हमारे बहुत से फ्रेंड्स Achi Soch Quotes गूगल पर सर्च कर रहे है. ये बड़ी अच्छी बात है की आप अपने आप तो अच्छे हो और अपने फ्रेंड्स को भी अच्छी Postive thinking दे रहे हो. भगवन जो करता है भले के लिए ही करता है. टाइम आता है सबका पर टाइम पर ही आता है। आइये जाने कुछ अच्छी सोच वाले कोट्स जिनसे आप काफी मोटिवेटेड होंगे.
अच्छी सोच का मतलब है कि दूसरों के बारे में आपकी क्या मानसिकता है आप दूसरों की ख़ुशी, दुःख किस प्रकार से देखते हैं। अच्छी सोच न केवल सोशल साइट्स पर शेयर करने से नहीं बल्कि अपनी मानसिकता रियल लाइफ में कैसी है ये महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अच्छी सोच को दूसरों के साथ शेयर करना भी एक अच्छी सोच और अच्छा इंसान बनने की खूबियां हैं। इसलिए दोस्तों हमारे द्वारा यहाँ बहुत सी अच्छी सोच पर कोट्स शायरियां और SMS का विशाल संग्रह बनाया गया है।
यह पढ़े: Negative Soch Kaise Dur Kare
अच्छी सोच अच्छे विचार – Achi Soch Quotes in Hindi
बड़े जरुर बनो पर उनके सामने नहीं जिन्होने तुमको बड़ा किया है।
एक श्रेष्ठ व्यक्ति कथनी में कम ,करनी में ज्यादा होता है.
मौन रहना एक साधना है, पर सोच समझकर बोलना एक कला है।
हर एक चीज में खूबसूरती होती है, लेकिन हर कोई उसे नहीं देख पाता.
मैं सुनता हूँ और भूल जाता हूँ , मैं देखता हूँ और याद रखता हूँ, मैं करता हूँ और समझ जाता हूँ.
सफलता पहले से की गयी तयारी पर निर्भर है,और बिना ऐसी तयारी के असफलता निश्चित है.
महानता कभी ना गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है.
यह बात मायने नहीं रखती की आप कितना धीमे चल रहे हैं, जब तक की आप रुकें नहीं.
उस काम का चयन कीजिये जिसे आप पसंद करते हों, फिर आप पूरी ज़िन्दगी एक दिन भी काम नहीं करंगे.
एक लीडर आशा का व्यापारी होता है.
अवसर के बिना काबिलियत कुछ भी नहीं है.
~~ Quote By Napoleon Bonaparte
जिसे जीत लिए जाने का भय होता है उसकी हार निश्चित होती है.
शिक्षा सबसे शशक्त हथियार है जिससे दुनिया को बदला जा सकता है.
सिर्फ तर्क करने वाला दिमाग एक ऐसे चाक़ू की तरह है जिसमे सिर्फ ब्लेड है. यह इसका प्रयोग करने वाले के हाथ से खून निकाल देता है.
~~ Quote By Rabindranath Tagore
प्रसन्नता पहले से निर्मित कोई चीज नहीं है..ये आप ही के कर्मों से आती है.
अपनी क्षमताओं को जान कर और उनमे यकीन करके ही हम एक बेहतर विश्व का नित्मान कर सकते हैं.
Soch Quotes in Hindi
बड़ा सोचो , जल्दी सोअचो , आगे सोचो . विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है .
~~ Quote By Dheerubhai Ambani
महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं.
अगर आप चाहते हैं कि कोई चीज अच्छे से हो तो उसे खुद कीजिये.
इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे .
सफलता एक घटिया शिक्षक है . यह लोगों में यह सोच विकसित कर देता है कि वो असफल नहीं हो सकते .
मेरे शब्दकोष में असंभव शब्द नहीं है.
जब तक काम हो ना जाये वो असंभव लगता है.
अज्ञानी होना उतनी शर्म की बात नहीं है जितना कि सीखने की इच्छा ना रखना.
अच्छी सोच और विचार
तैयारी करने में फेल होने का अर्थ है फेल होने के लिए तैयारी करना.
परिश्रम सौभाग्य की जननी है.
जिसके पास धैर्य है वह जो चाहे वो पा सकता है.
व्यक्ति अकेले पैदा होता है और अकेले मर जाता है;और वो अपने अच्छे और बुरे कर्मों का फल खुद ही भुगतता है; और वह अकेले ही नर्क या स्वर्ग जाता है.
~~ Quote By Chanakya
जैसे ही भय आपके करीब आये , उसपर आक्रमण कर उसे नष्ट कर दीजिये.
आयु सोचती है, जवानी करती है.
~~ Quote By Rabindranath Tagore
मिटटी के बंधन से मुक्ति पेड़ के लिए आज़ादी नहीं है
हर एक कठिनाई जिससे आप मुंह मोड़ लेते हैं,एक भूत बन कर आपकी नीद में बाधा डालेगी.
Good Thoughts Quotes in Hindi
मैं सोया और स्वप्न देखा कि जीवन आनंद है. मैं जागा और देखा कि जीवन सेवा है. मैंने सेवा की और पाया कि सेवा आनंद है.
कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं.
प्रेरणा और प्रतिभा –एक ही हैं.
~~ Quote By Victor Hugo
कल्पना की शक्ति हमें अनंत बनाती है.
~~ Quote By John Muir
चीजें खुद नहीं होतीं , उन्हें करना पड़ता है.
~~ Quote By John F. Kennedy
जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी.
आपको खेल के नियम सीखने होंगे.और फिर आपको किसी भी और से अच्छा खेलना होगा
एक रचनाशील व्यक्ति कुछ पाने की इच्छा से प्रेरित होता है ना कि औरों को हारने की.
~~ Quote By Ayn Rand
ऐसे कार्य करें जिससे की आपको लगे कि आपके काम से अंतर आ रहा है. और अंतर आता भी है.
~~ Quote By William James
सभी के साथ सौम्य और अपने लिए कठोर रहिये.
~~ Quote By Saint Teresa of Avila
अभी से वो होना शुरू कीजिये जो आप भविष्य में होंगे.
~~ Quote By William James
या तो आप दिन को चलते हैं या दिन आपको.
~~ Quote By Jim Rohn
समस्याओं की अपेक्षा कीजिये और उन्हें नास्ते मैं खाइए.
~~ Quote By Alfred A. Montapert
डर बिना उम्मीद के नहीं हो सकता और उम्मीद बिना डर के.
~~ Quote By Baruch Spinoza
आप कभी नहीं जानते हैं कि आपके क्या प्रेरित कर दे.
~~ Quote By Cicely Tyson
आप प्रेरणा का इंतज़ार नहीं कर सकते. आपको खुद इसके पीछे जाना पड़ेगा.
~~ Quote By Jack London
आप जैक-पौट हिट करने का तबतक नहीं सोच सकते जब तक आप मशीन में कुछ सिक्के नहीं डालते.
~~ Quote By Flip Wilson
जो खोजेगा वो पायेगा.
~~ Quote By Sophocles
बिना मेहनत के सिर्फ झंखाड़ उगते हैं.
~~ Quote By Gordon B. Hinckle
जीवन की लम्बाई नहीं , गहराई मायने रखती है.
~~ Quote By Ralph Waldo Emerson
एक औंस कार्य एक टन बात के बराबर है.
वहां मत जाइये जहाँ रास्ता ले जाए , बल्कि वहां जाइये जहाँ कोई रास्ता नहीं है, और वहां अपने निशान छोड़ जाइये.
मैं जिस व्यक्ति से भी मिलता हूँ वह किसी ना किसी रूप में मुझसे बेहतर है.
हम जितना जानते हैं उससे ज्यादा बुद्धिमान हैं.
एक हीरो एक आम आदमी से ज्यादा बहादुर नहीं होता , लेकिन वो पांच मिनट अधिक बहादुर रहता है.
जीतो ऐसे , जैसे कि तुम्हे इसकी आदत हो, हारो ऐसे जैसे कि आनंद उठाने के लिए एक बदलाव किया हो.
व्यक्ति वह है जो वो सारे दिन सोचता रहता है.
यदि तुम मुझे अपने विचारों और उद्देश्य की एकमात्र वस्तु रक्खोगे , तो तुम सर्वोच्च लक्ष्य प्राप्त करोगे.
एक अच्छा दिमाग और एक अच्छा दिल हमेशा से विजयी जोड़ी रहे हैं.
मेरी बहुत सीधी-साधी पसंद है . मैं हमेशा सबसे अच्छे से संतुष्ट होता हूँ.
जो व्यक्ति अपने बारे में नही सोचता , वो सोचता ही नहीं है.
सफलता एक विज्ञान है ; यदि परिस्थितयां हैं तो परिणाम मिलेगा.
आप कभी भी इतने बूढ़े नहीं हो सकते कि एक नया लक्ष्य ना निर्धारित कर सकें या एक नया सपना देख सकें.
~~ Quote By C. S. Lewis
आप अपनी साख इस बात से नहीं बना सकते कि आप क्या करने जा रहे हैं.
एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो , बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बनो.
हम सभी यहाँ किसी विशेष कारण से हैं.अपने भूत का कैदी बनना छोड़िये.अपने भविष्य के निर्माता बनिए.
अगर आपने हवाई किले बना रखें हैं, तो आपका काम बेकार नहीं जाना चाहिए; वे वहीँ होने चाहिए. बस अब उसके नीचे नीव डाल दीजिये.
~~ Quote By Henry David Thoreau
आप वो हैं जो आप रह चुके हैं. आप वो होंगे जो आप अभी करेंगे.
जो सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने की कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं, वो खुश रहते हैं.
~~ Quote By Leon J. Suenes
पहले खुद से कहो कि तुम क्या बनोगे, और फिर वो करो जो तुम्हे करना है.
~~ Quote By Epictetus
आपको Achi Soch Quotes in Hindi कैसे लगे कमेंट करे जरूर बताये।
29 Comments
nyc post
bahoot hi achha post kiya hai apne sir thank you
nyc post motivation post great article sir ji
nice, keep posting
Nice posts I like it☺
बहुत ही प्रेरणा दायक quote ,इसी तरह प्रेरित करने वाले विचार ,व्यक्ति को सदैव पढ़ना चाहिए।
Suppe
Bahut hi achhi lines hai sir
Isiliye aapko dil se dhanyvaad
Thank you Ghanshyam