आज हम आपके प्यारे के लिए Love SMS in Hindi में। प्यार दो दिलों का मेल है जो कि आसानी से हो जाता है लेकिन आसानी से खत्म नहीं होता है। प्यार को दो शब्दों में बयां नहीं कर सकते न ही इसका कोई परिभाषा है। यह शब्दविहीन (wordless) है। इसे सिर्फ महसूस किया जाता है। यह एक खूबसूरत अहसास है जो दो लोगों को गहराई से आपस में जोड़ता है।
उनका गुस्सा और मेरा प्यार,
एक जैसा है,
क्योंकि ना तोह उनका गुस्सा,
कम होता है,
और ना मेरा प्यार।
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे
ये प्यार आपके लिए ना कल कम था ना आज है,
आप दिल से तो उसे समझो और पहचानो,
क्योंकि ये बंदा आपका सबसे बड़ा दिलदार है!!
अपनी ज़िन्दगी से कुछ पल दे दे मुझे
आज न सही तू अपना कल दे दे मुझे
ख़ुशी दे या न दे मर्ज़ी तेरी
अपना दुःख और दर्द तू चल देदे मुझे

प्यार दिल की एक आवसज है जिसे दिल की धड़कन से महसूस किया जा सकता है। प्यार में इंसान सब कुछ कर सकता है जिनमे प्यार के लिए हर कोई सारी दौलत, सोहरत, खुशिया, ऐशोआराम ठुकरा सकता है। यह एक सुन्दर पल है जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है। प्यार में इंसान एक दूसरे के लिए जीता है और एक दूसरे के लिए मर भी सकता है।
यहाँ पढ़े: सच्चे प्यार के बारे में अनमोल विचार
Love Shayari in Hindi | लव शायरी हिंदी
दोस्तों उसने मोहब्बत, मोहब्बत से ज़्यादा की थी,
हमने मोहब्बत उस से भी ज़्यादा की थी,
वो किसे कहेंगे मोहब्बत की इन्तहा,
हमने शुरुआत ही इन्तहा से ज़्यादा की थी
हमारा दिल दुनिया का सबसे बड़ा धोखेबाज है
रहने के हज़ारों बहाने बनाता है
उन लोगों के संपर्क में जिन्हें हम प्यार करते हैं।
हमे तो अब भी वह गुज़रा ज़माना
याद आता है तुम्हे भी क्या
कभी कोई दीवाना याद आता है
हवाएं तेज़ थी बारिश भी थी
तूफ़ान भी था लेकिन तेरा ऐसे
में भी वडा निभाना याद आता है.
हमसे दूर रहकर कितना हमे साताओगे
जितना दूर जाओगे उतना याद आओगे
दूर रहन हमारी मज़बूरी है देखते हैं
तुम हमें कब तक सताओगे
मत मुस्कुराओ इतना के फूलों को खबर लग जाये,
की करे वह तुम्हारी तारीफ तुम्हे नज़र लग जाये।
बनके हसी आज तेरे होठों को छू जाना चाहता हु,
खवाब बनके तेरे ख्यालों में आना चाहता हु,
बनके तेरे बदन की खुशबू आउ मैं तेरे क़रीब,
तेरी साँसों से होते हुए तेरे जिस्म में सामना चाहता हु।
वो दर्द ही क्या जो आँखों से बह जाये,
वो ख़ुशी ही क्या जो होठों पे रह जाये,
कभी तो समझो ख़ामोशी हमारी,
वो बात ही क्या जो आसानी से अलफ़ाज़ बन जाये।
तेरे बिना हम जीना भूल जाते हैं,
ज़ख्मों को सीना भूल जाते हैं,
तू ज़िन्दगी मैं सबसे अज़ीज़ है हमें,
तुझसे हर बार यह कहना भूल जाते हैं।
हम एक साथ नहीं हो सकते,
लेकिन हम कभी अलग नहीं होंगे,
मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि जीवन हमें मिलता है या नहीं ,
तुम हमेशा मेरे दिल में रहोगे।








