दिमाग तेज और याददाश्त बढ़ाने के तरीके – Dimag Tej Kaise Kare

याददाश्त बढ़ाने के तरीके, Dimag Tej Kaise Kare: हलचल भरी दिनचर्या के चलते बहुत बार होता है कि हम कई कार्यो को करना ही भूल जाते है। बहुत बार तो ऐसा होता है की हम चलते चलते अपने काम को भूल जाते है फिर याद लाने के लिए दोबारा सोचते है। जैसे बहुत से महत्वपूर्ण काम गाड़ी पर चाबी लगाना, घर पर ताला लगाना, पैसो की लेन-देन, पढाई के बाद पढ़ा हुआ याद न रहना बहुत सी समस्या आ जाती है। ऐसा ज्यादातर तभी होता है जब हम किसी समस्या में हो या हमारे दिमाग में काम का ज्यादा लोड हो। हमारा दिमाग चाहे तो बहुत कुछ कर सकता है। इसे आप जितना चाहे लगा सकते है यह आपके द्वारा हर कार्य को handle कर सकता है। लेकिन आज हम आपके लिए दिमाग को तेज और Activate करने के लिए उपाय (Ways to Accelerate and Activate the Brain in hindi) लाये है जिनकी मदद से आप अपने दिमाग को ज्यादा तेज और आपकी याददाश्त भी अधिक हो जाएगी।

Dimang Tej Banane Ke Tarike

याददाश्त बढ़ाने के तरीके – Dimag Tej Kaise Kare

जिस तरह शरीर को निरोगी और स्वस्थ बनाने के लिए व्यायाम या योग की जरूरत होती है उसी तरह हमारे दिमाग को भी फ्रेश रखने के लिए एक्सेरिसे किये जा सकते है। हलाकि व्यायाम और योग करने से हमारा दिमाग शांत और तेज होता है, लेकिन दिमाग की स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए जरूरी है कि हम कुछ दिमागी खेल खेले। दिमागी व्यायाम करने से जहा हमारा माइंड फ्रेश और ताजगी भरा रहता है वही हमारा तनाव, चिड़चिड़ापन और चिंता कम होती है।

दिमागी खेल खेले – Play Brainy Games

Brain को sharp बनाने के लिए ब्रेनी गेम खेलना बहुत जरूरी है। दिमागी खेल में आप शतरंज, सुडोकु या पत्ते खेल सकते है। इन दिमागी खेलो से जहा आपका दिमाग मेंटली स्ट्रांग रहेगा साथ ही सोचने की छमता भी ज्यादा आएगी। इन गेम्स को आप खली टाइम पर खेले या फिर उस समय जब आप ज्यादा बोर हो रहे हो। दिमागी खेल के अलावा आप स्पोर्ट्स गेम भी खेल सकते है। स्पोर्ट्स गेम से न सिर्फ हमारी बॉडी फिट रहती है बल्कि हमारा दिमाग शांत रहने के साथ साथ स्मरण शक्ति बढ़ने लगती है। इसलिए जब भी आपको लगे कि आप फ्री है या बोर हो रहे तो खेलन शुरू कर दे।

सुबह की सैर – Morning Walk

अगर आपने अपनी जिंदगी में सफल होना है तो उसके लिए जरूरी है की आपकी सोच सकारात्मक होनी चाहिए। सकारातमकता लेन के लिए आपको सवेरे जल्दी उठकर मॉर्निंग वाक करना चाहिए। शुबह घूमने या दौड़ लगाने के सबसे बढ़िया और सबसे अलग बेनिफिट्स है। मॉर्निंग वाक करने से हमारा दिमाग में नयी एनर्जी आती है साथ ही साथ बहुत सारी बीमारिया दूर भाग गजाति है। दिमाग के स्मरण शक्ति और दिमाग को तेज करने के लिए शुबह दौड़ना या घूमना बहुत जरूरी है। isase एक और फायदा है की आपके पेट या किसी भी अंग में चर्बी जमा नहीं होगी और आप मोठे नहीं होंगे।

ताजे फल और सब्जियां खाओ – Fresh Food & Vegetables 

दिमाग को तेज करने के लिए जहाँ व्यायाम या दिमागी खेल की जरूरत होती है वही हमें हमारे भोजन के जरिये भी बहुत अच्छे पोषक तत्व मिलते ही तो कि दिमाग को तेज और attractive बनाने में हमारी मदद करते है। पोषक तत्वों में आप सब्जिया, फल खा सकते है जिसमे कोफ़्फ़िए, अखरोट, मछली, ओलिव आयल, अलसी, चॉकलेट, दही ले सकते है। सब्जिया हो या फल अगर आप फ्रेश खा रहे है तो आपके दिमाग के लिए बहुत अच्छे होते है। सब्जियों में हरी सब्जिया दिमाग के लिए बहुत ही असरदार होते है। ये दिमाग और शरीर को ज्यादा मजबूती देते है।

मुस्कुराओ – Smile

दिमाग में किसी बात का ज्यादा देर तक न रहना या किसी भी कार्य का जल्दी ही भूल जाना, पढ़ा हुआ ज्यादा देर तक याद न रहना सब कुछ आपकी खामियों के लक्षण होते है। बहुत से लोग हर समय गुस्से या गुमसुम रहते है ऐसे व्यक्तियों का अक्सर किसी भी कार्य को भूल जाना लगा रहता है। ज़िन्दगी चार दिन की है अगर आप चाहते है की आपने निरोगी रहना है और अपने ज़िन्दगी को सही तरीके से जीना है तो मुस्कुराओ, अपने काम से भी और दुसरो के काम से भी। किसी के कार्य से ईर्ष्या नहीं रखे। यह आपके लिए बहुत नुकसानदायक है। हसने से आपकी टेंशन दूर होती है और दिमाग को रहत मिलती है।

मनपसंद गाने सुने – Listen Favorite Songs

संगीत का हमारी जिंदगी में अलग और अहम् रोल है, जब कभी हम उदास, अकेले होते है तो हम music सुनना शुरू कर देते है, उसी प्रकार अगर बार बार आप एक ही चीज अपने दिमाग में घुसाएँगे तो वह भी रूठने लगेगा। और आपका रट्टा मारा ज्यादा देर तक नहीं रहेगा। इसलिए जब भी आपको लगता है आपका दिमाग अब काम करना बंद कर चूका है तो आप क्लासिकल गाना सुनना शुरू कर दे। इससे आपके दिमाग में नयी ताजगी आएगी।

श्वसन मुद्रा – Meditation

मैडिटेशन को हम हिंदी में स्वशन व्यायाम कहते है, यह दिमाग को तेज और याददाश्त को बढ़ने का सबसे असरदार तरीका है। सांस वाले व्यायाम से आपका दिमाग आंतरिक रूप से साफ़ होता है। और नए नए काम करने की इच्छा होती है। इससे नकारात्मक्ता दूर और सकारातमक विचार दिमाग में आते है। अगर आपका दिमाग तनाव में रहता है तो आपको रोजाना शुबह-शाम meditation जरूर करना चाहिए। आप इसे रोजाना 20-25 मिनट तक कर सकते है।

तैयार रहो – Stay Up to Date

दिमाग में ज्यादा प्रेशर ना आये जिसके लिए आपको नयी नयी जानकारियों का पता जल्दी ही लगना चाहिए। इससे आपके दिमाग में आगे कोई भी परेशानी नहीं आएगी। बहुत बार दिमाग काम करना तब बंद कर देता है जब हमारे पास काम बहुत अधिक होता है जिसकी वजह से हम कोई सरल काम को भी नहीं कर पते है। Up-to-date रहने से हमारे काफी परेशानिया दूर हो जाती है। Up-to-date के लिए आप अख़बार, गक, करेंट अफेयर्स पढ़ सकते है।

निष्कर्ष:- Mind को Fresh और Active बनाने के लिए जरूरी है की आपका मन शांत और तनाव मुक्त होना चाहिए। जब तक आपका मन तनाव से भरा होगा आप किसी भी कार्य को आसानी से नहीं कर पाएंगे और आपकी परेशानी और ज्यादा बढ़ने लगेंगी। ये टिप्स आप अपने दोस्तों को भी share करे, और कोई  जानकारी के लिए नीचे Comment Box में अपना प्रश्न करे।

मेरा नाम कुलदीप पंवार है में चंडीगढ़ का रहने वाला हूँ। achisoch पर आपको Self improvement, motivational, Study tips के अलावा Health, Beauty, relationship की भी जानकारी देने की कोशिश करता हूँ।। किसी भी टिप्स या नुस्खे को आजमाने से पहले आप अपने डॉक्टर से जरूर जानकारी लें। मेरा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है।

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here