बहुत से Students बार यही सर्च कर रहे है कि Exam ki Tyari Kaise Kare, पढाई कैसे करे की First आ जाये। हर कोई students पूरे साल अच्छे मेहनत से पड़ाई करता है लेकिन उसे भी Exam आते वक़्त डर सी लगी रहती है। Exam के समय ज्यादातर Students को stress होता है stress अगर ज़्यादा heavy हो जाता है तो हमारे पूरे साल भर के performance पर बहुत असर करता है। अगर आपके exams के कुछ महीने या दिन बचे हो तो आप अपने study पूरे focus से करे. क्योंकि अगर आपको exam मे top करना है तो आपको इस वक़्त सब कुछ ignore करके अपनी पढाई पर ही सारा focus करना होगा। इसलिए आज हम यह पर आपको कि Exam ki Tyari Kaise Kare (एग्जाम की तैयारी कैसे करें)।
परीक्षा की तैयारी कैसे करे
Best exam preparation के लिए आपको अपने इस कीमती समय को ध्यान मैं रखे और ज़्यादा से ज़्यादा अपने books को पड़े जिससे आपको किसी तरह से कोई problem ना हो. परीक्षा में पास होना है तो टाइम टेबल कैसे बनाएं कैसे उसको फॉलो करें जरूर पड़े
अपने टेस्ट और असाइनमेंट तैयार करें
सबसे best तरीका exam preparation का ये है की आपने जो भी tests और assignments दिए हैं उन्हे repeat करे। Exam के लिए आप रटना छोड़ दे। रटा हुआ आपको उसी वक़्त याद रहता है और exam में बैठते बैठते सब गायब हो जाता है। इससे ना सिर्फ़ आपको उस वक़्त फायदा मिलेगा ना ही लाइफ में कोई फायदा मिलेगा। तयारी करने का best idea है आप अपने पूरे year हुए tests को दोबारा solve करे उनको समझे, नही आ रा है तो आप अपने friends या teacher से पूछ कर अच्छे से समझे। टेस्ट के बाद आप assignments वाले questions को ध्यान से पड़े और अच्छे से समझे उन्हे दोबारा हल करे इससे आपकी practice बढ़ेगी और आपको बड़े आसानी से समझ आएगा। जो भी आपके problem होंगे वो clear हो जायेंगे।
पिछले 4 वर्षों के प्रश्न पत्रों को तैयार करें
Best यारी के लिए आप last 4 year के question papers को solve करे. पिछले सालो के question papers चाहे आपके एग्ज़ॅम exam ना आए लेकिन आपको अंदाज़ा आ जाएगा की किस type के questions आपके exam में आते हैं और कितने questions आते हैं कौन सा question कितने नंबर का होता। वैसे देखा जे तो अगर आप पिछले 4 सालो के papers को अच्छे से solve कर ले तो लगभग 60% उन्ही में से आता है. जो की आपको Top बनाए में आपकी help करेंगे.
समूह में पढ़े
Group study में पढ़ना एक अच्छा confidence देता है, Group study में पढ़ा topic आपको हर वक़्त याद रहता है. अगर आपको कोई topic नहीं आता हो तो आप अपने friends से उसे समझ सकते हैं अगर आपके friends को नहीं आता हो तो आप उनकी help करके अपने knowledge को ज़्यादा बढ़ा सकते है. Group study में आप study से related बातें भी करते हैं जिससे आपको काफ़ी अच्छा moment मिलता है। ध्यान रहे आप उस Group में study कर रहे जहा Study कम इधर-उधर की बाते ज़्यादा हो रही हो. इसलिए दोस्तों अपने इस कीमती समय को जानिए अच्छे से अपनी exam preparation करे।
फ्लो चार्ट का उपयोग करें
आजकल Diagram या Flow chart से हर कोई अच्छे से समझता है, से पता चला है कि किसी भी इंसान को पढ़ा हुआ ज्यादा देर तक याद नही रहता बल्कि देखा हुआ बहुत देर तक याद रखा जा सकता है। So अगर आप अपने पढ़े हुए को revision एक फ्लो चार्ट use करके कर रहे हो तो इससे बढ़िया तरीका और कोई नही। आप फ्लो चार्ट बनाए जहा से आपको समझ नहीं आ रा आप देख सकते हैं कहा पर fault है। ये idea आपके learning को बड़ा easy बनाता है. और आपको बड़ी आसानी से अपने topic का पता लगता है।
अपना एटीट्यूड बदले
अगर आपको कुछ पाना है तो सबसे पहले आप अपना attitude change करे। अगर आप सोच सब कुछ हो जायेगा कल से पड़ेंगे कल फिर वही कल से पड़ेंगे तो ना ही आप किसी दिन से start कर पाएँगे ना ही आप अच्छे से tyaari कर पाएँगे। आपको study करने के लिए positive attitude रखना पड़ेगा अपने पूरे मेहनत से study पर focus करना पड़ेगा जिससे आप अच्छे से preparation कर सकते हैं।
परीक्षा की योजना सही करें
Exam के preparation के लिए आपको planning बहुत ज़रूरी है। Mostly हमारे साथ ऐसा होता है की हम बहुत से important topic को भूल जाते हैं और लास्ट टाइम जब exam hall में पहुँचने वाले होते है तो उसे पढ़ना भूल जाते है। इससे हमारा confidence हल्का हो जाता है, इसलिए friends अगर आप एक planning से starting से step by step अपनी study कर र्हे हो तो आप किसी भी topic को पड़ना नहीं भूल सकते. अगर आपको कोई ऐसा topic हो जिसे पढ़ने के लिए आपको time ना मिले तो आप अपने mind में stress ना ले और बिंदास होकर exam दे।
तनाव नहीं लें
Exams के time पर tension ना ले, ये ना सोचे की कैसे पढू. ये सब आराम से एक एक टॉपिक को अच्छे से पढ़े और समझे अगर आप tension लेंगे तो ना ही आपको कुछ आएगा और जो आपने पढ़ा हो उसे भी भूल जाओगे। अगर आपका mind में stress हो रा हो तो आप यहाँ इसे पढ़ सकते हैं मन को काबू कैसे करे।
स्वस्थ भोजन लें
ज़्यादातर students पूरे year study नहीं करते और exam के time उन्हे खाने का भी time नहीं लगता है इसलिए दोस्तों ये एक बुरा तरीका है, आप exams के time junk food से दूर रहे, वैसे Junk Food लेना कभी भी नहीं चाहिए But आजकल के generation की choice यही ज़्यादा है so आप इसे बंद कर दे specially exams time. Exams के टाइम आप कुछ ऐसा खाए जिससे आपके mind को energy और आप dimag सॉफ रहे जैसे आप Apple, नट्स, Nuts, Seeds या Blueberries खा सकते है, दूध आप शुबह शाम ले इससे mind काफी तेज होता है.
ये best तरीके जिससे आप Exam ki Tyari Kaise Kare kam samay me ये प्रश्न नहीं करेंगे। आपको कुछ पूछना हो तो आप निचे Comment Box के जरिये पूछ सकते है. इस बेस्ट Suggestions को अपने दोस्तों को भी शेयर करे.