परवल सब्जी खाने से लाभ: खीरे की तरह दिखने वाला यह हरे रंग का परवल हमारे स्वास्थ्य में बहुत फायदे देता है। परवल के औषधीय गुणों की बात करें तो यह हमारे स्वास्थ्य के लिए कमाल की सब्जी है। इसमें विटामिन ए, विटामिन बी1, विटामिन बी2 और विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसके अलावा ये कैल्शियम का भी अच्छा स्त्रोत है। इसके छिलकों में मैग्नीशियम, पोटैशियम, फॉस्फोरस भी भरपूर मात्रा में होता है। पावल पेट के लिए बहुत अच्छी सब्जी मानी जाती है। आइये जानते हैं परवल के फायदे एवं नुकसान.
परवल की सब्जी खाने से फायदे
परवल के फलों का जूस तैयार कर लिया जाए और उसमे थोड़ी मात्रा में सौंफ और हींग का पीसा हुआ चुन मिला लिया जाय और उसका सेवन करें तो मोटापा दूर हो जाता है। इसमें बहुत ही कम कैलारी होती है और इसे खाने से कोलेस्ट्रॉल भी नहीं बढता। यह सब्जी हर लिहाज से सबसे अच्छी है।
पाचन क्रिया को सुधरता है
परवल में फाइबर की मात्रा उच्च होती है जो हमारे पाचन क्रिया को मजबूत करता है। यह गैस और लिवर से जुडी परेशानियों को दूर करने में मदद करता है। इसके नियमित सेवन करने से आपका पाचन क्रिया में सुधार आने लगेगा।
मोटापा कम करने में सहायक
अपने वजन को कम करने के लिए हम क्या नहीं करते लेकिन यह कुछ दिनों में कम नहीं होता है। अप्नवे वजन को कण्ट्रोल करने के लिए हमें व्यायाम के साथ-साथ आहार पर भी काफी ध्यान रखने की जरूरत होती है। परवल मोटापा पर नियत्रण पाने के लिए अच्छा उपाय है इसके सेवन से पेट भरा रहेगा और आपको जल्दी भूख नहीं लगेगी।
शुगर और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करे
परवल खाने पर आप इसके बीज बहार नहीं फेंके इनसे शुगर का स्तर संतुलित होता है जिससे कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होती है। परवल को अपने नियमित आहार में शामिल करने से आप कई भयानक बिमारियों से बचेंगे।
कब्ज दूर करने का रामबाण उपाय
कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए परवल के बीज एक बेहतरीन रामबाण इलाज है। आप जब भी इस समस्या से ग्रसित है तो आप परवल को खाने में जरूर लें।
त्वचा के लिए फायदेमंद
चेहरे पर झुर्रियां और कालेपन होने की समस्या को दू करने के लिए परवल एक अच्छा आयर्वेदिक उपाय है इसमें एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन A और C पाया जाता है जो कणिक अणुओं से लड़ने में मदद करते हैं। बढ़ती उम्र को रोकने के लिए आप परवल की सब्जी का सेवन करें इससे आपको काफी फायदा मिलेगा।
खून को साफ़ करे
शरीर के खून को साफ़ करने में परवल बहुत फायदेमंद होता है। यह हमारे खून, ऊतकों को साफ़ रखने में मदद करता है। अगर हमारा खून साफ़ रहता है तो हमारे शरीर में कोई भी बीमारी या त्वचा समन्धित रोग नहीं होते हैं।
प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूती दे
परवल में विटामिन सी जैसे कई एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो हमारे शरीर को कई रोगों से बचाने में मदद करते हैं। ये हमारे शरीर की इम्युनिटी सिस्टम को मज्बूओत करने में सहायक हैं। यह बुखार, सर्दी-खांसी, स्किन इन्फेक्शन और चोट को जल्दी भरने में मदद करता है।
भूख न लगने की समस्या दूर करे
कई लोगों को भूख नहीं लगती है और कइयों को खाना कहते ही टॉयलेट जाने की परेशानी होती है। इन सब परेशानियों के लिए परवल की सब्जी बहुत सहायक है। परवल के सेवन से पेट के कीड़े मर जाते हैं और शरीर कमजोर होने से बचता है।
परवल की सब्जी खाने से नुकसान
- परवल की सब्जी का ज्यादा सेवन करने से पेट खराब होने की आशंका ज्यादा रहती है।
- परवल से होने वाले नुकसानों की जानकारी प्राप्त नहीं है। फिर भी इसका सेवन कम मात्रा में और जरूरत के हिसाब से ही करना चाहिए।