एक अच्छी सोच आपको बहुत कुछ हाँसिल करवा सकती है, अगर सोच सकारात्मक हो। आज हम आपको बताने जा हैं कि कैसे Students को exams की तैयारी करनी चाहिए जिससे वो exams में top कर सकते हैं। ज़्यादातर देखा जाता है की जैसे ही exams नज़दीक आते हैं तो Students के दिल की धड़कन बढ़ जाती हैं और काफी घबराया रहता है जिससे पूरे साल की पड़ाई भी वो भूलने लगते है और Exam में उन्हें effect पड़ता है।
हर कोई विद्यार्थी Exam Me Top Kaise Kare सोचता रहता है. कितनी ही मेहनत की हो, nervous हो जाना आम बात है। जिसके लिए वह कड़ी से कड़ी मेहनत भी करता है, लेकिन आपको कैसे पढ़ना है क्या लिखना है कैसे तैयारी करनी है ये सब हो जाये तभी कोई भी विद्यार्थी Exam Me Top Kaise Kare नहीं सोच सकता है।
इसलिए हम आपको यहाँ कुछ Useful tips बताने जा रहे है जो आपको Exams में Topper बनने में helpful साबित होंगे। आइये जानते हैं How to Become topper in class tip in hindi..
Exam Me Top Kaise Kare | परीक्षा में पास करने के लिए बेहतरीन तरीके
Exam Me Top Kaise Kare ये सोचा मुश्किल तो है but impossible नही है, यदि आप अपना मन इधर-उधर ना लगाकर एकाग्रता से पड़ाई करते हो तो आप 100% सफल होते हैं। यहाँ हम आपको कुछ important tips बताने जा रहे है जिससे आप जान सकते है कि कैसे पढ़ाई करे जिससे exams में अच्छे marks पाए जाए।
समय सारणी (Time Table)
अगर आपने सोच लिया है कि मुझे Topper बनाना है तो सबसे पहले आपको अपना Time Table Set करना होगा, बहुत से Students अपनी study exams से एक week पहले start करते हैं जो की सबसे बुरा तरीका है इससे टॉपर तो दूर की बात आपको पास होने में भी बड़ी दिक्कत होगी। बहुत से students रात को बड़ी देर तक पढाई करते हैं या कोई 3 बजे सुबह उठकर पढ़ना शुरू कर देता है, इससे कोई फायदा नहीं जब तक आप अपना टाइम टेबल नहीं बनाते। जिस दिन से आपका semester या school day start होता है आप उसी दिन से decide कर ले की मुझे अच्छे marks लाने हैं और अपने college/school का topper बनाना है।
आपको starting day से ही पड़ाई start करनी है और अपने subjects के time table बना दे जैसे practical subjects रात के समय पढ़े और theoretical subjects शुबह. हर subjects को रोजाना पढ़े . जिससे आपका preparation continue बना रहे और आपको हर एक topic पे focus बना रहे. साथ ही अपने Man ko Shant रखे जिससे आपका दिमाग साफ और active रहे ओर आप जिस subject के बारे में पढ़ रहे है आसानी से समझ सके.
रोजाना कक्षा में जाये (Attend Class Daily)
60% आप topper करेंगे यदि आप रोजाना Class Attend कर रहे हैं, अगर हम घर से पढ़ सकते तो school में जाने की ज़रूरत ही क्या होती, class में Teacher जो कुछ पढ़ाता है वो हमारे समझ में जल्दी आता है क्योंकि हमारी ekagrata बनी रहती है और हम उस topic को कभी नहीं भूलते. अगर आप एक दिन Class Attend करते हो दूसरे दिन नहीं करते तो वो topic आपको टीचर दूसरे दिन नहीं पढ़ायेगा. teacher जो भी topic बताता है वो exams में 90% आता है. अगर आपको अपने class में top करना है तो रोज Class Attend करना ज़रूरी है.
परीक्षा के समय टेंशन में नहीं रहे
बहुत से friends पूरे साल study करते हैं but फिर भी top नहीं कर पाते उसका main reason है tension लेना। वो students पड़ाई तो पूरे साल करता हैं but Exams time tension लेते हैं, कैसा paper आएगा, वो आएगा या नहीं जो मैने पढ़ा है बेमतलब डर जाते हैं और Exam hall में बैठते ही सारा पढ़ा गायब हो जाता है। अगर आप पूरी मेहनत से पूरे साल पढ़ते है तो आपको डरने की ज़रूरत नहीं आपके द्वारा पढ़ा एक्साम में आएगा और आप उसे solve भी कर सकते हो। इसलिए दोस्तों ये बेहतर है की आप without tension exams दें।
एक समूह में चर्चा – Group Discussion
Exam Me Top Kaise Kare और टॉप करने के best tips है Group Discussion, Group Study करने से बहुत से difficult topics जिनमे आपको problems हो रही हो आसानी से friends के साथ motivate होके solve कर सकते हो. Group Discussion मे आप अपने friends की help कर सकते हो उनकी help भी ले सकते हो. Group में आप ये नहीं की books के बारे में discuss कर रहे हो आप स्टडी से relatives motivate बातें या quiz game खेल सकते हो. कोई भी difficult topic हो तो आप आपस में अपने words में अच्छे तरह से explain कर सकते हो. इससे आपका confidence level ज़्यादा बदता है. Group Discussion में ध्यान रहे ऐसे दोस्तो के साथ करे जो study के समय flirt या joke ना करते हों कुछ दोस्त मज़ाक ज़्यादा study कम करते हैं जिससे आपके बहुमूल्या समय खराब जाता है.
रात को ज्यादा देर तक नहीं पढ़े
बहुत से students देर रात तक पढ़ते हैं but वो पढ़ा हुआ कुछ भी उन्हे याद नहीं रहता है. Study करने का सबसे best तरीका सुबह 5 बजे से पढ़ना शुरू करो क्योंकि हमारा dimag उस वक़्त सॉफ रहता है हाँ अगर आप जल्दी शुबह में 2 या 3 बजे से पड़ना शुरू करते हो तो वो भी एक बुरा idea है. ज़्यादातर friends सोचते हैं सुबह उठकर ज़्यादा याद रहता है but जल्दी उठकर भी हमारे आँखो और dimag में शांति नहीं रहती हम तो उठ जाते हैं but हमारे body parts सोए हुए रहते हैं जिससे वो proper काम nahi करते हैं. अगर हमारी नींद पूरी नहीं रहेगी तो हम पूरे दिन सोया सोया महसूस करते हैं ओर पूरे दिन school या coaching में पढ़ा हुआ समझ नहीं आता. सो friends देर रात तक पड़ना avoid करे.
अनावश्यक वस्तु दूर रखें – Avoid Distractions
सबसे main point है आजकल के generation में Mobile phone हर किसे के पास है ओर friends हर वक़्त उसके touch में रहते हैं. अगर आप study कर रहे हैं तो इन distractions को दूर रखे जैसे मोबाइल, टेलीविजन, Music इससे आपका ध्यान भटकता है और आपको सही से समझ नहीं आता है. पढ़ते वक़्त इन अनावश्यक things को आप अपने से दूर ya silent mode पे रखिए ये ना हो आप पढ़ रहे है और आपके whatsapp, facebook के message आ रहे फिर आपका ध्यान उन messages जा रहा है और आप पड़ाई न्ही कर पा रहे.
सकारात्मक सोचे –Think Positive
हमेशा Positive सोचे अच्छा सोचे ओर हमेशा आगे बढ़ने की सोचे. Positive सोच हमेशा आपके अंदर एक energy बनाती है ओर negative सोच आपको आगे बढ़ने से रोकती है. अगर आपका पिछले साल ख़राब गया है उसे भूल कर इस साल पूरे man से पढ़ाई करे. बार बार वही सोच कर अपना mind disturb ना करे.
खुद को ज्यादा बुद्धिमान न दिखाए – Don’t Be Over Smart
कभी ये ना समझे की आपको सब कुछ आता है. ये thoughts आपके लिए नुकसान पैदा कर सकते है. अगर आपने tuition या couching की help से exams से पहले syllabus ख़तम कर लिया है तो इसका revision करते रहे ये सोच कर ना बैठे की अब आपके पास करने को कुछ नही रह गया. Over-smart आपको नुकसान पहुँचा सकती है. इसलिए syllabus ख़तम होने का फायदा उठाए ओर revision करते रहे.
Competition करे
आप दूसरो के साथ खुद से भी competition रखे. हर test या exam को clear करने के बाद ये सोचे की अगले टेस्ट मे इससे ज़्यादा नंबर ला सकते हैं या नही. हर बार miss हुई या ग़लत questions पर revision करे ओर खुद से promise करे की अगली बार इस बात का ध्यान रखना है. दूसरो के साथ कॉंपिटेशन मे आप सिर्फ़ उसे हराने या उससे ज़्यादा नंबर लाने की कोशिश करते हैं लेकिन अपनी mistakes analysis करना भूल जाते हैं ओर finals मे इन्ही mistakes की वजह से आपको मार खानी पड़ती है.
ऐसा नही है की आपको दूसरो से मतलब ही नही रखना. इस तरह तो आप जितना मिला उतने मे खुस रहने लगेंगे. दूसरो के रिज़ल्ट ओर नंबर आप खुद को motivate करने के लिए देखिए. ये देखिए की वो कितनी मेहनत या क्या extra करता है ओर खुद को motivate करके आप से हुई ग़लतियो को analysis करे ओर अगर उपर दिए टिप्स को follow करते रहे इससे पूरा फायदा आपको मिलेगा.
So friends ये हैं Exam Me Top Kaise Kare, हम ये suggest देंगे की बिना tension के अपने exams room में जाए और बेझिझक exams दे. ज़्यादातर friends first division करने की सोचते हैं तो वो second ही आ पाते हैं क्यूंकी तो first सोचते हैं सो सोच अच्छी सब कुछ हासिल किया जा सकता है . अगर आपको कुछ पूछना हो तो आप हमारे साथ Comment Box के ज़रिए पूछ सकते हैं. और भी अच्छी जानकारियों के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें।
और पढ़े:
17 Comments
Thanks, exam me top karne ke liye sahi se batane ke liye.
Thank you MOBASWER ALI
Bahut hi badhiya information. aise hi aur info dete rahiye
Bahut hi badhiya post. aise hi aur info dete rahiye..