लाल बहादुर शास्त्री के अनमोल विचार – Lal Bahadur Shastri Quotes in Hindi

लाल बहादुर शास्त्री एक बहुत महान व्यक्ति थे। शास्त्री जी का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को मुगलसराय ब्रिटिश इंडिया में हुआ। वे हमारे देश के पहले प्रधानमंत्री थे। उन्होने देश के आज़ादी के वक़्त जय जवान जय किसान का नारा दिया। उनकी सादगी, देशभक्ति और ईमानदारी के लिए उनको मरने से पहले भारत रत्न से सम्मानित किया गया। शास्त्री (Shastri) भारत की आजादी की लड़ाई में शामिल हो गए थे. स्वाधीनता संग्राम के जिन आंदोलनों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही उनमें 1921 का असहयोग आंदोलन, 1930 का दांडी मार्च और 1942 का भारत छोड़ो आंदोलन उल्लेखनीय हैं। शास्त्री ने ही ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा दिया था। आइये जानते हैं लाल बहादुर शास्त्री के अनमोल विचार – Lal Bahadur Shastri Quotes in Hindi.

Lal Bahadur Shashtri Quotes Thoughts Sayings in Hindi- With Images Pics

लाल बहादुर शास्त्री के अनमोल विचार – Lal Bahadur Shastri Quotes in Hindi

Quote 1: हम सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि समस्त विश्व के लिए शांति और शांतिपूर्ण विकास में विश्वास रखते हैं.


Quote 2: हमारी ताकत और स्थिरता के लिए हमारे सामने जो ज़रूरी काम हैं उनमे लोगों में एकता और एकजुटता स्थापित करने से बढ़ कर कोई काम नहीं है.


Quote 3: भ्रष्टाचार को पकड़ना बहुत कठिन काम है, लेकिन मैं पूरे जोर के साथ कहता हूँ कि यदि हम इस समस्या से गंभीरता और दृढ संकल्प के साथ नहीं निपटते तो हम अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने में असफल होंगे.

Lal Bahadur Shashtri Anmol Vichar

Quote 4: देश के प्रति निष्ठा सभी निष्ठाओं से पहले आती है. और यह पूर्ण निष्ठा है क्योंकि इसमें कोई प्रतीक्षा नहीं कर सकता कि बदले में उसे क्या मिलता है.


Quote 5: लोगों को सच्चा लोकतंत्र या स्वराज कभी भी असत्य और हिंसा से प्राप्त नहीं हो सकता है.


Quote 6: क़ानून का सम्मान किया जाना चाहिए ताकि हमारे लोकतंत्र की बुनियादी संरचना बरकरार रहे और और भी मजबूत बने.

Inspiring & Motivational Quotes By Lal Bahadur Shashtri in Hindi

Quote 7: जो शाशन करते हैं उन्हें देखना चाहिए कि लोग प्रशाशन पर किस तरह प्रतिक्रिया करते हैं. अंततः , जनता ही मुखिया होती है.


Quote 8: विज्ञान और वैज्ञानिक कार्यों में सफलता असीमित या बड़े संसाधनों का प्रावधान करने से नहीं मिलती, बल्कि यह समस्याओं और उद्दश्यों को बुद्धिमानी और सतर्कता से चुनने से मिलती है.और सबसे बढ़कर जो चीज चाहिए वो है निरंतर कठोर परिश्रम समर्पण की.


Quote 9: यदि कोई एक व्यक्ति को भी ऐसा रह गया जिसे किसी रूप में अछूत कहा जाए तो भारत को अपना सर शर्म से झुकाना पड़ेगा.


Quote 10: आर्थिक मुद्दे हमारे लिए सबसे ज़रूरी हैं, और यह बेहद महत्त्वपूर्ण है कि हम अपने सबसे बड़े दुश्मन गरीबी और बेरोजगारी से लड़ें.

Lal Bahadur Shashtri Quotes in Hindi

Quote 11: हम सभी को अपने अपने क्षत्रों में उसी समर्पण , उसी उत्साह, और उसी संकल्प के साथ काम करना होगा जो रणभूमि में एक योद्धा को प्रेरित और उत्साहित करती है. और यह सिर्फ बोलना नहीं है, बल्कि वास्तविकता में कर के दिखाना है.


Quote 12: मेरी समझ से प्रशाशन का मूल विचार यह है कि समाज को एकजुट रखा जाये ताकि वह विकास कर सके और अपने लक्ष्यों की तरफ बढ़ सके.


Quote 13: हम अपने देश के लिए आज़ादी चाहते हैं, पर दूसरों का शोषण कर के नहीं , ना ही दूसरे देशों को नीचा दिखा कर….मैं अपने देश की आजादी ऐसे चाहता हूँ कि अन्य देश मेरे आजाद देश से कुछ सीख सकें , और मेरे देश के संसाधन मानवता के लाभ के लिए प्रयोग हो सकें.


Quote 14: आज़ादी की रक्षा केवल सैनिकों का काम नही है . पूरे देश को मजबूत होना होगा.


Quote 15: आजादी का मतलब है जिम्मेदारी और जिम्मेदारी से ज्यादातर लोग कतराते है.


Quote 16: कोशिश करने वालो को कामयाबी मिलती है और इंतज़ार करने वालो को सिर्फ इंतजार ही मिलता है.


Quote 17: सपना वो नहीं है जो आप नींद में देखते हो बल्कि सपना वो है जो आपको सोने न दे.


Quote 18: हर देश मुझसे डरता है कोई की वो जानते है की में corrupt नहीं हो.


Quote 19: वो चीज़ जरूर करनी चाहिए जो आप सोचते हो की ये काम नहीं हो सकता.


Quote 20: इस दुनिया में मैं तुम्हारी उमीदो को पूरी करने नहीं आया हु बल्कि इस देश की सेवा करने आया हु.


Quote 21: कभी भी किसी दिवार को तब तक न गिराओ जब तक तुम्हे ये न पता चले की वो दिवार किस लिए कड़ी है.

यहां पढ़ें: किरण बेदी के प्रेरणात्मक कथन – 20 Best Kiran Bedi Quotes in Hindi

मेरा नाम कुलदीप पंवार है में चंडीगढ़ का रहने वाला हूँ। achisoch पर आपको Self improvement, motivational, Study tips के अलावा Health, Beauty, relationship की भी जानकारी देने की कोशिश करता हूँ।। किसी भी टिप्स या नुस्खे को आजमाने से पहले आप अपने डॉक्टर से जरूर जानकारी लें। मेरा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here