यहाँ पर हम आपके लिए लाये है Good Night Messages in Hindi में जिनको आप अपने प्यारे दोस्तों को भेज सकते है। ये रोमांटिक शुभ रात्री संदेश को आप अपने लवर को भेज सकते हैं.

आप चाहे तो फेसबुक या व्हाट्सप्प पे स्टेटस के जरिये भी अपने प्यार को इजहार कर सकते हैं. अगर आपको ये शुभ रात्री संदेश का कलेक्शन अच्छा लगे तो इसे ज्यादा से ज्यादा अपन दोस्तों के साथ शेयर करे.
Sweet Good Night Messages
रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है
याद में आपकी किसी की मुसकान खिल रही है
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ
आँख करो बंद और आराम से सो जाओ
गुड नाईट
चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है
और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है
दुआ है ए हवा तुझसे, ज़रा धीरे चलना
मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है
गुड नाईट
ऐ पलक तु बन्द हो जा
ख्बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी
इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी
गुड नाईट
मुझे रुला कर सोना
तो तेरी आदत बन गई है
जिस दिन मेरी आँख ना खुली
तुझे निंद से नफरत हो जायेगी
गुड नाईट
शुभ रात्रि संदेश
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है.
लेकर चांदनी ये रात आयी है,
साथ में मीठी मीठी याद लाई है,
इन यादो में खो जाओ,
तकिये मे सर रखो और सो जाओ!
गूड नाईट टेक केयर स्वीट ड्रीम्स!
आप जो सो गए तो ख्वाब हमारा आएगा,
एक प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लाएगा,
खिड़की दरवाजे दिल के खोल कर सोना,
वरना आप ही बाताओ हमारा ख्वाब कहा से आएगा।
पलकों पे दस्तक देने कोई ख्वाबा आने वाला है,
खबर मिली है कि वो ख्वाब सच होने वाला है,
हमने कहा उसकी पलकों पर जा,
प्यारा सा दोस्त सोने वाला है।
रात का चाँद आसमान में निकल आया है,
साथ में तारों कि बरात लाया है,
ज़रा आसमान की और देखो,
वो आपको मेरी ओर से गुड नाईट कहने आया है!
जी चाहता हैं तुम से प्यारी सी बात हो,
हसींन चाँद तारे हो लम्बी सी रात हो,
फिर रात भर यही गुफ्तगू रखे हम दोनो,
तुम मेरी ज़िन्दगी हो तुम मेरी काइनात हो.
गुड नाईट
रात बहुत हुई दोस्त पालकों पे नींद सजा लो,
आंखें बंद कर लो और लाइट ऑफ करो,
हम सुबह गुड़ मॉर्निंग कहने आयगे,
तब तक इस प्यारे से दोस्त को अपने सपने में बुला लो।
ये रात चांदनी आपके आँगन आये,
ये तारे सारे लोरी गाकर आपको सुलाए,
हो इतने सुन्दर आपके सपने ,
की नींद में भी आप मुस्कुराये,
गुड नाईट।
हो चुकी रात अब सो भी जाइए
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये
गुड नाईट
शुभ रात्रि मैसेज
कितनी जल्दी से मुलाक़ात गुजर जाती है
प्यास बुझती नहीं बरसात गुजर जाती है
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे
नींद आती नहीं और रात गुजर जाती है.
गहरी नींद में न सो जाना,
हमको आज तुम्हारे सपनो मे आना,
सपनो में आपके आपको ये जताना,
की हमारे बिना मुश्किल है मीठी नींद का आना,
गुड नाईट।
रात को चुपके से आती है एक परी,
कुछ खुशियों के सपने लाती है परी,
कहती है सपनो के आगोश में खो जाओ,
भूल के सारे गम गुमचुपके से सो जाओ.
होंठ कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का,
शायद नज़र से वो बात हो जाये,
इस उम्मीद में करते है इंतज़ार रात का,
कल शायद सपने में मुलाकात हो जाये,
शुभ रात्रि।
ज़िन्दगी में कामयाबी की मंज़िल के लिए ख्वाब ज़रूरी है,
और ख्वाब देखने के लिए नींद!
तो अपनी मंज़िल की पहली सीडी चढ़ो!
और सो जाओ, गुड नाईट।
आज रात आपको मच्छर नहीं कटेगा,
मेरा प्यार भरा गुड नाईट विश आपकी हिफाज़त करेगा,
परतुं चींटी काट सकती है,
क्युकी आप बहुत स्वीट हो,
गुड नाईट माय डिअर।
सपनो में मेरे हो तुम ही तुम,
तुम्हारा नूर ही है जो पड़ रहा है चेहरे पे,
दिन रात आती हो मेरे ख़यालों में,
वरना कौन देखता तुम्हे अन्धेरे में,
गुड नाईट डिअर।
चुपके से सुनो धिरे से गिनो,
एक छोटी सी बात हो गयी है
रात सो जाओ प्यार से,
सपनो के साथ,
बंद करो लाइट आपसे कहना है गुड़ नाईट।
न जाने क्यों इतनी जल्दी यह रात आ जाती है,
बातो ही बातों में आपकी बात आ जाती है,
हम तो आपको गुड नाईट केहना चाहते है,
लेकिन न जाने क्युँ आपकी याद आ जाती है.
प्यारी सी रात में, प्यारे से अंधेरे में,
प्यारी सी नींद में, प्यारे से सपनो में,
प्यारे से दोस्त को प्यारी सी गुड नाईट।
चारों तरफ है फैली मूनलाइट,
मछर भी देने को बेताब है आपको लवबाईट,
तकिये को गले लगा के सोने का टाइट,
बोले तो वो स्वीट ड्रीम्स वाला गुड नाईट।
मेरी साँसों में बिखर जाओ तो अच्छा है,
बन के रूह मेरे जिस्म में उतर जाओ तो अच्छा है,
किसी रात तेरी गोद में सर रख क़र्ज़ सो जाऊ,
उस रात की कभी सुबह न हो तो अच्छा है।
ए चाँद तारो ज़रा इनको एक हाथ मारो,
बिस्तर से इनको निचे उतरो,
करो इन क साथ अब तुम फाइट,
क्यों की ये सो रहे थे बिना कहे “गुड नाईट”
सो जाओ, सो जाओ! मुझे गुड नाईट कहे बिना सो जाओ!,
रातकी रानी आएगी धक्का दे कर जायग।,
बेड से तुम्हे गिराएगी फिर साडी निनी उड़ जाएगी।
Good Night Kahe Bina So Nahi Sakte
ज़िन्दगी में हम आपसे नाराज़ नही हो सकते,
ऐतबार हे हमपे हम बेवफा हो नहीं सकते,
क्यू ना आप हमें याद किये बिना हि सो जाओ,
पर हम आपको गूड नाईट कहे बिना सो नहीं सकते.
मिलने आएंगे आपसे ख्वाबो मे
मिलने आएंगे आपसे ख्वाबो मे
जरा रौशनी के दिए भुजा दीजिये,
अब और नहीं होता इन्तेज़ार,
आपसे मुलाकात का अपनी ,
आँखों के परदे गिरा दीजिये गुड नाईट.
शाम ढलते ही आती है याद आपकी
दिल से दिल की बस यही दुआ हैं,
फिर आज हमको कुछ हुआ है,
शाम ढलते ही आती है याद आपकी,
लागता हैं प्यार आप से ही हुआ हैं,
गुड नाईट।
इतनी जल्दी यह रात आ जाती है
न जाने क्यों इतनी जल्दी यह रात आ जाती है,
बातो ही बातों में आपकी बात आ जाती ह।
हम तो आपको गुड नाईट केहना चाहते है,
लेकिन न जाने क्युँ आपकी याद आ जाती है।
प्यारी सी रात में प्यारे से अंधेरे में
प्यारी सी रात में प्यारे से अंधेरे में,
प्यारी से नीड में, प्यारे से सपनो मे,
प्यारे से दोस्त को प्यारी सी गुड नाईट।
सो जाओ गुड नाईट
हवा चल रही है राइट,
तारे चमक रहे हैं ब्राइट,
मून तारो बीच में है वाईट,
जायदा मत सोचो बंद करो लाइट,
और सो जाओ गुड नाईट.
आप लोगो को कैसे लगा हमारा ये पोस्ट Good Night Messages in Hindi for Girlfriend or Boyfriend.