Hanuman Jayanti 2022 Hindi Wishes | हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

2022 में हनुमान जी का जन्मदिन कब है

10 अप्रैल को भगवान राम की जयंती का पर्व है. इसके बाद हनुमान जयंती का पर्व 16 अप्रैल को मनाया जाएगा.

भगवान हनुमान के जन्म दिन को हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता है। महान हनुमान अपनी महान शक्ति और भगवान राम के प्रति अपनी अमर भक्ति के लिए जाने जाते हैं। उन्हें भगवान राम का सबसे बड़ा अनुयायी माना जाता है।

हनुमान जयंती 2022 ति​थि एवं मुहूर्त

चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि इस साल 16 अप्रैल को प्रात: 02 अजकर 25 मिनट पर शुरु हो रही है. पूर्णिमा तिथि का समापन इसी दिन रात 12 बजकर 24 मिनट पर हो रहा है. सूर्योदय के समय पूर्णिमा तिथि 16 अप्रैल को हो रहा है,इस कारण से भगवान हनुमान जयंती 16 अप्रैल को मनाई जाएगी .

Hanuman Jayanti 2022 Hindi Wishes

हनुमान जी आपको अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आत्मविश्वास और शक्ति प्रदान करें। हैप्पी हनुमान जयंती!

मुझे आशा है कि इस वर्ष आपका जीवन आनंद और सद्भाव से भरा हो। आपको हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!

निराश मन में आशा भगवान तुम जागते हो,
राम जी के नाम को सबको सुनाते हो,
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे,
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे,
हनुमान जयंती की शुभकामना

आपको और आपके परिवार को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं! प्रभु का आशीर्वाद आप पर बना रहे।

करूं मैं प्रार्थना तुमसे बारम्बार,
कर दो भगवान मेरा तुम बेडा पार,
गौरव तुम्हारी सब भक्त हैं गाते,
नंगे पग तेरे दर पर सब आते,
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई

आपको और आपके परिवार को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं। आप हमेशा खुश रहें।

इस शुभ हनुमान जयंती पर और आने वाले दिनों में हम हमेशा एक दूसरे के प्रति दयालु रहें। हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!

भगवान हनुमान आपको जीवन से जो भी हाथ मिलाते हैं, उसे लेने की शक्ति प्रदान करें। हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
रामजी के चरणों में ध्यान होता है,
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का।
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,
सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का!!
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

हनुमान है नाम वैभवशाली,
हनुमान करे बेड़ा पार,
जो जपता है नाम हनुमान,
होते सब दिन उसके एक समान,
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।

करो कृपा मुझ पर हे भगवान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

हनुमान तुम बिन राम हैं अपूर्ण,
करते तुम भक्तों के सपने पूरे,
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे,
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे,
हैप्पी हनुमान जयंती।

करो कृपा मुझ पर हे हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।

जिनके मन में है श्रीराम,
जिनके तन में हैं श्री राम।
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान।
जय श्रीराम… जय हनुमान
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

हनुमान जयंती कैसे मनाएं

हनुमान जयंती पर भक्तों द्वारा विशेष पूजा की जाती है। भक्त श्री हनुमान को समर्पित मंदिरों में या घर पर पूजा करते हैं। भगवान को समर्पित विभिन्न हनुमान मंदिरों में पूरे दिन प्रार्थना और भजन गाए जाते हैं। हनुमान जयंती के शुभ दिन पर, लोग अपने माथे पर भगवान के चरणों से लाल सिंदूर लगाते हैं। यह अच्छे स्वास्थ्य और सौभाग्य के लिए एक अनुष्ठान माना जा रहा है।

कुछ राज्यों में हनुमान जी की पूजा उनकी मूर्ति को घी के साथ लाल सिंदूर चढ़ा कर करि जाती है। लाल फूल, सुपारी के साथ रुई के पत्ते, फल विशेष रूप से केले, लड्डू चढ़ाए जाते हैं और दीये जलाए जाते हैं। भक्त हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करते हैं और ‘आरती’ करते हैं।

पश्चिमी भारत में, हनुमान जयंती से एक दिन पहले उपवास करने की प्रथा प्रचलित है, जबकि उत्तरी भारत में, सामान्य प्रथा हनुमान जयंती के दिन उपवास रखने की है। साथ ही, यह पुरुषों, विशेषकर पहलवानों के बीच कहीं अधिक लोकप्रिय है। ऐसा माना जाता है कि हनुमान चालीसा का सौ दिनों तक जप करने से धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष के चार सिद्धांतों को प्राप्त करने में मदद मिल सकती है।

मेरा नाम कुलदीप पंवार है में चंडीगढ़ का रहने वाला हूँ। achisoch पर आपको Self improvement, motivational, Study tips के अलावा Health, Beauty, relationship की भी जानकारी देने की कोशिश करता हूँ।। किसी भी टिप्स या नुस्खे को आजमाने से पहले आप अपने डॉक्टर से जरूर जानकारी लें। मेरा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here