Soup Peene ke Fayde: सूप चाहे vegetarian हो या Non-vegetarian उसके हमारे स्वस्थ्य और सेहत के लिए बहुत फायदे हैं। सूप जहाँ एक तरह हमारे शरीर को हृष्ट-पुष्ट बनाने में मदद करता है वही हमारे भूख न लगने की समस्या को भी दूर करता है। सूप पीने से हमारे शरीर को बहुत सारे पौष्टिक तत्व मिलते हैं। बहुत से लोग जब अपने आपको कमजोर या बीमार समझते हैं तभी सूप पिया करते हैं लेकिन अगर आप नियमित रूप से सूप पीना शुरू कर दें तो इसके बहुत सारे स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं, जिनके बारे में हम आज आपको इस यहाँ बताने जा रहे हैं।
अगर आप मांसाहारी नहीं हैं फिर भी आप vegetarian soup जरूर पियें क्यूंकि जितनी ताकत हमारे सब्जियों से बने सूप में ताकत और पौष्टिक तत्व होते हैं उतने कहीं नहीं। तो आइये दोस्तों जानिए सूप पीने के बेहतरीन फायदे – Soup Peene ke Fayde in Hindi। सर्दियों में शरीर को गर्मी लाने के लिए बहुत सारे लोग सूप पिया करते हैं। शायद बहुत कम लोगों को पता होगा की यह शारीरिक कमजोरी दूर करने के साथ-साथ वजन को कम करने और शरीर को हाइड्रेशन करने में भी मदद करता है। इससे एक तरह जहाँ भूख लगती है वही स्वाद भी बढ़ता है।

सूप पीने के फायदे – Soup Benefits in Hindi
शरीर को नयी ऊर्जा दे
सूप पीने से शरीर में एक नयी ऊर्जा आती है। अगर आप अपने शरीर को नर्वस महसूस कर रहे हैं और आलस्य और थकान से परेशान हैं तो कटोरा सूप पियें यह आपके शरीर में एक नयी जान दे देगा। इससे हड्डियों और मांसपेशियों को पहले से ज्यादा ताकत का अनुभव होता है।
विटामिन से भरपूर
शरीर में अगर विटामिन की कमी है तो आप सूप पीना शुरू कर दें क्यूंकि वेजेटेरियन सूप में विटामिन A, C, E और विटामिन बी 6 उच्च मात्रा में पाया जाता है। सब्जियों के सूप में आप गाजर, ब्रॉक्ली, पालक या टमाटर का सूप पी सकते हैं।
भरपूर एंटीऑक्सीडेंट्स
सबसे ज्यादा एन्टीऑक्सडेंट सब्जियों के सूप से हमारे शरीर को मिलता है। सब्जियां हमारे शरीर को ताकतवर बनाने में बहुत मदद करते हैं। इन हरे रंग की सब्जियों में विभिन्न प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो शरीर को उन फ्री रेडिकल्स से बचते हैं जो शरीर के ऊतकों को ख़राब करते हैं।
भूख बढ़ाये
बहुत से लोगों को भूख न लगने की समस्या रहती है, इस समस्या का सही निदान है कि आप बाहर की दवाइयां न खाकर सब्जियों का जूस पियें। नियमित रूप से सूप पीने से कुछ ही दिनों में आपकी ये समस्या का समाधान आसानी से हो जायेगा।
शरीर को हाइड्रेट रखे
जब भी शरीर किसी बीमारी या समस्या से परेशानी में रहता है तो शरीर को हाइड्रेट की जरूरत होती है जिससे शरीर में पानी की कमी और पौष्टिक तत्वों की कमी नहीं हो। इसलिए आप नियमित रूप से सूप का सेवन करें। इससे आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होगी और शरीर हायड्रेट रहेगा।
वजन को कम करे
कम कैलोरी में अधिक पौष्टिक तत्व पाने के लिए आप रोजाना सूप का सेवन करें। सूप में फाइबर जैसे उच्च पोषक तत्व होते हैं जिनमे कैलोरी बहुत कम मात्रा में पाई जाती है जिससे पेट जल्दी भर जाता है और भूख भी नहीं लगती है।
सूप कमजोरी दूर करे
शरीर कमजोर हो रहा है या दुबले पतले से महसूस करते हैं तो सूप पीना शुरू कर दें। यह उच्च कार्बोहाइड्रेट और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो शरीर की मांसपेशियों और हड्डियों को नयी ऊर्जा देता है शरीर ताकतवर और हृष्ट-पुष्ट महसूस होता है।
सर्दी जुकाम दूर करे
अकसर सारे लोग सर्दियों में सूप का ज्यादा आनंद लेते हैं। सर्दियों में सर्दी जुकाम से बचने के लिए गरमागरम सूप स्वस्थ्य और गले दर्द की समस्या से राहत दिलाता है। अगर आप काली मिर्च और अदरक मिले हुए सूप पीते हैं तो और भी मजेदार रहता है।
सूप पाचन को सही करे
आपको कोई भी बीमारी हो तो सूप पीनें को इसलिए कहा जाता है कि यह जल्दी से पच जाता है। साथ ही बीमारी के बाद सुस्त पड़ा पाचन तंत्र भी ठीक कर देता है। इसके पीनें से कोई साइड इफेक्ट नही होते है।
सूप पीने से मसल्स पतला करें
बीमारी से ग्रसित होने पर शरीर कमजोर होने के कारण म्यूकस मोटा हो जाता है जिससे वैक्टीरया और विरस का खतरा बहुत बढ़ जाता है। इसलिए इस समस्या से निजात पाने के लिए सूप बहुत ही असरदार होता है।