इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री और भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस का केंद्र बिंदु भी थी। उनका जन्म 19 नवम्बर 1917 को इलाहबाद में हुआ था। वे भारत की 3 प्रधानमंत्री और पहली महिला प्रधानमंत्री बनी थी।
उन्होंने प्राइम मिनिस्टर के टाइम पर पाकिस्तान से ईस्ट पाकिस्तान (बांग्लादेश) को अलग करवाया था। उन्होने अपने जीवन मे freedom, leadership, life और भी कई inspiring अनमोल वचन कहे जिनका संघ्रह हम आपके साथ साझा कर रहे हैं। आइये जानते हैं इंदिरा गांधी के विचार विस्तारपूर्वक हिंदी में।
इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में प्रसिद्ध नेहरु परिवार में हुआ था। उनका पूरा नाम ‘इंदिरा प्रियदर्शिनी’ था। उनके पिता जवाहरलाल नेहरु और दादा मोतीलाल नेहरु थे। जवाहरलाल और मोतीलाल दोनों सफल वकील थे और दोनों ने ही स्वतंत्रता संग्राम में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया था। इंदिरा की माता का नाम कमला नेहरु था। उनका परिवार आर्थिक एवं बौद्धिक दोनों दृष्टि से बहुत संपन्न था। उनके दादा मोतीलाल नेहरु ने उनका इंदिरा नाम रखा था।
Indira Gandhi Quotes in Hindi
क्रोध कभी बिना तर्क के नहीं होता , लेकिन कभी -कभार ही एक अच्छे तर्क के साथ।
एक देश की ताकत अंततः इस बात में निहित है कि वो खुद क्या कर सकता है, इसमें नहीं कि वो औरों से क्या उधार ले सकता है।
मेरे सभी खेल राजनीतिक खेल होते थे; मैं जोन ऑफ आर्क की तरह थी, मुझे हमेशा दांव पर लगा दिया जाता था।
लोग अपने कर्तव्यों को भूल जाते हैं पर अधिकारों को याद रखते हैं।
प्रश्न करने का अधिकार मानव प्रगति का आधार है।
कुछ करने में पूर्वाग्रह है – चलिए अभी कुछ होते हुए देखते हैं. आप उस बड़ी योजना को छोटे -छोटे चरणों में बाँट सकते हैं और पहला कदम तुरंत ही उठा सकते हैं।
अगर मैं एक हिंसक मौत मरती हूँ, जैसा की कुछ लोग डर रहे हैं और कुछ षड्यंत्र कर रहे हैं , मुझे पता है कि हिंसा हत्यारों के विचार और कर्म में होगी, मेरे मरने में नहीं।
शहादत कुछ ख़त्म नहीं करती, वो महज़ शुरआत है।
मेरे पिता एक राजनेता थे , मैं एक राजनीतिक औरत हूँ , मेरे पिता एक संत थे . मैं नहीं हूँ।
यदि मैं इस देश की सेवा करते हुए मर भी जाऊं , मुझे इसका गर्व होगा . मेरे खून की हर एक बूँद …..इस देश की तरक्की में और इसे मजबूत और गतिशील बनाने में योगदान देगी।
क्षमा वीरों का गुण है। ~~Indira Gandhi इन्दिरा गाँधी
मेरे दादा जी ने एक बार मुझसे कहा था कि दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं : वो जो काम करते हैं और वो जो श्रेय लेते हैं . उन्होंने मुझसे कहा था कि पहले समूह में रहने की कोशिश करो , वहां बहुत कम प्रतिस्पर्धा है।
उन मंत्रियों से सावधान रहना चाहिए जो बिना पैसों के कुछ नहीं कर सकते , और उनसे भी जो पैसे लेकर कुछ भी करने की इच्छा रखते है।
भारत में कोई राजनेता इतना साहसी नहीं है कि वो लोगों को यह समझाने का प्रयास कर सके कि गायों को खाया जा सकता है।
वहां प्रेम नहीं है जहां इच्छा नहीं है।
आप बंद मुट्ठी से हाथ नहीं मिला सकते। ~~Indira Gandhi इन्दिरा गाँधी
आपको गतिविधि के समय स्थिर रहना और विश्राम के समय क्रियाशील रहना सीख लेना चाहिए।
संतोष प्राप्ति में नहीं, बल्कि प्रयास में होता है। पूरा प्रयास पूर्ण विजय है।
कभी मत भूलों कि जब हम चुप हैं, तो हम एक हैं और जब हम बात करते हैं तो हम दो हैं।
देशों के बीच के शांति, व्यक्तियों के बीच प्यार की ठोस बुनियाद पर टिकी होती है।
सवाल करने की ताकत मानव उन्नति का आधार है।
शहीद होने से कुछ खत्म नहीं होता, ये तो एक शुरुआत है। ~~Indira Gandhi इन्दिरा गाँधी
अगर मैं एक हिंसक मौत मरती हूँ, जैसा कि कुछ लोग डर रहे हैं और कुछ षड़यंत्र कर रहे हैं, तो मुझे पता है कि हिंसा हत्यारों के विचार और कर्म में होगी, मेरे मरने में नहीं।
जब मैं सुर्यास्त पर आश्चर्य या चाँद की खुबसूरती की प्रशंसा कर रही होती हूँ, उस समय मेरी आत्मा इन्हें बनाने वाले की पूजा कर रही होती है।
मेरे दादा जी ने एक बार मुझसे कहा था कि दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं। वो जो काम करते हैं और वो जो श्रेय लेते हैं।उन्होंने मुझसे कहा था कि पहले समूह में रहने की कोशिश करो, वहां बहुत कम प्रतिस्पर्धा है।
इसे भी पढ़ें: हेलेन केलर द्वारा कहे 25 प्रेरणादायक विचार – Helen Keller Quotes in Hindi
1 Comment
I SALUTE LATE MRS INDIRA GANDHI. SHE WAS WORLD GREAT LEADER . SHE SACRIFICED HER LIFE FOR SECULAR INDIA.