गुस्से (क्रोध) पर अनमोल विचार

गुस्सेबाज होना बहुत ही बेकार बात होती है, गुस्सा अक्ल को खा जाता है। दैहिक स्तर पर क्रोध करने/होने पर हृदय की गति बढ़ जाती है; रक्त चाँप बढ़ जाता है। यह भय से उपज सकता है। भय व्यवहार में स्पष्ट रूप से व्यक्त होता है जब व्यक्ति भय के कारण को रोकने की कोशिश करता है।

क्रोध मानव के लिए हानिकारक है। क्रोध कायरता का चिह्न है।सनकी आदमी को अधिक क्रोध आता है उसमे परिस्थितीयो का बोझ झेलने का साहस और धैर्य नही होता। अगर आप किसी पे गुस्सा करते है तो प्राब्लम उसे कुच्छ नही रहेगा लेकिन आप अपने दिमाग को परेशां करते रहेंगे और अशांत महसूस करेंगे। आइये महान लोगों द्वारा Anger Quotes in Hindi जानें।

Anger Quotes in Hindi

Anger Quotes in Hindi | क्रोध पर अनमोल कथन

क्रोध और असहिष्णुता सही समझ के दुश्मन हैं.

~~Mahatma Gandhi


क्रोध एक तरह का पागलपन है.

~~Horace


क्रोध के कारण की तुलना में उसके परिणाम कितने गंभीर होते हैं!

~~Marcus Aurelius


जो व्यक्ति बदले की भावना रखता है वो दरअसल अपने ही घावों को हरा रखता है.

~~Francis Bacon


एक क्रोधित व्यक्ति अपना मुंह खोल लेता है और आँख बंद कर लेता है.

~~Cato


क्रोध को पाले रखना गर्म कोयले को किसी और पर फेंकने की नीयत से पकडे रहने के सामान है; इसमें आप ही जलते हैं.

~~Lord Buddha

Angery Quote Sayings in Hindi with Pic

क्रोध पर यदि काबू ना किया जाये, तो वह जिस चोट के कारण उत्पन्न हुआ उससे से कहीं ज्यादा हानि पहुंचा सकता है.

~~Lucius Annaeus Seneca


अपने दुश्मनों को हमेशा खीज भरे ख़त लिखें.उन्हें कभी भेजें नहीं.

~~James Fallows


क्रोध वह तेज़ाब है जो किसी भी चीज जिसपर वह डाला जाये ,से ज्यादा उस पात्र को अधिक हानि पहुंचा सकता है जिसमे वह रखा है.

~~Mark Twain


हर एक मिनट जिसमे आप क्रोधित रहते हैं, आप 60 सेकेण्ड की मन की शांति खोते हैं.

~~Ralph Waldo Emerson


हर बार जब आप क्रोधित होते हैं, तब आप अपनी ही प्रणाली में ज़हर घोलते हैं.

~~Alfred A. Montapert


क्रोध मूर्खों के ह्रदय में ही बसता है.

~~Albert Einstein 


जिस आदमी ने कभी किसी औरत को क्रोधित नहीं किया ,वह अपने जीवन में असफल है.

~~Christopher Morley

Quotes on Anger in Hindi


क्रोध वह हवा है जो बुद्धि के दीप को बुझा देती है.

~~Robert Green Ingersoll


कोई भी क्रोधित हो सकता है- यह आसान है, लेकिन सही व्यक्ति से सही सीमा में सही समय पर और सही उद्देश्य के साथ सही तरीके से क्रोधित होना सभी के बस कि बात नहीं है और यह आसान नहीं है.

~~Aristotle


क्रोध वह तेज़ाब है जो किसी भी चीज पर डाले जाने से ज्यादा उस पात्र को अधिक हानि पहुंचा सकता है जिसमे वह रखा हुआ है।

~~ मार्क ट्वेन


जो व्यक्ति बदले की भावना रखता है वो दरअसल अपने ही घावों को हरा रखता है…

~~फ्रांसिस बैकन


सुबह से शाम तक काम करके आदमी उतना नहीं थकता जितना क्रोध या चिंता से पल भर में थक जाता है।”

~~ जेम्स एलन


हर एक मिनट जिसमे आप क्रोधित रहते हैं, आप ६० सेकेण्ड की मन की शांति खोते हैं…

~~राल्फ वाल्डो इमर्सन


कोई भी क्रोधित हो सकता है- यह आसान है, लेकिन सही व्यक्ति से सही सीमा में सही समय पर और सही उद्देश्य के साथ सही तरीके से क्रोधित होना सभी के बस कि बात नहीं है और यह आसान नहीं है।”

~~ अरस्तु

मेरा नाम कुलदीप पंवार है में चंडीगढ़ का रहने वाला हूँ। achisoch पर आपको Self improvement, motivational, Study tips के अलावा Health, Beauty, relationship की भी जानकारी देने की कोशिश करता हूँ।। किसी भी टिप्स या नुस्खे को आजमाने से पहले आप अपने डॉक्टर से जरूर जानकारी लें। मेरा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here