12th Science के बाद क्या करें – PCM – PCB के बाद किये जाने वाले Courses

हमारे बहुत से friends बारवीं पास होने के बाद इस समस्या में उलझे रहते हैं कि 12th  के बाद क्या करें। उन्हें कोई ये बताना वाला नहीं होता है कि 12th PCM ya PCB पास करने के बाद कौन सा course सही होता है। 12th में जिन students के subjects physics, chemistry और biology है उनके लिए medical line सबसे अच्छी मानी जाती है। दूसरी ओर जो स्टूडेंट्स फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से पास हुए हैं उनके लिए इंजीनिरिंग सबसे best option होती है। तो आइये जानिए 12th पास करने के बाद सबसे सस्ते और best career option courses after 12th in Hindi कौन से हैं जिससे आपको तुरंत job मिल जाये। 

Courses Option after 12th Science PCM PCB in Hindi
12th Science के बाद किये जाने वाले कोर्स

12th Science के बाद Courses Option

वास्तव में शहर में रह रहे विद्यार्थी अच्छे background और पड़े लिखे लोगों के बीच रहकर यह जान लेते हैं कि उन्हें 12th के बाद क्या करना चाहिए जिससे उन्हें जल्द ही नौकरी मिल जाये। वही ग्रामीण इलाकों के छात्र अपने भविष्य की सोचते तो हैं लेकिन उनका बैकग्राउंड उतना सही नहीं हो पाता या फिर उनके क्षेत्र में उस लायक colleges या universities नहीं होते जिससे वो थोड़ा पिछड़ जाते हैं। हालांकि आज के समय में ऐसा कुछ नहीं है अगर आपके पास पढ़ने की हुनर है तो आप किसी भी कॉलेज से पढ़कर एक अच्छी नौकरी आसानी से पा सकते हो।

वैसे तो 12th पास करने के बाद क्या सही कोर्स सही है से सोचने से अच्छा है कि आप उस फील्ड को चुने जिससे आपको ज्यादा लगाव है। जिसे पढ़ने, समझने में ज्यादा अच्छा लगता है। आपको उस सब्जेक्ट के किसी भी टॉपिक को समझने में आपको आसानी होती हो। इससे आपका माइंड सेट रहेगा और आप आगे कुछ भी आसानी से कर सको।

12th Physics, Chemistry, Math ( PCM) वाले Students के लिए Courses

आज के समय में अगर आप पीसीएम से 12th की है तो आपके लिए B.tech अच्छा option है लेकिन इससे अलावा भी बहुत सारे अच्छे courses हैं जैसे B.S.C, B.C.A etc. जिससे आपको आसानी से job मिल सकती है। लेकिन आपको ये बात ध्यान में रखनी होगी की कोर्स आप चाहे जो भी करो लेकिन लगन और मेहनत ही रंग लाती है। अच्छा करियर विकल्प चुनने के बाद आप मजे ले रहे हैं तो इससे आपको कोई फायदा नहीं मिलेगा।

B.tech (Bachelor of Technology)

आज के समय में बहुत से students का सपना होता है इंजिनियर बनाने का जिसके लिए बी.तक करना जरूरी है। B.tech आप 12th physics, chemistry और mathematics पास होने के बाद कर सकते हैं। अगर आप 12th के बाद polytechnic की है तो आप फिर भी कर सकते हैं।

B.tech के कई branches हैं जिनसे आप इंजीनीर बन सकते हैं..

  • Civil Engineering
  • Mechanical Engineering
  • Electrical Enginnering
  • Electronic Enineering
  • Information Systems
  • Electronic & Communication Engineering
  • Instrumentation Engineering
  • Information System
  • Electronic and Instrumentation Engineering

B.tech 4 year का होता है। 3rd year से ही placement होने शुरू हो जाते हैं। बड़े-बड़े colleges में बड़ी-बड़ी कंपनियां अच्छे होनहार students को अपने कंपनी में काम करने के लिए hire करते हैं। इसलिए अगर आपका प्लेसमेंट किसी अच्छे कंपनी के लिए हो गया तो बल्ले-बल्ले।

B.S.C (Bachelor of Science)

B.s.c एक अच्छा option है 12th physics, chemistry, math के बाद पास करने के बाद का course। यह 3 साल का होता है और आगे बहुत सारे government jobs पाने के लिए अच्छा होता है। इसके अलावा अगर आप मैथ या बायो किसी भी सब्जेक्ट से 12th पास किये हैं तो आप नीचे दिए course कर सकते हैं।

  • B.Sc. Agriculture
  • B.Sc. Forestry
  • B.Sc. Mathematics
  • B.Sc. Physics
  • B.Sc. Chemistry
  • B.Sc. Hotel Management
  • B.Sc. Electronic
  • B.Sc. Biotechnology
  • B.Sc. Computer Science
  • B.Sc. Horticulture
  • B.Sc. Biotechnology
  • B.Sc. Nautical Science
  • B.Sc. Animation and Multimedia

B.C.A (Bachelors in Computer Application)

अगर आपका दिमाग computer field में ज्यादा चलता है तो बसा एक अच्छा career option है। BCA 3 years का होता है। Computer में अगर आप काफी expert हैं तो आप इसे करें। इससे आपको programming के अलावा designing का भी अच्छा नॉलेज हो जायेगा।

बसा के बाद आपको नीचे दिए गए job profile के लिए hire किया जाएगा:

  • Software Developer
  • Computer Engineer
  • Software Tester
  • Project Manager

12th Physics, Chemistry, Biology ( PCB) वाले Students के लिए Courses
अगर आपको इंटरेस्ट biology को पढ़ने और practically करने का मन करता है तो आपके लिए medical courses बहुत सही हैं।

1) M.B.B.S. (Bachelor of Medicine & Bachelor of Surgery) : Duration 5.5 years

2) B.D.S. (Bachelor of Dental Surgery) : Duration 4 years

3) B.Pharmacy (Bachelor of Pharmacy) : Duration 4 years

4) B.A.M.S. (Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery) : Duration 5.5 Years

5) D.Pharma (Diploma in Pharmacy) : Durtion 2 Years

6) B.S.C. (Nursing) : Duration 4 years

7) B.H.M.S. (Bachelor of Homeopathic Medicine & Surgery) : Duration 5.5 years

8) B.P.T. (Bachelor of Physiotherapy) : Duration 4.5 years

9) B.U.M.S. (Bachelor of Unani Medicine) Duration 5.5 years

10) B.O.T. (Bachelor of Occupational Therapy) : Duration 3 years

11) B.M.L.T. (Bachelor of Medical Lab Technicians) : Duration 3 years

12) D.M.L.T (Diploma of Medical Lab Technicians) : Duration 1 year

Final Words: वैसे अगर आप किसी भी course को लगन और मेहनत से करते हैं और अच्छी पढाई कर अच्छे marks लाते हैं तो आपको अपनी करियर में अच्छी नौकरी से कोई नहीं रोक सकता है। अगर आप मजे ही करते रहे तो चाहे आप इंजिनीरिंग कर लो या M.B.B.S agar aapki placement नहीं हुए तो कोई फायदा नहीं। वैसे भी आज के समय में India में सबसे ज्यादा बेरोजगार Engineer ही हैं। यहाँ पढ़े: 12th आर्ट्स के बाद क्या करें

अगर आपको और कोई सहायता चाहिए हो तो आप हमें कमेंट के जरिये पूछ सकते हैं, हम आपकी सहायता के लिए हर समय तैयार है।

मेरा नाम कुलदीप पंवार है में चंडीगढ़ का रहने वाला हूँ। achisoch पर आपको Self improvement, motivational, Study tips के अलावा Health, Beauty, relationship की भी जानकारी देने की कोशिश करता हूँ।। किसी भी टिप्स या नुस्खे को आजमाने से पहले आप अपने डॉक्टर से जरूर जानकारी लें। मेरा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है।

5 COMMENTS

  1. nice sir, aapke vichar jankar achha laga hai or aapke dwara di gai jankari bhi bahut achha hai,
    aapke is article ke bahut bahut thanks sir.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here