नाक से काले दाग-धब्बे कील-मुंहासे हटाने के घरेलू उपाय: चेहरे की सुंदरता में हर किसी अंग का अलग-अलग तरह से भूमिका है चाहे आँख, कान, मुँह या नाक हो। हमारे निजी जिंदगी में कई परेशानियां आती रहती हैं जिनसे हम हमेशा परेशान रहते हैं। जवानी की बढ़ते कदम में चेहरे पर Pimples, फोड़ा-फुंसी, कील-मुहांसे होना आम बात है।अधिकतर climate के बदलाव, खान-पान, रहन-सहन या अलग-अलग तरह की creams का इस्तेमाल करके हमारे चेहरे पर कील-मुहांसे हो जाते है। किसी के पुरे चेहरे पर होते हैं लेकिन किसी के केवल नाक पर काले धब्बे हो जाते हैं जिससे उनकी सुंदरता पर कलंक सा लग जाता है।लेकिन अगर आप घरेलू नुस्खे अपनाएं तो इन्हे भीतर से ही मिटाया जा सकता है। इसलिए आइये जानते हैं जानिए कैसे नाक के कील-मुहांसे या दाग-धब्बे हटाएँ, नाक से काले दाग-धब्बे कील-मुंहासे हटाने के आसान उपाय और घरेलू नुस्खे।
यहाँ पढ़े :
- चेहरे से कील मुंहासे हटाने के उपाय
- चेहरे से झाइयां हटाने के उपाय
- चेहरा साफ करने के उपाय
- चेहरे के दाग धब्बे हटाने के घरेलू उपाय
- रंग गोरा करने के घरेलू उपाय
नाक के कील-मुंहासे हटाने के उपाय और घरेलू नुस्खे
Blackheads और मुँहासे से दूर रहने के लिए, आपको अपनी त्वचा पर ज्यादा ध्यान रखना चाहिए। अपनी त्वचा को दिन में दो बार शुद्ध करें और उस से अधिक न हो। ज्यादातर घरेलू उपायों का उपयोग करने की कोशिश करें इससे त्वचा oily होने से बचती है, और इन दाग-मुँहासे से बचा जा सकता है।
तनाव या घबराहट लेने से ये कम नहीं बल्कि ज्यादा होते हैं। नाक से मुहांसो को हटाना आसान बात नहीं है। खासकर जब ये मोती और पुराने हो जाते हैं और उस समय चिमटी से इन्हें निकलना अच्छा नहीं होगा। इसलिए आपकी त्वचा को ऐसे तरीके से इलाज करना होता है जिससे ये जड़ से मिट जाएँ। नाक के दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए ये हैं घरेलू उपाय।
काले दाग-धब्बे
गर्म पानी के भाप से छिद्रों की उपस्थिति को कम करने में मदद करेगा और मुहांसे जल्द ही हटने शुरू हो जायेंगे। एक बर्तन में साफ़ पानी लें और उसे गर्म करने के लिए रख दें। अब इसे बहार निकालें और एक तौलिये को सिर पर रखकर गर्म पानी के भाप में अपने चेहरे को ले जाएँ। सावधानी से करें ये नहीं की आप अपने चेहरे को नुकसान पहुंचा दें। 10 मिनट के लिए भाप में ले जाते रहें। जितना आप सह सकते हैं उतनी देर तक रख सकते हैं। हफ्ते में दो बार इस प्रक्रिया को आजमाएं।
अंडे की मदद से
एक कटोरे लें उसमे अंडे को फोड़कर डालें। इसमें 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं और अच्छी तरह से गल बनायें। अब इसे अपने मुहांसो पर लगाएं। लगभग 15 मिनट लगाने के बाद आप इसे गर्म पानी से साफ़ करें और नाक को अच्छी तरह से सूखा दें। यह घरेलु उपाय काफी असरदार है आपको कच्चे अंडे की बदबू सहन करनी पड़ेगी। यह मिश्रण त्वचा से अतिरिक्त तेल निकलने में मदद करता है और मुहांसे जल्दी सही होने लगते हैं।
नाक के पिम्पल्स छुटकारा पाने के बेकिंग सोडा
मुहांसो को मिटने के लिए बैंकिंग सोडा बहुत असरदार होता है। यह मृत कोशिकाओं को निकलता है। यह आपकी त्वचा पर परिसंचरण को पुनर्जीवित करता है। इसके लिए आप एक कटोरे में बेकिंग सोडा के दो चम्मच और उसमे साफ़ पानी मिलकर गाड़ा पेस्ट बनायें। अब इस मिश्रण को अपनी नाक पर लगाएं। जब यह सुख जाये तो गरम पानी से साफ़ करें। अच्छा परिवर्तन देखने के लिए सप्ताह में एक दिन इस उपाय को दोहराएं।
चीनी और जैतून का तेल
चीनी और जोजोबा तेल का मिश्रण काफी असरदार होता है। अगर आपके पास जोजोबा तेल नहीं है तो आप जैतून का तेल या बादाम का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एक कांच के गिलास में 1 कप चीनी और 4 चम्मच जोजोबा तेल मिलाएं और अच्छी तरह से घोल तैयार करें। ab इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। 4 से 5 मिनट लगाने के बाद गर्म पानी से धो लें। त्वचा को सूखने या परेशान होने से बचाने के लिए सप्ताह में ४ दिन इसका इस्तेमाल करें।
नाक से कील मुंहासे हटाने के लिए दलिया
एक बर्तन में दलिया के दो बड़े चम्मच, दही के तीन बड़े चम्मच और आधा नीबूं का रास को अच्छी तरह से मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपनी नाक पर लगाएं। कुछ मिनट सूखने के बाद गर्म पानी से साफ़ करें।
इसके अलावा आप थोड़ा सा दलीय और उसमे ३ चम्मच टमाटर का रस और थोड़ी सी शहद को मिलकर अपने नाक पर लागु करें। कुछ देर रखने के बाद गर्म पानी से धो लें। सप्ताह में एक बार ऐसा करें।
ग्रीन टी नाक से पिम्पल्स हटाने का तरीका
1/3 कप गर्म पानी में 1 ग्रीन टी बैग और 3 चम्मच चीनी को मिलाये और गर्म करें। अब इसे ठंडा होने रख दें। आप अपनी त्वचा को साफ़ करने के लिए इसमें आधा नीबूं का रस मिला सकते हैं। अब इस पेस्ट को कपास के जरिये मुहांसों पर लगाएं। सुख जाने के बाद गर्म पानी से धो लें। सप्ताह में दो बार ऐसा करने से जल्द ही आपके मुहांसे दूर हों लगेंगे।
चेहरे को साफ़ रखें
चेहरे को साफ़ करने के लिए आप दिन में चार से पांच बार चेहरे को साफ़ करें। अलग-अलग साबुन का इस्तेमाल नहीं करें न ही किसी दूसरे का तौलिया इस्तेमाल करें। भांति-भांति के क्रीम्स चेहरे पर नहीं लगाएं। इन क्रीम्स में रसायन की मात्रा काफी अधिक होती है जिसकी मदद से ये मुहांसे धब्बे ज्यादा बढ़ते हैं।
Makeup करने के जब आपकी पार्टी खत्म हो जाती है तो चेहरे को अच्छी तरह गर्म पानी से धो लें। बहार की कोई भी गन्दगी चेहरे पर नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा पानी पियें इससे त्वचा हाइड्रेट रहती है।
ये हैं बेहतरीन उपाय जिनकी मदद से आप अपने नाक के मुहांसे, दाग-धब्बे आसानी से मिटा सकते हैं। अगर आपके चेहरे पर Pimples या कील-मुहांसे हो रहे हैं तो आप चेहरे को साफ़ रखें। कुछ भी परेशानी हो तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं।
Send
Mere muh par bahut pimples hai aor kale dag bhi
Hlo sir mu pe kale dag aur khadde pad Gaye he help kijiye sir
Mere face par blackheads hote hai par fir wo yellow colour ke hoja te hai esa kyu ho raha hai?