लाओत्से के प्रेरणादायक कथन

चायनीज फिलॉसफर लाओत्से का जन्म 571 ब्स में हुआ था। वे एक reputed author tao te ching और philosophical taoism के founder थे। उन्होने अपने जीवन मे बहुत महान कार्य किए। उनकी विचारधाराओं पर आधारित धर्म को ताओ धर्म कहते हैं। लाओ-सू एक सम्मान जतलाने वाली उपाधि है, जिसमें ‘लाओ’ का अर्थ ‘आदरणीय वृद्ध’ और ‘सू’ का अर्थ ‘गुरु’ है।

चीनी परम्परा के अनुसार लाओ-सू छठी शताब्दी ईसापूर्व में झोऊ राजवंश के काल में जीते थे। इतिहासकारों में इनकी जीवनी को लेकर विवाद है। कुछ कहते हैं कि वे एक काल्पनिक व्यक्ति हैं, कुछ कहते हैं कि इन्हें बहुत से महान व्यक्तियों को मिलकर एक व्यक्तित्व में दर्शाया गया है और कुछ कहते हैं कि वे वास्तव में चीन के झोऊ काल के दुसरे भाग में झगड़ते राज्यों के काल में (यानि पांचवीं या चौथी सदी ईसापूर्व में) रहते थे। यहाँ हम आपको महान दार्शनिक Lao Tzu Best Quotes in Hindi दिखा रहे है जो आपको बहुत लोभित करेंगे।

Lao Tzu Quotes in Hindi

Lao Tzu Quotes in Hindi | लाओत्से के 50 प्रेरणादायक कथन

दुनिया की सबसे कोमल चीज दुनिया की सबसे कठोर चीज को जीत लेती है .


अगर आप दिशा नहीं बदलते , तो शायद आप वहीँ पहुँच जाएंगे जिधर आप बढ़ रहे हैं.


महान कार्य छोटे -छोटे कार्यों से बने होते हैं . ~ Lao Tzu लाओत्से


जब कोई राष्ट्र संघर्ष से भर जाता है , तो देशभक्त पनपते हैं .


प्रकृति में मानव ह्रदय नहीं है .


वो जो संतुष्ट है धनवान है .


अगर तुम्हे चाहिए , तो पहले दो ; यही बुद्धिमानी की शुरुआत है

Motivational Quotes Of Lao Tzu in Hindi

वह मन जो स्थिर है , उसके प्रति पूर्ण ब्रह्माण्ड समर्पित हो जाता है. ~ Lao Tzu लाओत्से


जब तुम उससे संतुष्ट हो जाते हो जो तुम हो और खुद की न किसी से तुलना करते हो न प्रतिस्पर्धा करते हो , तब सब लोग तुम्हारा सम्मान करते हैं. ~ Lao Tzu लाओत्से


शब्दों में दयालुता आत्मविश्वास पैदा करती है. सोच में दयालुता गूढ़ता लाती है. देने में दयालुता प्रेम पैदा करती है। ~ Lao Tzu लाओत्से


एक महान देश को ऐसे शाषित करो जैसे की छोटी मछली पकाई जाती है . ज्यादा मत पका दो . ~ Lao Tzu लाओत्से


अपने कटोरे को ऊपर तक भरते जाओ और वो छलक जाएगा . अपने चाकू को लगातार तेज करते जाओ और वो कुंद हो जायेगा . ~ Lao Tzu लाओत्से


दूसरों को जानना ज्ञान है, स्वयं को जानना आत्मज्ञान है. ~ Lao Tzu लाओत्से

Famous Motivational Quotes By Lao Tzu

बीज में चीजों को देख लेना , यही जीनियस होना है . ~ Lao Tzu लाओत्से


एक चलती हुई चींटी एक ऊँघ रहे बैल से अधिक काम करती है


वो जो अपनी ही बात पर बहुत जोर देता है , उसे काम ही लोग समर्थन में मिलते हैं .


दूसरों पर काबू करना ताकत है. खुद पर काबू करना असली ताकत है.


इंसान कैसे इंसानो की मौत पर जीत और ख़ुशी का जश्न मना सकता है ?

Inspirational Quotes By Lao Tzu in Hindi

लोगों को लीड करना है तो उनके पीछे चलो.


हिंसा , यहाँ तक की अच्छी नियत से भी की गयी हिंसा , खुद पर पलटवार करती है .


हज़ारों मील की यात्रा एक कदम के साथ शुरू होती है।


मेरे पास सिखाने के लिए बस तीन बातें हैं : सादगी , धैर्य , दया. ये तीनो आपका सबसे बड़ा खजाना हैं.


एक अच्छे यात्री की कोई तय योजना नहीं होती , और वह पहुंचने पर आमादा नहीं होता।

Lao Tzu Anmol Vachan

मौन महान शक्ति का स्रोत है।


आत्मा का संगीत ब्रह्माण्ड द्वारा सुना जा सकता है.


जीवन और मृत्यु एक ही धागा है ,अलग-अलग और से देखी गयी एक ही रेखा.

Lao Tzu Quotes Images Pics

जब मैं उसे जाने देता हूँ जो मैं हूँ, मैं वो बन जाता हूँ जो मैं हो सकता हूँ.


जो तुम्हारे पास है उससे संतुष्ट रहो; चीजें जैसी हैं उसमे आनंदित रहो. जब तुम इस बात का एहसास कर लेते हो कि किसी भी चीज की कमी नहीं है , पूरी दुनिया तुम्हारी हो जाती है.


देखभाल करने से साहस आता है।

Lao Tzu Quotes On Love in Hindi

स्वास्थ्य सबसेबड़ी संपत्ति है. संतोष सबसे बड़ा खज़ाना है. आत्मविश्वास सबसे बड़ा मित्र है.


पानी की तुलना में कुछ भी अधिक नरम या लचीला नहीं है , फिर भी कोई इसे रोक नहीं सकता


सादगी दिखाओ , सरलता को अपनाओ , स्वार्थ को कम करो , कुछ ही इच्छाएं रखो


वो जो अधिक भरोसा नहीं करता , उस पर भी भरोसा नहीं किया जाएगा .


Lao Tzu Quotes On Politics in Hindi

वो जो बहुत बोलता है जल्द ही थक जाता है .


वो जो जानता है , बोलता नहीं . वो जो बोलता है जानता नहीं .


प्रकृति जल्दबाजी नहीं करती , फिर भी सारी चीजें पूरी हो जाती हैं.


जिनके पास ज्ञान है वो भविष्यवाणी नहीं करते . जो भविष्यवाणी करते हैं , उनके पास ज्ञान नहीं है .


प्रमुख बनो पर कभी स्वामी नहीं बनो .


ये समझ लेना कि आप नहीं समझ रहे हैं गुण है ; ये नहीं समझ पाना कि आप नहीं समझ रहे हैं दोष है .


कोई बहते हुए पानी में अपनी परछाई नहीं देख सकता . केवल वो जो आतंरिक शांति अनुभव करते हैं इसे दूसरों को दे सकते हैं .


बीज में चीजों को देख लेना, यही जीनियस होना है।


अपने कटोरे को ऊपर तक भरते जाओ और वो छलक जाएगा। अपने चाकू को लगातार तेज करते जाओ और वो कुंद हो जायेगा।


जो खुद को खुद पर विश्वास रखता है वही खुद को प्रकाशित कर पाता है।


प्रेम ही एक वजह है जिससे हम हिम्मतवान बन सकते है।


एक चलती हुई चींटी, एक ऊँघ रहे बैल से अधिक काम करती है।


जो अपनी ही बात पर बहुत जोर देता है, उसे कम ही लोग समर्थन में मिलते हैं।


आप ज्ञान पाना चाहते हो तो हर दिन सीखें, अगर आप अच्छे बनना चाहते है तो हर दिन खराब बातें भूल जाए।


लोगों को लीड करना है तो उनके पीछे चलो।


बहते हुए पानी में कोई अपनी परछाई नहीं देख सकता, केवल वही लोग जो आतंरिक शांति का अनुभव करते हैं वही इसे दूसरों को दे सकते हैं।


दूसरों को जानने के लिए बुद्धि व चातुर्य चाहिए। अपने आप को जानने के लिए खुद को प्रकाशित करना पड़ेगा। दूसरों को हराने के लिए ताकत चाहिए और अपने आपको हराने के लिए आंतरिक शक्ति चाहिए।

यहां पढ़े: कार्ल मार्क्स के 40+ प्रसिद्ध प्रेरक विचार – Karl Marx Best Quotes in Hindi

मेरा नाम कुलदीप पंवार है में चंडीगढ़ का रहने वाला हूँ। achisoch पर आपको Self improvement, motivational, Study tips के अलावा Health, Beauty, relationship की भी जानकारी देने की कोशिश करता हूँ।। किसी भी टिप्स या नुस्खे को आजमाने से पहले आप अपने डॉक्टर से जरूर जानकारी लें। मेरा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here