Road safety Slogan in Hindi: आज के आधुनिक युग में सड़क दुर्घटना एक आम सी बात हो गयी है, वास्तव में वाहनों की बढ़ती संख्या और सड़क सुरक्षा आज भारत के लिए एक बड़ी समस्या है। सड़क पर होने वाली ऐसी दुर्घटनाओं का मुख्य कारण लोगों द्वारा सड़क यातायात नियमों की अनदेखी करना है।
तेज़ गति में गाडी चलाना, नशे में ड्राइविंग और गलत दिशा में गाड़ी चलाना आदि दुर्घटनाओं की मुख्य वजह है। सबसे ज्यादा हादसे वाहन चालकों की लापरवाही के चलते होते हैं इसमें सबसे अधिक नशीले पदार्थों का सेवन जा अधिक माल लादना प्रमुख हैं। इसलिए यातायात सुरक्षा पर नारे, Best Road Safety Quotes in Hindi और पोस्टर की मदद से लोगों को जागृत किया जा सकता है।
Road Safety Slogans In Hindi
दुघर्टना से देर भली।
मत करो इतनी मस्ती, जिंदगी नहीं हैं सस्ती।
वाहन धीमा चलाये, अपना कीमती जीवन बचाये।
जन भली की गाड़ी भली, सड़क कहती की सुरक्षा भली।
दुर्घटना पर लगेगा ताला जब पहनोगे सुरक्षा की माला।
उन्नत भविष्य की यही पुकार बिन सुरक्षा सब बेकार।
ऐ भाई जरा देख के चलो आगे ही नहीं पीछे भी।
सड़क सुरक्षा का ज्ञान मिलता है जीवन दान।
सुरक्षा ही सर्वोपरि है।
कश्मीर हो या कन्या कुमारी सुरक्षा है बहुत ज़रूर।
लापरवाही से वाहन न चलाएं अपना व अपने परिवार का जीवन बचाएं।
इतनी जल्दी न दुनिया छोड़ो, सुरक्षा से अब नाता जोड़ो।
Traffic Rule Road Safety Slogans in Hindi
सुरक्षा जागरूकता जीवन बचाता है।
जब खुद बनोगे रक्षित, तभी बनेगा देश सुरक्षित।
सुरक्षा से न करो कोई मस्ती, वरना ज़िन्दगी पड़ेगी सस्ती।
समझदार आदमी है वही, जो सुरक्षा अपनाये सही।
सज्जन व्यक्ति वही , जो सेफ्टी अपनाये सही।
ज़िन्दगी को न करो परेशान, ट्रैफिक नियमो का करो सम्मान।
नहीं होगी सुरक्षा जहां पर, मौत लगायेगी गले वहां पर।
जीवन तो है असली कमाई, सुरक्षा में ही है भलाई।
जो लापरवाही से वाहन चलाएगा, वो बेवक्त मौत को गले लगाएगा।
सज्जन व्यक्ति वही , जो सेफ्टी अपनाये सही।
लाल बत्ती खतरे की पहचान, इसे तोड़कर क्यों देते हो मौत को पैगाम।
सुरक्षा से नेता जोड़ो, असुरक्षित कार्य से मुह मोड़ो।
गाड़ी भगाओगे, तो जिंदगी से हाथ धोना पड़ेगा।
ज़िन्दगी को न करो परेशान, ट्रैफिक नियमों का करो सम्मान।
अगर करोगे रोड़ पर मस्ती, तो दुर्घटना से जल्दी करोगे दोस्ती।
हेलमेट लगाओ, लंबा जीवन पाओ।
सुरक्षा तो है पहली प्राथमिकता, इससे ऊपर न काम कोई दूजा।
जेबरा क्रॉसिंग का इस्तेमाल करो, सुरक्षित सड़क पार करो।
सुरक्षित अपना होगा जीवन, जब करेंगे सुरक्षा के जतन।
सड़क पर जो करतब दिखाएगा, वो बेवक्त मारा जाएगा।
सीट बेल्ट का प्रयोग करो, दुर्घटना को कम करो।
सुरक्षा में है अपनी भलाई, यही है सबसे बड़ी कमाई।
लाल बत्ती का ध्यान रखें, नहीं तो कट जाएगा मृत्यु का चालान।
Road Safety Slogan Posters in Hindi
आपको हमारे ये Road Safety Slogans In Hindi कैसे लगे।
सड़क सुरक्षा के 5 नियम
1. जल्दबाजी मे कभी भी सड़क पार ना करें |
2. खड़ी गाड़ियों के सामने से या बीच मे से सड़क पार ना करें |
3. शराब पीकर बहन न चलाये
4. सड़क पर चलते समय अँधा मोड़ या ऐसा मोड़ जहाँ से आने वाला वाहन चालक आपको देख ना सके ऐसे मोड़ से सड़क पार ना करें |
5. रेलिंग से कूदकर सड़क पार ना करें |
ट्रैफिक नियमों का सम्मान, मंजिल कर देता आसान बाईक. यदि मजबूरी है, हेलमेट बहुत जरूरी है कार चलाओ शान से , सीट बेल्ट के ध्यान से.
This is AMAZING & FANTASTIC