आज मै आपको बताऊंगा Google Adsense के बारे मै, आप तो जानते है या देखा ही होगा की जब भी आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं या कोई वेबसाइट या यूट्यूब के वीडियोस देखते है तो आपके सामने कभी कभी कोइ तरह के Advertisement आते है । ऐसे विज्ञापन आपको वेबसाइट, यूट्यूब से लेकर आपके पसंदीदा प्रोग्राम, डिजिटल न्यूज़पेपर पर भी दिखाए जाते हैं।
Google AdSense एक बिशाल एडवरटाइजिंग प्लेटफ़ॉर्म है जहा ज्यादातर व्यवसाय अपने प्रोडक्ट्स और सेवाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पौछा पाए इसके लिए इसका इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग यह नहीं जानते हैं कि इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर करके भी पैसे कमा सकते है।
Google Adsense क्या है ?
ऐडसेंस (AdSense) Google का ही एक प्रोडक्ट है ( जैसे Gmail ) जो पूरी तरह गूगल द्वारा ही संचालित एक विज्ञापन सेवा केंद्र है। ये सेबा बिसेसतोर से वेबसाइट्स और यूट्यूब प्रकाशकों के लिए लाया गया है, इस सेबा का इस्तेमाल आप अपने वेबसाइट पेज और यूट्यूब के वीडियो पर कर सकते है और इसके माद्यम से महीने का अच्छा पैसा भी कमा सकते है।
Google AdSense का ये सेबा बिल्कुल मुफ्त है जिसके लिए आपको कोई भी पैसा देना नहीं परता है बस आपको एक AdSense अकाउंट बनाना परता है अपने Gmail ID से जो बहुत ही आसान है। ये बिज्ञापन गूगल और वेबसाइट मालिकों द्वारा नियंत्रित किया जाता है जिससे आप अपने वेबसाइट पर बिग्यापनो को अपने हिसाब से अपने दर्शको को दिखा सकते है।
Google AdSense कैसे काम करता है?
अभी तक Google Adsense दो तरीको से काम करता है जिनसे अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ऐडसेंस के बिग्यापनो का उपयोग करके पैसा कमा सकते है।
- पहला तरीका Cost Per Click (CPC) – यह काफी फ़ायदेमं है जैसे जब भी कोई आपके ब्लॉग पर लगे विज्ञापनों पर क्लिक करता है, तो आप कुछ मूल्य लाभ करेंगे!
- दूसरा Cost Per Mile (CPM) प्रति हज़ार इंप्रेशन पर आप कमाएंगे।
जो सबसे अच्छी बात है वो ये है की गूगल आपके ब्लॉग पर प्रदर्शितो बिग्यापनो को आपके दर्शको के अनुकूल बनाता है जिसके लिए गूगल एल्गोरिदम प्रतिनियत काम करता रहता है ताकि आपके दर्शको के रुचि के हिसाब से उनको बिज्ञापन दिखे। आपको इसके बारे मै सोचने का कोई जरुरत नहीं है आप बस बिग्यापनो को लगाने का सही जगह चुने जहा ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ब्लॉग के अद्वेर्तीसे को देख पाए ताकि आपको ज्यादा मुनाफा कमाने का मौका मिले।
Google Adsense के योग्यताय
1.आपको कम से कम 18 साल का होना होगा।
2. आपके खुद का साइट या Youtube Channel होना चाहिए।
3. आपके साइट पर जानकारीपूर्ण और दिलचस्प सामग्री होना चाहिए।
4. आपकी साइट में स्पष्ट नेविगेशन होना चाहिए
5. आपके साइट पर फेक ट्रैफिक नहीं आना चाहिए।
6. आपके साइट का कंटेंट गूगल के सामग्री नीतियों के अनुसार होना चाहिए।
7. आप कॉपीराइट कंटेंट को साइट पर प्रसारित नहीं कर सकते।
8. कोई भी एक समर्थित भाषा का उपयोग करना होगा ।
9. आपकी साइट पर दर्शको को अपमान अनुभव नहीं होना चाहिए।
10. आपको पर्याप्त दर्शको की आवश्यकता है।
Google Adsense का अकाउंट कैसे खुले ?
अकाउंट खोलने के लिए इस लिंक ऐडसेंस पर क्लिक करें उसके बाद अपना जीमेल ID से साइन इन करे, आवश्यक जानकारिओं को भरे और अद्सेंसे के नियम और शर्तों को स्वीकार करें। आप जो ईद देंगे वह आपके Google AdSense प्रोफ़ाइल से जुड़ा होगा, आपके द्वारा दिए गए ब्लॉग अड्रेस को गूगल जांच करेगा की ये उनके नियमो के अनुसार है या नहीं और आप जो एड्रेस यहाँ पर डालेंगे बिलकुल सही तरीके से डाले क्युकी गूगल वेरिफिकेशन के लिए आपके बताये हुए पते पर एक मेल भेजेगा जिसमे आपका वेरिफिकेशन कोड होगा। अंत मै अगर आपको अप्रूबल मिल जाता है तो आपको अपने बैंक खाता नंबर जोड़ना पड़ेगा ब्लॉग के कमाई का पेमेंट लेने के लिए।
Adsense के साथ पैसा कैसे बनाना है ?
ऐडसेंस के साथ महीने का अच्छा पैसा कमाने के लिए आपको एक अच्छा योजना बनाने का जरूरत है ताकि आप AdSense नियमो के साथ राजस्व बड़ा सके।
- कबी भी खुद के विज्ञापनों पर क्लिक न करें ये नियमो के बिरुद्ध है और किसी भी एड नेटवर्क पर अपने ब्लॉग के लिए स्तान न ख़रीदे दर्शक बराने के लिए।
- किसी का भी आर्टिकल कॉपी न करे खुद से अच्छे आर्टिकल लिखे पुरे बिबोरोन के साथ ताकि दुसरो को समझने मै आसानी हो।
- सर्च इंजन के अनुकूल ही आर्टिकल लिखे जिससे आपके ब्लॉग पर अनलिमिटेड आर्गेनिक ट्रैफिक आएगा।
- दिन बा दिन मोबाइल उजर्स ज्यादा हो रहे है तो आप इस बात का भी ध्यान रखे आप का ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली होना चाहिए ताकि उजर्स को और गूगल को कोई परेशानी न हो।
- साईट पर बिग्यापनो को अच्छे जगह पर लगाए ताकि उजर्स के नजरो मै आये और क्लिक करे।
- साईट पर अच्छे से SEO करे ताकि सर्च इंजन पर रैंक कर पाए और ज्यादा ट्रैफिक मिले।
- अद्सेंसे के सभी नियमो का पालन करे।
- गूगल वेबमास्टर के नियमो को समजे और उनका पालन करे।
आशा करता हु दोस्तों इस आर्टिकल से आपको Google Adsense के बारे पता चल गया होगा मैंने खोशिस की है हर छोटी बरी जानकारी इस आर्टिकल मै दे पाऊ ताकि समजने मै आसानी हो, अगर आपके मन कोई भी सवाल है या अद्सेंसे के बारे मै और कुछ जानना चाहते है तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट करे, धन्यवाद।
यहाँ पढ़े: