Email Id कैसे बनाते हैं: Internet now a days बहुत popular है, internet के बिना दुनिया अधूरी सी है, अगर आप भी internet उसे करते है तो आपको email id की ज़रूरत हो रही होगी। email id एक virtual unique id होती है जिससे हम हर किसी को email id के ज़रिएmail, message send कर सकते है। आप किसी भी interview के लिए email ही करेंगे न की Facebook, और WhatsApp से message. Gmail न सिर्फ़ email भेजने बल्कि आजकल हर android phones या किसी product का benefit लेने के लिए email id की ज़रूरत होती है। Gmail पर email id बनाना कोई कठिन काम नहीं है चलो आज हम आपको email id बनाने के बारे में step by step बताने जा रहे हैं।
Email Id कैसे बनाते हैं?
Google द्वारा एक free service gmail.com हमें provide की गई है जिससे हम काफ़ी benefit लेते हैं, देखिए कैसे आपने gmail account बनानी है
Step 1. सबसे पहले आप gmail.com अपने browser पर खोलें.
Step 2. इसके बाद आप create account पर click करे नीचे आपको screen पर देखिये.
Step 3. Create account के बाद आप अगली screen पर चले जाएंगे, नीचे screen पर देखिये.
इसमे अपना सारा details भरें, name, email id जो कि unique हो, Password strong भरे, अपना mobile number, Gender उसके बाद I agree तो to Google Terms of service and privacy policy checkbox को check करके next step करें।
Step 4. अब आप अगले screen पर पहुच जाते है, जैसे आपको नीचे image में दिख रहा है। यहाँ आपको अपने mobile number को डालकर Continue पर click करना है। इस panel पर अपना mobile number डालकर आप अपने mobile पर message के ज़रिए या voice call के ज़रिए verify कर सकते है। आगे continue करके आप अगले चरण पर पहुँचते हो।
Step 5. जब आप continue करते है तो आपके mobile पर एक sms मे 6 digit का code आता है उसे यहाँ डालकर continue करें।
अब आपका gmail account बन चुका है। अब अगर आपको अपने gmail में login कही भी करना है तो आप gmail.com browser पर डालकर अपने email id और password डालकर login कर सकते हैं। इस email id और password को भूले नहीं।
Gmail me Login aur Logout Kaise Kare
Gmail में login के लिए आप gmail.com को open करके first अपना email id डाले उसके बाद next step पर click करें।
Email id डालने के बाद आप password field में अपना password डाले फिर आप login हो जाएँगे। Gmail account से sing out (Log out) होने के लिए नीचे देखिए क्या करें।
अगर आपको कुच्छ समझ नहीं आया या कुछ पूछना चाहते है तो नो doubt हमे comment box के ज़रिए पूछ सकते है। आपकी हर help के लिए .. 🙂
2 Comments
9855989307 par phone kro kuch jaankari parpat krni hai
Phone reset karne ke baad google account mang raha h bharne ke baad bhi nhi khul raha h