हरी मिर्च खाने से बहुत फायदे होते हैं तो चलिए आज हम आपको हरी मिर्च के स्वास्थ्य लाभ बताने जा रहे हैं। हरी मिर्च बहुत लोगों की पसंद होती है, कई लोग को बिना इसके भोजन का स्वाद अच्छा नहीं लगता है। वास्तव में हरी मिर्च कई सारे पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसमें कैप्सियासिन नामक यौगिक होता है जो इसके स्वाद को चौगुना बढ़ा देता है। जिन लोगों में आयरन की कमी हो रही हो उनके लिए हरी मिर्च खाना बहुत फायदेमंद होता है। यह विटामिन क का भी अच्छा स्रोत है। हरी मिर्च हो या शिमला मिर्च दोनों में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। अगर आप हरी मिर्च के औषधीय गुणों से वाकिफ हैं तो आइये आज हम बताते हैं आपको Green Chillies (Hari Mirch) Health Benefits (Fayde) in Hindi विस्तार पूर्वक।
हरी मिर्च के फायदे – Hari Mirch Ke Fayde in Hindi
आयुर्वेद में हरी मिर्च एक औषधि के समान है, इसमें कई खतरनाक रोगों को जड़ से मिटा देने की खूबी होती है। गर्मी के दिनों में यदि हम खाने के साथ हरी मिर्च खाए और फिर घर से बाहरजाए तो कभी भी लू नहीं लग सकती। खून में हेमोग्लोबिन की कमी होने पर रोजाना खाने के साथ हरी मिर्च खाए कुछ ही दिन में आराम मिल जायेगा।
वजन कम करने में सहायक
हरी मिर्च शरीर में बने अनावश्यक फैट को बर्न करने में सहायक होता है। इसमें बहुत कम कैलोरी होती है जो मोटापे को बढ़ने नहीं देती है। मोटापे से ग्रसित लोगों में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करने के लिए हरी मिर्च बहुत फायदेमंद होती है। हरी मिर्च में मौजूद विटामिन के ओस्टियोपोरोसिस के खतरे को कम करता है।
आँखों को स्वस्थ रखे
इस बात से आप हैरान होंगे की मिर्च खाने से आँख कैसे स्वस्थ रह सकते हैं लेकिन हम लाल मिर्च की बात नहीं कर रहे हैं। हरी मिर्च में विटामिन सी और बीता-कैरोटीन प्रचुर मात्रा में होता है जो हमारे आँखों के स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होता है। यह आँखों की रौशनी को भी बढ़ा देता है।
रक्तचाप को नियंत्रित करे
उच्च रक्तचाप से परेशान लोगों के लिए हरी मिर्च का सेवन करना बहुत लाभकारी होता है। इसमें रक्तचाप को नियंत्रित करने के गुण होते हैं यह रक्त में हो रहे इन्फेक्शन को भी दूर करता है। इसमें पोटाशियम होता है जो कोशिका तरलों का एक महत्वपूर्ण अंग है। यह हमारी हृदय गति तथा रक्तचाप को नियंत्रित रखने में सहायक होता है।
ब्लड शुगर नियंत्रित करे
हरी मिर्च शरीर के ब्लड शुगर लेवल को संतुलित करने में मदद करता है। अगर आपको अपने ब्लड शुगर को कम करना है तो आपको मीठे खाने से बचना होगा और हरी मिर्च का सेवन करना जरूरी होगा।
हरी मिर्च का सेवन त्वचा खिलखिलाए
हरी मिर्च खाने से हमारे शरीर का खून साफ़ होता है जिससे चेहरे पर पिम्पल्स की समस्या नहीं होती है। छोटी-छोटी फुन्सियाँ उठने पर हरी मिर्च का लेप लगाने से फुन्सियाँ बैठ जाती है। खाज-खुजली के लिए मिर्च को तेल मे जलाकर मालिश करने से आराम मिलता है। गर्मी के दिनों में खाने के साथ हरी मिर्च खाएं। खाने के साथ मिर्च खाने से लू नहीं लगती है
हानिकारक इंफेक्शन से बचाव
हरी मिर्च में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो कि संक्रमण को दूर रखते हैं। हरी मिर्च को खाने से आपको स्किन रोग नहीं होगा। महिलाओं में अक्सर आयरन की कमी हो जाती है लेकिन अगर आप हरी मिर्च खाने के साथ रोज खाएंगी तो आपकी यह कमी भी पूरी हो जाएगी।
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए
जिन लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है अक्सर वो लोग ज्यादा बीमारी से ग्रस्तीत होते हैं। इसलिए अगर आप हरी मिर्च को अपने आहार में शामिल करें तो इससे आपको विटामिन सी मिलेगी जो रोगों से लड़ने की क्षमता रखती है। यह हड्डियों और दांतों को मजबूती देने में भी मदद करती है।
दिल के लिए फायदेमंद
हरी मिर्च के सेवन से हृदय स्वस्थ बनता है। इसे खाने से ख़राब कोलेस्ट्रॉल कम होता है और धमनियां कठोर होने से बचती हैं। यह फिब्रिनोल्य्टिक की गतिविधि को बढ़ाती है, जो हमारे शरीर में खून को जमने से रोकती है। दिल के दौरे की समस्या को कम करने में हरी मिर्च काफी मददगार होता है।
पाचन को बेहतर बनाये
अगर आपका खाया खाना जल्दी से नहीं पचता है तो इसके लिए हरी मिर्च काफी फायदा दे सकती हैं। हरी मिर्च में फाइबर की मात्रा काफी अच्छी होती है जो खाने को पचने में मदद करती है इसके सेवन से कब्ज, अपच की समस्या ख़त्म हो जाती है।
हरी मिर्च खाने से मूड बनता है बेहतर
यही नहीं हरी मिर्च खाने से दिमाग में एंडोर्फिन पैदा होता है जो कि आपका मूड हल्का बना कर आपको खुशी प्रदान करता है। इसे खाने से भोजन का स्वाद मजेदार हो जाता है और दिमाग और दिल दोनों स्वस्थ होने के साथ-साथ खिले-खिले रहते हैं।
हरी मिर्च का उपयोग – How to Use Green Chili in Hindi
हरी मिर्च का उपयोग आप खाने में विभिन्न तरीकों से कर सकते हैं। जानिए अपने आहार में आप हरी मिर्च को कैसे शामिल कर सकते हैं :
- हरी मिर्च का अधिकतर इस्तेमाल सब्जी बनाने के लिए किया जाता है, जहां हल्के और ज्यादा तीखेपन की जरूरत होती है। आप जरूरत के हिसाब से मिर्च की संख्या बढ़ा सकते हैं।
- खाने के साथ कच्ची मिर्च का प्रयोग सलाद में किया जाता है। जिन्हें ज्यादा तीखा खाना पसंद है, वो कच्ची मिर्च दोपहर या रात के भोजन के साथ ले सकते हैं।
- आप तली हुई मिर्च का सेवन भी भोजन के साथ कर सकते हैं। इसके लिए आप मिर्च को बीच में से हल्का लंबा काट लें और हल्का नमक छिड़कर तेल में अच्छी तरह फ्राई कर लें।
- इसके अलावा, आप हरी मिर्च का अचार भी बना सकते हैं।
- हरी मिर्च का उपयोग के तरीकों के बाद आइए अब जान लेते हैं कि हरी मिर्च के अत्यधिक सेवन से क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।
हरी मिर्च के नुकसान – Green Chillies Side-Effects in Hindi
- हरी मिर्च में अधिक फाइबर होता है इसलिए डायरिया होने का खतरा होता है।
- हरी मिर्च खाने से पेट की गर्मी बढ़ जाती है जिससे मां बनने वाली महिलाओं को ज्यादा हरी मिर्च ना खाने की सलाह दी जाती है।
- हरी मिर्च में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट अल्सर की संभावना को बढ़ा सकते हैं।
- हरी मिर्च के अधिक सेवन से आप को त्वचा सम्बंधित एलर्जी हो सकती है।
- हरी मिर्च में कैप्साइसिन नामक तत्व पाया जाता है जिसकी मात्रा शरीर में ज्यादा होने पर यह मेटाबोलिज्म को प्रभावित करता है।
- ज्यादा हरी मिर्च खाने से मुंह में जलन लग सकती है और इसका तीखापन आपकी जीभ की त्वचा को काट सकता है।
2 Comments
veri nice post
Wah! hari la mirchi bdi tej hai,
thank you so much bro, thanks for such a valuable information.