सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी का जन्म कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था। कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु नानक देव जी की जयंती पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। कार्तिक पूर्णिमा को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष गुरु नानक देव जी की जयंती 8 नवंबर 2022 दिन गुरूवार को है।
गुरु नानक देव जी का जन्म 15 अप्रैल, 1469 में तलवंडी नामक स्थान पर हुआ था। बाद में तलवंडी का नाम ननकाना साहब पड़ा, जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में है। आज हम Guru Nanak Dev Ji Quotes in Hindi यहाँ आपको बताने जा रहे हैं। गुरु नानक देव जी के अनमोल विचार खुद भी स्मरण करिये और दूसरों को भी शेयर करें।
Guru Nanak Dev Ji Quotes in Hindi
ना मैं एक बच्चा हूँ , ना एक नवयुवक, ना ही मैं पौराणिक हूँ, ना ही किसी जाति का हूँ. ~ Shree Guru Nanak Dev श्री गुरु नानक देव
तेरी हजारों आँखें हैं और फिर भी एक आंख भी नहीं ; तेरे हज़ारों रूप हैं फिर भी एक रूप भी नहीं.
धन-समृद्धि से युक्त बड़े बड़े राज्यों के राजा-महाराजों की तुलना भी उस चींटी से नहीं की जा सकती है जिसमे में ईश्वर का प्रेम भरा हो.
उसकी चमक से सबकुछ प्रकाशमान है. ~ Shree Guru Nanak Dev श्री गुरु नानक देव
मेरा जन्म नहीं हुआ है; भला मेरा जन्म या मृत्यु कैसे हो सकती है.
कोई उसे तर्क द्वारा नहीं समझ सकता, भले वो युगों तक तर्क करता रहे. ~ श्री गुरु नानक देव
बंधुओं ! हम मौत को बुरा नहीं कहते, यदि हम जानते कि वास्तव में मरा कैसे जाता है. ~ Shree Guru Nanak Dev
प्रभु के लिए खुशियों के गीत गाओ, प्रभु के नाम की सेवा करो, और उसके सेवकों के सेवक बन जाओ. ~ श्री गुरु नानक देव
दुनिया में किसी भी व्यक्ति को भ्रम में नहीं रहना चाहिए. बिना गुरु के कोई भी दुसरे किनारे तक नहीं जा सकता है.
भगवान एक है, लेकिन उसके कई रूप हैं. वो सभी का निर्माणकर्ता है और वो खुद मनुष्य का रूप लेता है.
परमात्मा एक है और उसके लिए सब एक समान है. ~ Shree Guru Nanak Dev श्री गुरु नानक देव
वहमो और भ्रमो को छोड़ दो. ~ Shree Guru Nanak Dev श्री गुरु नानक देव
संसार में किसी भी व्यक्ति को भ्रम में नहीं रहना चाहिए. बिना गुरु के कोई भी दुसरे किनारे तक नहीं जा सकता है.
मेरा जन्म नहीं हुआ है, तो भला मेरा जन्म या मृत्यु कैसे हो सकती है.
कोई भी ईश्वर की सीमाओं और हदों को नहीं जान पाया है।
मैं लगातार उसके चरणों को नमन करता हूँ, और उससे प्रार्थना करता हूं. गुरु, सच्चे गुरु ने मुझे रास्ता दिखाया है।
अपनी मेहनत की कमाई से जरूरतमंद की भलाई भी करनी चाहिए।
तेरी हजारो आँखे है फिर भी एक आँख नही, तेरे हजारो रूप है फिर भी एक रूप नही।
हमेसा दुसरे के मदद के लिए आगे रहो।
धन को जेब तक ही स्थान देना चाहिये अपने हृदय में नही।
इसे भी पढ़ें: ग्रुशो मार्क्स के 35+ सर्वश्रेष्ठ कथन – Groucho Marx Quotes in Hindi
Guru Nanak Dev Ji Quotes in Hindi अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें।