ज्यादा जल्दी याद करने के बेहतरीन तरीके – Jaldi Yaad Karne Ke 10 Tips

परीक्षा मे सफलता पाने के लिए विद्यार्थी कई तरीके अपनाते है, अगर आप अपने विषयो को बहुत ज़्यादा पढ़ रहे हो लेकिन फिर भी आप उसे बड़े देर तक याद नही कर पा रहे तो आज हम आपको यहा जल्दी याद करने के बेहतरीन तरीके बताने जा रहे है, जिनसे आप ज़्यादा जल्दी याद कर सकते हैं।

ज़्यादा जल्दी याद करने का मतलब है की आपका दिमाग़ मे पढ़ा हुआ जल्दी नही जाता है तो इसके लिए आपको अपने दिमाग़ को सॉफ और मजबूत बनाने की ज़रूरत है। इसके लिए आज हम याद को मजबूत कैसे करे जिससे आप जल्दी से जल्दी पढ़कर समझ सकते है। आइये जानते हैं Jaldi Yaad Karne Ke Tips in Hindi.

जल्दी याद करने के बेहतरीन तरीके

Jyada Jaldi Yaad Karne ke Tips

दोस्तो कई बार कुछ कार्य बहुत कठिन होते है क्यूकी वो अपरिभाषित होते है जिसकी वजह से वो उबाऊ हो जाता है. आप किसी भी विषय के बारे मे कितना ज़्यादा फोकस हो।

ये आपका अटेंशन बतता है. अटेंशन के साथ साथ कॉंफिडेंट का भी होना ज़रूरी है. अगर आप को याद है मगर आप कॉंफिडेंट नही हो तो उसका भी कोई फ़ायदा नही है। इसलिए आज हम आपको ऐसे स्टडी टिप्स बताने जा रहे है जिससे आपको पढ़ा हुआ जल्दी याद होगा और आप परीक्षा में टॉप कर जायेंगे।

मन को शांत करके पढ़े

सबसे पहली और महत्वपूर्ण बात यह है की आप लंबे समय तक पढ़ाई करने की वजे थोड़े वक़्त तक पढ़े. क्यूंकी ज़्यादा लंबे समय तक पढ़ने से कोई फयडा नही है जब तक आप पढ़े हुए को समझ नही पा रहे है उसका मन नही कर पा रहे है. इसलिए आप अपने पढ़ाई करने के तरीके को थोड़े-थोड़े टाइम मे बदले।

हमारा दिमाग़ कुच्छ समय तक अच्छा काम करता है और बाद मे आप जो भी पढ़ेंगे वो आपके दिमाग़ मे नही जाएगा। आप तो अपने तरफ से पढ़ लेंगे लेकिन आपका दिमाग़ उसे नही पढ़ पाएगा। इसलिए आप अपने पढ़ाई करने के तजुर्बे को तोड़ा तोड़ा समय देकर पढ़ाई करे।

अपने पढाई को आनंददायक बनाये

अगर आप चाहते है की आप अपने पढ़े हुए को जल्दी समझ सके तो इसके लिए अपने पढ़ने के तजुर्बे को आसान बनाए, ना की कॉम्प्लेकटेड। बहुत से विधहर्ती बस ये सोचते है की मुझे ये टॉपिक याद करना है तो करना है चाहे समझ कुच्छ नही आए। इससे चाहे वा टॉपिक आपको उस समय याद हो जाएगा लेकिन कुछ समय बाद आप इसे भूल जाएगे. इससे आपको यह टॉपिक परीक्षा मे भी याद नही रहेगा और साथ ही साथ आपका यह कीमती समय भी खराब हो जाएगा।

दिमागी खेल खेले

जितना फायदा हमे शारीरिक खेल करने से होता है उसी तरह दिमाग़ को सॉफ और तेज करने के लिए दिमागी खेल खेलना बहुत ज़रूरी है. इससे हमारा दिमाग़ बहुत तेज़ी से काम करता है और किसी भी प्रश्न का उत्तर हमारे दिमाग़ मे जल्दी आता है। दिमागी खेल के लिए आप शतरंज, पहेलि, इत्यादि खेल सकते है. दिमाग़ को तेज करने के लिए आप दूध और बॉर्नविटा भी ले सकते है।

क्लासिक गाने सुने 

कुछ अध्ययनों से पता चला है की क्लासिकल म्यूजिक हमारे दिमाग़ की एकाग्रता को बढ़ाने के काम आता है जिससे हमारे दिमाग़ शांति के साथ साथ तेज होता है। अगर आप पढ़ाई कने के थोड़ी देर बाद गाने सुने और फिर अपने टॉपिक को पढ़े तो इससे आपको बहुत फायदा होगा और आपका दिमाग़ जल्दी से जल्दी याद करने मे सहयता करेगा।

शांत जगह पर पढ़ाई करे

अगर आप चाहते है की जिस विषय को आप पढ़ रहे है वा आपको जल्दी से जल्दी याद हो और आप अपने स्कूल मे टॉप करे, तो इसके लिए एक बेहतरीन तरीका अपने पढ़ाई आप शांत जगह पर करे। इससे ये फायदा है की जो भी आप पढ़ेंगे आपके दिमाग़ मे जल्दी से जल्दी जाएगा. बाहरी डिस्ट्रक्शन से आपका मन इधर उधर जाता रहता है. जिससे हमारे पढ़ाई करने मे बहुत तकलीफ़ होती है।

आत्मविश्वास रखे

कभी भी अपने आत्मविश्वास को कम नही करे जितना भी हो उसे बढ़कर रखे. अगर आप सोचते है की ये मुझसे नही हो पा रहा है, अगर ये होगा तो क्या होगा. इन दूरियो से बचे। अगर आप कुछ करना चाहते है तो अपने दिमाग़ से सबसे पहले नकारात्मक सोच को डोर करे जिससे आपके पढ़ाई मे कोई परेशानी नही हो पाए. और आप जो भी पढ़े वा आपको जल्दी और आसानी से याद हो जाए।

आरेख या फ़्लोचार्ट का उपयोग करें

अधहयन से पता चला है की डिग्राम के ज़रिए हमारा दिमाग़ जल्दी पढ़े हुए को पकड़ता है. अगर हम किसी टॉपिक को पढ़े तो यह हमे ज़्यादा दीनो तक याद नही रहता बल्कि जिसे हम देखते है उसे हम लंबे समय तक याद रख सकते है।

इससे दूसरा फयदा है की आप बोरिंग भी माजसूस नही करेंगे और जल्दी ही अपने टॉपिक को याद कर सकते है. इसके अलावा आप अपने पढ़े हुए को एक बार बिना कॉपी किए बोल बोल कर लिखे इससे आपको पूरा टॉपिक अपने परीक्षाओ मे याद रहेगा।

अच्छी नींद सोये

हमारे शरीर के हर भाग को आराम की ज़रूरत होती है. ना सिर्फ़ आँख, हाथ, पैर बल्कि हमारे दिमाग़ को भी आराम की ज़रूरत होती है. वह आराम तभी हमारे दिमाग़ को मिल सकता है जब हम गहरी नींद सोए।

आज के समय मे सोशियल नेत्ओोरकड्स के कारण बहुत से विधयाती सही समय पर और अच्छी नींद नही सोते जिससे इसका फ़र्क़ उनके पढ़ाई पर जाता है।

और जब वी अपने पढ़ाई के लिए बैठते है तो उन्हे नींद आना या स्त्री मजसूस होता है इसका प्रमुख कारण है उनका सही समय पर अच्छी तरह नही सोना. इसलिए दोस्तो पढ़ने के लिए आपको नींद का विशेष ध्यान रखना पड़ेगा।

लगातार ब्रेक में पानी पिए

हमारे शरीर को पानी की बहुत ज़रूरत होती है. इसलिए हमे इसे हयद्राते रखने के लिए ब्रेक मे पानी ज़रूर पीना चाहिए. पानी से हमारे शरीर को नई उर्जा मिलती है और हमारा दिल और दिमाग़ सही से काम करता है. इसके अलावा अगर आप नींबू पानी पिए तो और बेहतर है।

आशा है की ये आइये जानते हैं Jaldi Yaad Karne Ke Tips आपके बहुत काम आएगे. इससे अलावा अगर आपको कोई परेशानी हो या कुच्छ और पूछना हो तो बेझिझक आप कमेंट बॉक्स के ज़रिए हमे प्रश्न कर सकते है।

और पढ़े:

  1. परीक्षा के समय पढाई कैसे करे
  2. परीक्षा में टॉप करने के जबरदस्त तरीके
  3. पढ़ने में मन नही लगे तो क्या करें
  4. परीक्षा की तैयारी कैसे करे
मेरा नाम कुलदीप पंवार है में चंडीगढ़ का रहने वाला हूँ। achisoch पर आपको Self improvement, motivational, Study tips के अलावा Health, Beauty, relationship की भी जानकारी देने की कोशिश करता हूँ।। किसी भी टिप्स या नुस्खे को आजमाने से पहले आप अपने डॉक्टर से जरूर जानकारी लें। मेरा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है।

73 COMMENTS

  1. Mujhe ek dikkat he .me achhi tarah se parne ki koshis karta hu par jab bhi ye niyam apnata hu to ek se do bar ye niymo se parne ke bad kuchh dusra kam aane par sab bhul jata hu our me lagabhag is movent me mera man aata hi nahi . Me chahta hun ki hamesa mujhe jab tak apna manjil hasil nhi kar pata hun tab tak mere man lagatar rule par ate rahe..plese give ans

  2. बहुत-बहुत धन्यवाद सर, हमें यह समझाने के लिए कि जल्दी याद कैसे करें क्योंकि मेरी परीक्षाएं आ रही हैं और मैं तेजी से याद रखने के तरीके पर आपके सभी सुझावों का पालन करेंगे। और हमें परीक्षा में +95% अंक मिलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here