जीवन में सफलता पाने के उपाय

जीवन में सफलता पाने के उपाय, Success Formula in Hindi: हर किसी व्यक्ति का सपना होता है की वह अपनी ज़िन्दगी में अपार सफलता पाए। वह जो चाहे उसे मिल जाए, उसका सपना जो हो उसे वह पा ले। लेकिन क्या यह इतना आसान है। ज़िन्दगी में सफल होने के लिए क्या करना चाहिए, कितनी मेहनत करें आप ज़िन्दगी में सफलता होकर खुश हो जाएँ।

इन सब बातों के लिए आज हम आपको इस पोस्ट के जरिये सफलता पाने के बेहतरीन उपाय बताने जा रहे हैं। हर कोई अपनी ज़िन्दगी में सफल नहीं हो पाटा क्यूंकि वह सोचता कुछ है हो कुछ और जाता है। सफलता के सूत्र की बात करें तो आपको इसके प्रति नियत और मेहनत करना बहुत जरूरी है। जाने जीवन में सफलता पाने के उपाय

Success Formula in Hindi

जीवन में सफलता पाने के उपाय

दुनिया में दो तरह के लोग हैं एक वो जो सफल हैं और दूसरे वो जो सफल नहीं हैं जिनकी आबादी सफल लोगों से कई गुना ज्यादा है। इसका साफ़ मतलब है की जो लोग सफल हैं उनकी संख्या असफल लोगों से बहुत कम है।

सफल लोग ऐसा क्या करते हैं कि जो असफल लोग नहीं कर पाते। सक्सेस के लिए हर किसी की एक वजह नहीं होती है, कोई पैसा चाहता है तो कोई शोहरत, कोई पारिवारिक जीवन जीना चाहता है तो कोई ऐसो आराम। सफलता पाने का कोई आसान टोटका नहीं है बल्कि इसे हासिल किया जा सकता है।

हमेशा बड़ा सपने देखो

सपने का यह मतलब नहीं की आप सोते वक़्त देख रहे हो। हम उन सपनो की बात कर रहे हैं जिनके जरिये आप अपने कैरियर को खुशहाल बना सको। बहुत सारे लोग पहले ही अपने लक्ष्य को इतना छोटा सोचते हैं की उन्हें उससे भी छोटा मिलता है।

अगर आपका लक्ष्य (गोल) बड़ा है और आप सोचते नहीं बल्कि उसे पाने के लिए हर किसी समस्या से लड़ते हो और पूरी मेहनत करते हो तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।

अपना एक फिक्स लाइफ गोआल बनायें।

सबसे जरूरी और बेहतरीन बात है कि आपको अपने लाइफ को सक्सेस बनाने के लिए अपना एक fix goal (लक्ष्य) बनाना जरूरी है। आपको क्या बनाना है आपका दिल और दिमाग बताता होगा। आपको अपने लक्ष्य को दूसरे के भरोसे में आकर नहीं चुनना है न ही उनके दम पर आपको जीना है। आपको खुद decide करना है कि ये लक्ष्य मेरा दिल कहता है इसे में हासिल कर सकता हूँ और ज़िन्दगी में सफलता पा सकता हूँ। यह लक्ष्य आपके आत्मविश्वास में बढ़ावा ला सकता है।

Fail होने और Failure की बातों से नहीं दरें

ज़िन्दगी में दो शब्द कॉमन हैं सुक्कुस और फेलियर . अगर आपकी सोच अच्छी है तो आप कभी नहीं सोचेंगे की में फेलियर हूँ। बसर्ते आप उसे पा नहीं सके लेकिन आपने उस लक्ष्य को पाने में काफी कुछ सीखा होगा। और फ़ैल होने का मतलब है कि उस काम को दोबारा अच्छे से और बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं। इसलिए अपने दिमाग में नकारातमक सोच न भरते हुए दोबारा कुछ अच्छा सोचे जिससे आप दोबारा मुकाबला कर सके। कई बार देखा गया है कि बहुत सारे व्यक्ति दूसरों की बातों से परेशान रहते हैं। वह व्यक्ति आपको उपदेश देता है जो खुद कामयाब नहीं हो पाया। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि मुझे कामयाब होना है तो एक नयी सोच के साथ जीयो।

प्रेरणादायी किताबे पड़ना

किताबें हमेशा हमारी एक अच्छी दोस्त होती हैं जो हमें कभी भी धोखा नहीं देती हैं। ये हमें अच्छी अच्छी प्रेरणा देती हैं जिससे हमारे व्यक्तित्वा पर बड़ा प्रभाव पड़ता है। आप उन लोगों की आत्मकथाएं पढ़ें जिन लोगों ने अपनी ज़िन्दगी में काफी कठिनाइयों का सामना किया लेकिन फिर भी अपने ज़िन्दगी को सफल बनाने में कामयाब रहे। फ़ैल होकर जो अपने ज़िन्दगी को सफल बना दे ऐसे व्यक्ति की आत्मकथा और उसकी लाइफ के बारे में पढ़कर आपको जरूर कुछ करने का उत्साह मिलेगा।

खुद को Love और Proud करें

बहुत काम लोग होते हैं जो अपने आप से खुश रहते हैं और अपने कामों से उन्हें बड़ा प्यार रहता है। अगर आपको ज़िन्दगी में कुछः करना है तो अपने आप से खुश रहना होगा अपने द्वारा किये गए कार्यों पर गर्व करना होगा कि मैं जो कर रहा हूँ या किया है वो सही है। जब तक आप अपने आप से प्यार नहीं करेंगे चिड़चिड़े रहेंगे तो आप कैसे दूसरों को खुश और प्रेरणा दे सकते हैं।

तनाव और चिंता से बचें

अगर अपने लक्ष्य को बड़ा बनाना चाहते हैं और एक सक्सेसफुल आदमी बनाना चाहते हैं तो ये दोनों चीजों को छोड़ दें। ज्यादा तनाव लाने से आपकी परेशानियां हल नहीं होंगी बल्कि और ज्यादा परेशानियों का धमाका होगा और आप चिंता में ही दुबे रहेंगे। आपको पता भी होगा चिंता मतलब चिटा जिसने भी चिंता करना शुरू कर दिया समझ लो वह ज़िन्दगी में कुछ भी हासिल नहीं कर सकता है, साथ ही स्वास्थ्य पर सबसे खराब प्रभाव डाल सकता है। स्वास्थ्य शरीर और आत्मा के लिए तनाव से बचना जरूरी है।

अपने आप को Active और Healthy बनाओ

स्वास्थ्य की लापरवाही से अधिक समस्याएं पैदा होती हैं नियमित व्यायाम या योग जरूर करें चाहे तो आप शुबह शाम हवा में टहलना या running कर सकते हैं। इससे आपके शरीर पर कोई भी Negative thoughts नहीं आएँगी, साथ ही कोई भी बीमारी आपको छु नहीं सकती है। यह आपको ज्यादा positive बनाएगा और आपके अंदर नयी सोच को उजागर करेगा। आप अपने दिमाग को शांत और नयी सोच के लिए meditation कर सकते हैं। एक स्वस्थ जीवनशैली होने पर आपका जीवन सफल होगा।

बड़ा सोचे (Big Dream)

इंसान की ज़िन्दगी उसके सोच पर निर्भर करती है अगर आपकी सोच बड़ी है आप कुछ बड़ा सोचते हैं तो यक़ीनन आप उसे पाने के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं। ऐसे सोच वाले ज़िन्दगी में कैसी भी परेशानी आ जाये सफलता उनके पैर छूती है। इसलिए बहुत जरूरी है कि अगर आपको कुछ बड़ा करना है तो सोच को बड़ी रखो। कभी भी हो अपनी सोच से ज्यादा करने की सोचो। किसी भी महापुरष जो कामयाब हुए हैं उन्होंने कभी नहीं सोच होगा की वे वहां तक पहुंच सकते हैं। अब यहाँ भारत के प्रधानमंत्री की ज़िन्दगी से आपको काफी सबक मिल सकती है।

सफलता पाने के लिए अकेले चलें

ज़िन्दगी में सफल होना है तो किसी दूसरे पर निर्भर नहीं रहें। दूसरे पर तो केवल जनाजे निर्भर करते हैं। अगर कुछ कर दिखने की ठान ली है तो खुद पर विश्वास करो और पुरे confidence से उसका मुकाबला करो।

अकेले चलोगे तो आपको ठोकरें तो मिलेंगी लेकिन आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा यही ज़िन्दगी का सार है। अगर आप दूसरों के साथ या उनकी राय के जरिये आगे बढ़ने की सोचोगे तो आपको आगे काफी परेशानी होगी।

क्यूंकि हर किसी का decision आपके career के लिए अलग होगा। आप क्या करना चाहते हो क्या बनाना चाहते हो ये आप ही तय कर सकते हो कोई और नहीं।

वही करो जिसमें आपको प्यार हो

कभी भी ये नहीं सोचो की आप कुछ नहीं कर सकते। खूबनसीब होते हैं वो लोग जिन्हें यह ज़िन्दगी मिली है। ज़िन्दगी में सफल होने के लिए वही काम करो या वही लक्ष्य रखो जिसमे आपको ख़ुशी मिलती है।

आप प्यार और जोश से उस मुकाम तक पहुंच सकते हो। हमने तभी आपको बताया कि कोई दूसरा आपकी लाइफ को तय नहीं कर सकता है। यह आपकी ज़िन्दगी आप ही इसे बेहतर जानते हो।

असफलता से घबराओ नहीं

एक प्रसिद्द विचार है असफलता का मतलब है की सफलता का प्रयास पुरे मन से नहीं किया गया। असफलता किसी काम को दोबारा शुरू करने का मौका देता है कि उसी काम को और भी अच्छे तरीके से किया जाय साथ ही आगे कोई भी समस्या आये तो आप बिना किसी डर के उसका मुकाबला कर सको।

ज़िन्दगी में सफल और असफल दोनों word हैं लेकिन असफल होकर जो अपनी सफलता को पा ले वही winner है। आपने अब्राहम लिंकन की जीवनी तो पढ़ी होगी, वो कितनी बार असफल रहे लेकिन अपने प्रयास और आत्मविश्वास के जरिये सफलता के चरण छू गए।

सही समय से शुरुवात करो

सफल लोग अपने दिन की प्लानिंग दिन के शुरुवात के साथ कर लेते हैं कि पुरे दिन भर उन्हें किस काम को करना है और किस काम को priority देनी है। उनका focus अपने goal पर होता है। इसलिए सफल होने के लिए अपनी दिनचर्या को सही तरह से बनाओ। कुछ बनाने के लिए कुछ खोना जरूर पड़ता है। आपको भी अपने मौज मस्ती को विराम देना होगा।

अपने Goal पर Focus करो

जब आप निश्चय करेंगे की चाहे कुछ भी हो, कितनी भी मेहनत करनी पड़े, कितनी भी कठिनाइयां आये लेकिन आपको अपने लक्ष्य को पाना ही है तो अपने दिमाग में ये ठान लें की कोई भी काम आसान है और इसे मुझसे अलावा कौन कर सकता है।

किसी की कॉपी नहीं करे

ज़िन्दगी में अपने बलबूते पर सफल होना है तो दूसरों की कॉपी करना छोड़ दें। सफल लोग सक्सेसफुल लोगों से प्रेरणा तो लेते हैं लेकिन वे उनका जैसा बनाने की नहीं सोचते हैं। वे अपने व्यवहार और मेहनत के बलबूते पर कुछ बेस्ट करने की कोशिश करते हैं।

सकारातमक सोच (Positive Thinking)

व्यक्ति को सफलता पाने के लिए सकारात्मक सोच की बहुत जरूरत होती है। एक positive thinking आदमी को क्या से क्या बना सकती है। अगर हम नकारात्मक सोचते हैं तो हमारा लक्ष्य हमसे दूर होता जाता है। इसलिए अगर ज़िन्दगी में कोई भी परेशानी आये तो दूर नहीं होइए, सकारात्मक सोच से उसका निधान करने की सोचे।

जानिए यहाँ: सकारात्मक सोच कैसे बनाये

भविष्य को ज्यादा सफल बनायें

ज़िन्दगी में हर कोई सफल व्यक्ति पैदा नहीं होता है, हर किसी को अगर ज़िन्दगी में सफल होना है तो उसे अपने बलबूते पर सब कुछ करना पड़ता है। इसलिए चाहे आपको किसी काम को करने में असफलता मिलती है तो कभी घबराइए नहीं बल्कि यह आपके भविष्य में जरूर काम आएगा और आप दोबारा गलती करने से बच जाओगे।

खुद को दोष नहीं दें

बहुत से लोग ये सोचते हैं कि मैं लक्ष्य को नहीं पा सकता, मेरे पास कोई सपोर्ट करने वाला नहीं है, मेरे पास पैसे नहीं हैं, मै बहुत गरीब हूँ या मेरे पास समय नहीं है। लेकिन अगर आपमें विश्वास है तो आप अपनी गरीबी को हटा सकते हो बस आपके पास पॉजिटिव थिंकगिं होनी चाहिए। डॉक्टर अब्दुल कलाम की ज़िन्दगी पढ़िए वो भी एक गरीब परिवार से थे। और आज पूरी दुनिया उन्हें जानती है।

दोस्तों, ये हैं ज़िन्दगी में सफलता पाने के उपाय, बहुत सारे व्यक्ति सफलता पाने के टोटके, सफल होने के लाल किताब ये सब ढूंढते हैं लेकिन अगर आप इन तरीकों को अपनाएंगे तो ज़िन्दगी में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। अगर आपको और कुछ पूछना है तो आप comment में अपना message छोड़ें हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को like करें और जल्दी हमारे नए article के लिए आज ही subscribe करें।

मेरा नाम कुलदीप पंवार है में चंडीगढ़ का रहने वाला हूँ। achisoch पर आपको Self improvement, motivational, Study tips के अलावा Health, Beauty, relationship की भी जानकारी देने की कोशिश करता हूँ।। किसी भी टिप्स या नुस्खे को आजमाने से पहले आप अपने डॉक्टर से जरूर जानकारी लें। मेरा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here