Sourav Joshi Biography In Hindi: आज हम आपको भारत के सबसे बड़े Vlogger सौरव जोशी की बायोग्राफी के बारे में, में कैसे एक मिडिल क्लास फेमिली का लड़का किस तरह बना देश का सबसे बड़ा Vlogger, तो चलिए देखते है की कैसे बने सौरव जोशी भारत के सबसे बड़े व्लॉगर।
Sourav Joshi Biography In Hindi। सौरव जोशी का जीवन परिचय
सौरव जोशी एक भारतीय यूट्यूबर व्लॉगर है, इनका व्लोग चैनल भारत का सबसे ज्यादा grow होने वाला चैनल है, इनके चैनल ने महज दो साल के अंदर 6 मिलियन सब्स्क्राइबर आंकड़ा पार कर लिया है, और इसी के साथ आज Sorav Joshi Vloges भारत का सबसे बड़ा व्लाेग चैनल बन गया है, सौरव ने बड़े बड़े व्लॉगर जो 4 से 5 साल पहले से व्लोगिंगिन कर रहे थे, उन्हे पीछे छोड़ दिया है जैसे मुंबईकर निखिल, गौरव तनेजा, जट्ट प्रबजोत आदि।
Sourav Joshi Personal Life
सौरव जोशी का जन्म 8 सितंबर 1999 को दहेरादून, उतराखंड में हुआ था। ये एक यूट्यूबर, व्लॉगर है, इसके अलावा इन्हे ड्राइंग का बहुत शौक है, अभी सौरव अपने परिवार के साथ हरियाणा के हांसी शहर में रहते है, इन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई लोकल हाई स्कूल दहेरादून से की है। सौरव एक मिडिल क्लास फेमिली से ब्लॉन्ग करते है, क्योंकि इन्हे बचपन से ही ड्राइंग का बहुत शोक था इसलिए इन्होंने ड्राइंग सीखने के लिए एक कोर्स किया था जिसका नाम बैचलर्स ऑफ फाइन आर्ट्स था।
Sourav Joshi Family
सौरव जोशी अपने परिवार के साथ हांसी हरियाणा में रहते है, इनके माता का नाम हिमा जोशी है, ओर इनके भाई का नाम साहिल जोशी है, पीयूष जोशी, सौरव के अंकल का लड़का है, इसके अलावा सौरव के घर में एक कुत्ता रहता है जिसका नाम ओरियो रखा है, सौरव का पूरा परिवार उनके गांव में रहता है।
- सौरव जोशी व्लॉग्स का असली नाम – सौरव जोशी
- पेशा (Profession) – YouTubers, vloger
- जन्म (Birthday date) – 8 सितंबर 1999
- उम्र (age) – 21
- लिंग (Gender) – पुरुष (Male)
- जन्मस्थल (Birthplace) – दहेरादून, उतराखंड
- राष्ट्रीयता (Nationality) – भारत (India)
- पिता (Father) – NA
- माता (Mother) – हिमा जोशी
- भाई (Brother) – साहिल जोशी
- बहन (Sister) – NA
- स्कूल (School) – लोकल हाई स्कूल
- कॉलेज (College) – पता नहीं
- कोर्स (Education) – BFA बैचलर्स ऑफ फाइन आर्ट्स
Sourav Joshi Youtube
सौरव ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरूवात उनके भाई साहिल जोशी के कहने पर 19 फरवरी 2019 की थी इन्होंने अपना पहला वीडियो How I Drow Ms Dhoni. के नाम से अपलोड किया था, जिसमे वे इंडियन क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की ड्राइंग करते हुए नजर आते है, सौरव ने इस चैनल की शुरूवात अपनी ड्राइंग स्किल्स को लोगो को दिखाने के लिए की थी, क्योंकि उनके इन वीडियोस पर कोई खास रिस्पॉन्स नही मिल रहा था इस लिए सौरव ने डेली व्लाग वीडियो अपलोड करना शुरू किया। आज सौरव जिस मुकाम पर है वो हर एक यूट्यूबर का सपना है, और हर कोई यूट्यूब से पैसे कामना चाहता है। ।
सौरव जोशी का फेमस होने एक और भी कारण है वो है उनका भाई पीयूष जोशी जो आपको सौरव के हर व्लॉग में देखने को मिलेगा, पीयूष सौरव का अंकल का लड़का है, ओर वो सौरव के साथ ही रहेता है।
Sourav Joshi Car And Bike Collection
सौरव जोशी के पास एक टोयटा इनोवा क्रिस्टा है इसकी कीमत 23 लाख रुपए है, इनके पास दो बाइक हे एक Hero HF Deluxe और एक KTM Duke 200 जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रूपए है।
Sourav Joshi Net Worth
सौरव जोशी के हर वीडियो पर मिलियन व्यूज होते है, जिससे इनको काफी अच्छी अर्निंग हो जाती है, सौरव जोशी की Monthly Income 10 से 12 लाख रुपए बताई जा रही है। सौरव की Net Worth 2 मिलियन डॉलर के करीब है।
Sourav Joshi Social Media
सौरव जोशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। सौरव जोशी के यूट्यूब पर 2 चैनल है।
Sourav Joshi Vlogs: इनके इस चैनल पर ये डेली व्लॉग अपलोड करते है, इनके इस चैनल पर लगभग 20 मिलियन सब्स्क्राइबर (Date 21 march 2023) मोजूद है ओर इस चैनल पर अभी तक बिलियन में व्यूज आ चुके है। इन्होंने इस चैनल की शुरूवात 19 फरवरी 2019 को की थी।
Sourav Joshi Arts: इस चैनल पर सौरव अपने ड्राइंग वीडियोस अपलोड करते है, इनके इस चैनल पर 4.12 मिलियन सब्सक्राइबर (Date 21 march 2023) मौजूद है, इन्होंने इनके इस चैनल की शुरूवात 5 सितंबर 2015 को की थी।