आज मे आपको बताने जा रहा हु Image To Text Convert कैसे करे यानि कोई भी टेक्स्ट अगर इमेज मैं है तो उसको Editable Text मै कैसे कन्वर्ट कर सकते है, आज मे आपको बताऊंगा ऐसे तीन तरीके (माइक्रोसॉफ्ट वन नोट, गूगल डॉक्स और ऑनलाइन ओसीआर) जिसके मदद से आप किसी भी इमेज टेक्स्ट को editable text मे कन्वर्ट कर सकते है ये बहुत ही यूज़फूल टूल है और मे इनका हमेशा इस्तेमाल करता हु अपने काम को आसानी से और कम वक़्त पर पूरा करने के लिए।
3 तरीके Image To Text Convert करने के
पहला तरीका
सबसे पहले आपको Microsoft Office से One Note खोले अगर नहीं है तो अपना ब्राउज़र को ओपन करे और सर्च बार पर One Note टाइप करे और एंटर दबा दे जैसे ही आप एंटर दबाते है सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट वन नोट आजायेगा उसपर आप क्लिक करे जैसे आप क्लिक करते है माइक्रोसॉफ्ट का पेज खुल जाता है उस पेज पर आपको Download का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक करते ही वन नोट सेटअप डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा। जैसे ही डाउनलोड कम्पलीट हो जाये उसके बाद आपको वन नोट को इंस्टॉल करना है।
अभी आपको वन नोट को ओपन करना है और लॉगिन करलेना है (अगर आपके पास माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट है तो लॉगिन करे या फिर एक अकाउंट बनाय ये बिलकुल फ्री है ) अपने अकाउंट से ओपन करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जायेगा यहाँ पर बहुत सारे काम किये जाते है पर अभी हम लोग फोकस करेंगे कैसे इमेज टेक्स्ट को editable मे convert कर सकते है। सबसे पहले ऊपर के टैब पर आपको इन्सर्ट का ऑप्शन मिलेगा उसको क्लिक करना है उसके बाद उहा पर Screen Clipping का ऑप्शन मिलेगा या फिर निचे टास्कबार पर जहा वन नोट का आइकॉन है उसपर राइट क्लिक करने पर वह भी (Take Screen Clipping) टेक स्क्रीन क्लिपिंग का ऑप्शन मिल जायेगा। आप ये दोनों ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते है या फिर आप एक (Shortcut Key) शॉर्टकट की (windows+shift+s) का भी इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपको आसानी होगी कही से बी इमेज टेक्स्ट कैप्चर करने मै।
अभी आपको एक टेक्स्ट इमेज लेना है, आपने जो इमेज लिया है वो non-editable टेक्स्ट है हमे उसको editable टेक्स्ट मैं कन्वर्ट करना है, तो आप स्क्रीन क्लिपिंग या शार्टकट की का इस्तेमाल कर सकते है जैसे ही आप की प्रेस करेंगे साथ ही साथ इमेज के ऊपर एक ‘+’ साइन आ जायेगा जिससे आप जितना टेक्स्ट एरिया को एडिट करना चाहते है उतना सेलेक्ट करले और कॉपी करके वन नोट पर पेस्ट कर दे।
अभी आपको One Note पर पेस्ट किये हुए image पर राइट क्लिक करना है और कॉपी टेक्स्ट फ्रॉम पिक्चर (Copy Text From Picture) के ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर आपको उसी टेक्स्ट को खाली जगह पर पेस्ट करदेना है राइट क्लिक करके पेस्ट करते वक़्त आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगा जिनमे से बस A लिखे हुए पर ही क्लिक करके पेस्ट करे आपके पेस्ट करने के साथ ही साथ वो इमेज editable टेक्स्ट मैं कन्वर्ट हो जायेगा और आप उस टेक्स्ट को MS Word या फिर Notepad पर कॉपी कर सकते है ।
दूसरा तरीका
आप सबको तो Google Drive के बारे मैं पता ही होगा लेकिन आप ये नहीं जानते है की गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करके भी आप टेक्स्ट इमेज को editable टेक्स्ट मैं कन्वर्ट कर सकते है, तो चलिए शुरू करते है सबसे पहले आपको सर्च बार पर गूगल ड्राइव सर्च करना है और अपने जीमेल अकाउंट से साइन इन करना है जैसे ही Google Drive खुल जाये तो देखिए बाये (left side) तरफ एक + साइन है उसपर क्लिक करे और फाइल अपलोड पर क्लिक करके अपना टेक्स्ट इमेज को अपलोड करे।
अभी ड्राइव पर आपने जो फाइल अपलोड किया है उस फाइल के ऊपर राइट क्लिक करे तो आपको open with का ऑप्शन मिलेगा आपको वहा Google Docs पर क्लिक करके फाइल ओपन करना है जैसे ही फाइल खुल जायेगा आप देखेंगे की आपने जो इमेज अपलोड किया था वो Google Docs पेज पर आजायेगा और उसके टिक नीचे के पेज पर इमेज पर जो टेक्स्ट है वो आजायेगा जो आप एडिट कर सकते है या फिर MS वर्ड या नोट पैड पर भी कॉपी कर सकते है।
तीसरा तरीका
दोस्तों जो आखरी तरीका है वो बिलकुल आसान है बस आपको onlineocr.net पर जाना है और आपने टेक्स्ट इमेज फाइल को अपलोड करके वहा से बिलकुल आसानी से टेक्स्ट को मस वर्ड या टेक्स्ट फाइल पर ले सकते है ।
आशा करता हु दोस्तों आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा और इससे आपको Image to Text Convert करने मैं मदद मिलेगा अगर इस तरीको मैं कही आपको कुछ प्रॉब्लम हो रहा है तो आप निचे कमेंट करे।