How to become Better Person in Hindi: आज के समय में हर कोई चाहता है की वह एक अच्छा आदमी बने। हर कोई उसके नाम का गुणज्ञान करे और हर जगह पर उसका आदर सम्मान हो, उसे हर कोई अच्छे से बात करे उसे प्यार करे। अब बात आती है की एक अच्छा इंसान कैसा होता है? उसमे क्या खूबियां होती हैं? एक अच्छे इंसान बनाने के लिए क्या करना चाहिए? इन सब बातों का समाधान हम आज आपके सामने करने जा रहे हैं। आइये जानें एक अच्छा इंसान कैसे बनें – How to Become Better Person in Hindi।
अच्छा इंसान बनने के 10 बेहतरीन तरीके – How to Become Better Person in Hindi
दुनिया का कौन आदमी नहीं चाहता कि वह एक अच्छा ईमानदार आदमी बने जिससे उसके पीछे हर कोई उसके गुणों का व्याख्यान करे। इसके लिए आपको दूसरों के सामने अपनी बधाई करने की जरूरत नहीं है बल्कि आपको ऐसे अच्छे काम करने हैं की हर कोई आपको अच्छा आदमी माने। जब आप अपने अंदर की बुराइयों को दूर करेंगे और अच्छाइयों को अंदर डालेंगे तो आपको खुद अहसास होगा की आप एक अच्छे आदमी हैं।
पहले जाने की अच्छा इंसान होता क्या है
बहुत से लोग सोचते हैं कि वे दूसरों को नुकसान नहीं पहुंचाते तो वो अच्छे इंसान हैं। ये अच्छा है कि आप किसी को कोई नुक्सान नहीं पहुंचाते लेकिन आप क्या नहीं करते इससे अधिक महत्वपूर्ण है कि दूसरों के लिए क्या करते हो। एक अच्छा इंसान होने का तात्पर्य है कि आप अपनी उतनी मदद करते हो जितनी दूसरों की।
सभी के साथ समान व्यवहार
बहुत से लोग आज के समय में भी भेदभाव या जातिवाद में पड़े हैं। ऐसा बहुत लोग करते हैं जब भी उन्हें कोई अमीर या अच्छे कपडे पहने कोई भी इंसान मिले तो उसे बड़े प्यार और सम्मान से बात करते हैं लेकिन अगर एक गरीब या अपने से छोटा इंसान मिले तो उसे कोई सम्मान नहीं।
अगर आपके दिमाग में अमीरी-गरीबी, पद या प्रतिष्ठा, छोटा-बड़ा या ऊंच-नीच जैसे भेदभाव हैं तो आप एक अच्छा इंसान नहीं बन सकते। बहुत से लोग अपने सैलरी या अपने पोजीशन का घमंड करते हैं तो इससे आपकी प्रतिष्ठा में बढ़ाव नहीं बल्कि आप खुद को उसकी नज़रों में एक अच्छा इंसान नहीं पा सकते हैं। इसलिए जाती-धर्म, गोरा-काला, बड़ा-छोटा का घमंड न करके सबके साथ एक सा व्यवहार करें। ये सबसे अच्छा पॉइंट है एक अच्छे आदमी बनाने का।
दूसरों से अपनी तुलना नहीं करें
बहुत से लोग इस बात पर ईर्ष्या करते हैं कि वो मुझसे छोटा है या बड़ा है, और इस बात को लेकर दुखी रहने के साथ-साथ अपने समय और शक्ति को बर्बाद करते हैं। एक अच्छा इंसान हर समय खुश मिजाज होना बहुत जरूरी है जो अपनी तुलना दूसरों से न करे। किसी और के काम, पैसे को लेकर परेशान होने के अच्छा है कि आप अपने काम पर ध्यान दें और दूसरों को भी अपना ज्ञान बाँटते चलें।
खुद से प्यार करें
एक अच्छा इंसान तभी बना जा सकता है जब आप अपने आपको जानें। जब तक आप पाने आप से खुश नहीं होंगे तो आप किसी दूसरे को कैसे खुश कर सकते हैं। आप अपने द्वारा किये गए कार्यों से प्रसन्न नहीं रहेंगे तो आप किसी दूसरे को भी सहायता नहीं कर सकते हैं। इसलिए खुद को खुश रखें और इंसानियत अपने दिल में रखें।
दूसरों की सहायता करें
आज के समय में अगर आप किसी बेसहारे का थोड़ा भी मदद करते हैं तो आपको बदले में वह दुवाएं देता है। भले ही आपको आपके सामने नहीं देता होगा लेकिन उसकी आत्मा और दिल आपको काफी दुवा देता होगा। वैसे भी दूसरों की मदद कभी भी खली नहीं जाती है हर किसी इंसान को कभी न कभी मदद की जरूरत पड़ती है। परोपकार सर्वोपरि धन है यह हर ग्रन्थ में लिखा हुआ है। जब आप किसी की सहायता करते हैं तो उसका दोगुना फायदा आपको होता है।
घमंड ना करें
सबसे बेहतरीन पॉइंट है कि आप चाहे कितने भी बड़े आदमी हो आपके पास कितना भी पैसा है उसका घमंड कभी नहीं करें। इससे अच्छा है की आप भगवन को धन्यवाद दें की उसने आपको इतना कुछ दिया है। बाहरी दिखावा करने से अच्छा है की आप दान करें या किसी अच्छे काम में पैसे को लगाएं आमदनी और बढ़ेगी।
क्रोध और ईर्ष्या नहीं करें
हर किसी मनुष्य में क्रोध, ईर्ष्या, दया, घमंड होता है लेकिन आप उसपर कितना कण्ट्रोल कर सकते हैं ये आपका दिल और दिमाग की बात है। ज्यादा क्रोध या ज्यादा ईर्ष्या इंसान को कभी खुश नहीं रख सकता है। गुस्सा हर समय कोई न कोई गलत काम करता है जिससे हमारे अपने सम्मान में गिरावट आती है। वहीँ ईर्ष्या/जलन की भावना से इंसान कभी भी आगे नहीं बढ़ पाता है।
माफ़ करने की भावना रखें
बहुत बार देखा जाता है कि किसी व्यक्ति से गलती हो जाती है तो हमारे दिमाग में उसी बात की परेशानी चलती रहती है। अगर वह आपसे माफ़ी मांग रहा है तो आप उसे माफ़ जरूर कर दें अगर नहीं भी मांग रहा तो आप अपने दिमाग से कहिये की मैंने उसे माफ़ कर दिया है इससे आपके दिल और दिमाग का बोझ हल्का हो जायेगा। गलतियां हर किसी से होती हैं इसलिए जो इंसान माफ़ करना सिख गया वो अगले आदमी की नजरों में महान है।
सकारात्मक रहें
हर किसी की ज़िन्दगी में दुःख-सुख का पड़ाव जरूर आता है लेकिन एक पॉजिटिव आदमी हमेशा सकारात्मक रहता है और बात भी सकारात्मक ही करता है। नकारांत्मक व्यक्ति खुद तो निगेटिव थॉट्स में घिरा रहता है लेकिन लोगों को भी निगेटिव बना देता है। इसलिए जब भी जैसे भी हो सदा सकारात्मक रहें।
रिश्तों को अहमियत दें
एक अच्छा इंसान हर किसी को अहमियत देता है। बहुत से लोग अपने काम में इतने व्यस्त रहते हैं कि वो अपने रिश्तेदारों या अपने घर परिवार, दोस्तों को ज्यादा अहमियत नहीं देते हैं। वैसे इन सब लोगों के साथ आप घुल मिलकर रहेंगे तो आपको कई खुशियां मिलेंगी। एक अच्छा इंसान कभी भी रिश्तों को बिखरने नहीं देता है वह उनका आशीर्वाद लेकर पुण्य कार्यों की सोचता है।
यहाँ पढ़ें : अच्छी पर्सनालिटी कैसे बनाये – अच्छी सोच कैसे रखें
5 Comments
Bahut hi sundar likha hai sir aapne. Duniya ka har insaan yadi upar 11 tarikon me se 1 bhi tarika apne jivan me apnayega to yakinand wo ek acha insan ban sakta hai. Itna hi nahi balki duniya me chal rahe bade chote deshon me jo vivad chal rahe hai us par bhi niyantrit kara jaa sakta hai.
aap jo hme sikhaai hai us per mei jaroor amal karunga >thank kyou
Firstly i heartly to say u thanks …..for this good motivation…. i very excited of it .thanks again sir….
Very good point sir
Is this all really possible… If i try to be a good person… Wont the other people and world out there is gonna take advantage of me…
Is this all practically possible sir?