जीवन में सुख और शांति का बना रहना काफी मुश्किल होता है. और आज के टाइम में दुनिआ में इतने बदलाव आ रहे है की लोगो के बीच झा हम देखते थे की अच्छा खुशहाल परिवार हुआ करता था वही आज एकल परिवार हो चुके है. ज्यादातर लोग अकेला रहना पसंद करते है.
Ghar Me Sukh Shanti ke Upay
मुझे लगता है की जिस तरह से अन्सिएंट टाइम (प्राचीन काल) से अभी तक हमारे फैशन में बदलाव हुआ है उसी तरह हमारे जॉइंट फॅमिली से अलग रहना भी एक फैशन बन गया है. यह पर हम आज आपको कुछ बेस्ट टोटके बताने जा रहे है जिनके द्वारा आप आसानी से अपने घर में सुख शांति का माहौल बना सकते है. ये उपाय ऐसे है जिन्हे आप शुरू तो करेंगे पर आपका मन इन्हे छोड़ने का नहीं होगा.
घर परिवार में सुख शांति लेन के उपाए
रोज मॉर्निंग में नहाने के बाद एक तांबे के बर्तन में तजा पानी ले. उसमे ७ तुलसी के पत्ते डालकर भगवन विष्णु की मूर्ति या तस्वीर के सामने रखे और ११ बार ॐ नमः वासुदेवाय का मंत्र पढ़े और फिर वह जल (पानी) पत्ते सहित पुरे परिवार (फॅमिली) को पीने के लिए दे.
भगवान के मंदिर जाते है तो एक फिक्स टाइम जैसे 8:०० बजे जाना है तो 8:०० बजे ही मंदिर (टेम्पल) पहुंचे कहने का मतलब यह है की टाइम के आदि रहे. भगवन भी आपकी भक्ति से जल्दी ही खुश होकर आपकी मनोकामना पूरी करेगा.
रोज 3 रोटी अलग से रखे एक गे (काऊ) के लिए एक कुत्ते (डॉग) के लिए और एक का छोटे-2 डेन बनाकर पक्षियों (बर्ड्स) या कौव्वे (क्रो) को डेल.
घर में पूजा के जगह पर एक अखंड दीपक जलाये और उसे बुझने न दे. उसमे टाइम तो टाइम घी और बाटी डालते रहे.
रोज चन्दन का तिलक लगाकर ही घर से निकले.
गाय को गुड़ खिलने के बाद उसके सर पर हाथ फेरकर उसके मस्तक पर लगाए.
जो मिठाई आपका सबसे फेवरेट हो उसे हफ्ते में एक बार अपने आप न खाकर गे कुत्ते और पक्षियों को खिलाये.
आपके घर में पानी जहा रखते है उस जगह पर रोज धुप करे और केसर चन्दन के छींटे गिराए.
हर सैटरडे (शनिवार) के दिन भगवन शनि के मंदिर जाये और हनुमान चालीसा का पथ करे.
ट्यूसडे (मंगलवार) के दिन हनुमान मंदिर जाये और 108 बार मंत्र का जाप करे.
इवनिंग टाइम में चीटियों को आता डेल.
शुबह जल्दी उठे और स्नान करने से पहले अपनी नाभि पर खुसबूदार तेल लगाए.
फ्राइडे के दिन माता लक्ष्य में मंदिर में इत्र (गणना) अर्पित करे और उस दिन गुड़-चने बाटे.
रोज शुबह अपने घर के मटके में जिसमे पानी रखते है उसमे पानी तजा भरे और कुछ बुँदे गंगा जल भी मिला दे.
सवेरे 1 घंटे और शाम दीपक के टाइम १ घंटे गायत्री मंत्र की कसते घर में चलाये एनवीरोमेंट जरूर शुद्ध हो जायेगा और परेशानिया अपने आप ही दूर होने लगेगी.
यदि आप पर कोई बहुत बड़ी परेशानी या संकट आया है या आने वाला है हनुमान चालीसा का मंत्र जप करे.
यदि घर के सामने कोई पेड़ है या आसपास कोई पेड़ है तो उस पेड़ पर पक्षियों को पीने का पत्र जिसमे पानी डालकर रखे.
अपने घर में यदि किसी दरवाजे में खोलने या बंद करते टाइम आवाज आती है तो उसे ठीक कराये.
हफ्ते में एक बार शनिवार को घर में सुंदर कांड सभी सदस्य मिलकर करे.
पूजा या आरती शाम के टाइम जब भी करे घंटी जरूर बजाये जो सके तो धुप पुरे घर में करते हुए साथ में घंटी भी जरूर बजाये.
रोज नहाने करने के बात 3 पत्ते तुलसी के चबाये फिर ही और चीजों को पहने.
शनिवार के दिन किसी अपाहिज को भोजन जरूर कराये या वस्त्र दान करे.
हर गुरुवार (थर्सडे) को यह उपाय करे 1 मोली ले और 7 बार गायत्री मन्त्र पढ़ते हुए 7 गांठे अलग-अलग बनाकर उसे गले में धारण करे अगले गुरुवार को नै मोली पर गांठे बनाये और पुराणी पीपल में चढ़ा दे.
गुरुवार के दिन हल्दी थोड़ी मात्रा में ले और उसमे पानी मिलकर गधा करे और उसके बाद घर की हर दीवार पर फिक्स जगह पर एक बिंदी लगाए हर गुरुवार यह प्रयोग करे.