महाकाल फोटो शायरी डाउनलोड – Mahakal Shayari Photo

क्या आप भी देवो के देव महाकाल (शिवा) के भकत है और महाकाल फोटो शायरी डाउनलोड ढूढ़ रहे है। तो चाहिए आज हम आपको कुछ बहुत ही सूंदर महाकाल फोटो देने जा रहे है जिनको आप अपने व्हाट्सप्प स्टेटस या फेसबुक स्टेटस में डाल सकते है।

मोहोब्बत का तो पता नही पर,दिल लगी
सिर्फ महाँकाल से है.जय श्री महाँकाल

ख़ाक मज़ा है जीने में जब तक महाकाल न बसें अपने सीने में जय बाबा महाँकाल

पहचान बताना हमारी आदत नही लोग चेहरा देख के ही बोल देते है ये तो महाकाल के भक्त है जय श्री महाकाल

चल रहा हूं धूप में तो महाकाल तेरी छाया है! शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है!

पहन कर फकीरी चोला अन्जाने राश्तों पर जा रही हुं, जो पुछता है मेरी मंजिल मै महादेव बता रही हुं, हर हर महादेव

Mahakal Shayari

शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं,
आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं,
रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने,
जब देखा उसने महाकाल के दीवाने आए हैं,
जय महाकाल

Mahakal Ki Shayari Photo

जब भी मैँ अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ
तब मेरे महाकाल की अवाज आती है, रूक मैँ आता हूँ
जय महाकाल

किसी ने मुझसे कहा
इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते है
जय महाकाल

Mahakal Ki Shayari Photo

हम महाकाल के भक्त हैं सीना तान के घूमते हैं,
ये महाकाल की दुनिया हैं जहाँ वीर श्रीराम के
पलते हैं। जय महाकाल।

शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं
आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं
रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने,जब
देखा उसने महाकाल के दीवाने आए हैं.

महाकाल नाम की चाबी ऐसी जो हर ताले को खोले,
काम बनेंगें उसके सारे जो, “जय श्री महाकाल“

तेरे साये में जो जीता है , वही अमृत की एक बूँद पीता है
जिसने छोड़ा अपना सब उज्जैन वाले पर, वही जिन्दगी
को शान से जीता है ।। जय श्री महाकाल.

महाकाल हो जब इस दुनिया से मेरी विदाई
तो इतनी मोहलत मेरी सांसो को देना एकबार
और महाकाल कह लेने देना महाकाल.

Mahakal Shayari

आँधी तूफन से वो डरते है,
जिनके मन में प्राण बसते है।
वो मौत देखकर भी हँसते है,
जिनके मन में महाकाल बसते है।

हर हर महादेव
भूतकाल को अभी भूल मत,
वर्तमान अभी बाकी है।
ये तो महाकाल की एक लहर है,
तूफान आना अभी बाकी है।
जय महाकाल

Mahakal Status Shayari

Mahakal Shayari Photo

महाकाल आपसे छुप जाए मेरी तकलीफ, ऐसी कोई
बात नही,तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी, वरना मेरी
कोई औकात नही. जय श्री महाँकाल.

पहचान बताना हमारी आदत नही
लोग चेहरा देख के ही बोल देते है
ये तो महाकाल के भक्त है
जय श्री महाकाल

मेरा विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है महाकाल ये नाम ही काफी है जय श्री महाँकाल.

आपको हमारी ये पोस्ट महाकाल फोटो शायरी डाउनलोड कैसे लगी जरूर बताये। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के आठ जरूर साँझा करे।

मेरा नाम कुलदीप पंवार है में चंडीगढ़ का रहने वाला हूँ। achisoch पर आपको Self improvement, motivational, Study tips के अलावा Health, Beauty, relationship की भी जानकारी देने की कोशिश करता हूँ।। किसी भी टिप्स या नुस्खे को आजमाने से पहले आप अपने डॉक्टर से जरूर जानकारी लें। मेरा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here