इंदिरा गांधी के कठोर विचार – Top 25 Indira Gandhi Quotes in Hindi

इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री और भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस का केंद्र बिंदु भी थी। उनका जन्म 19 नवम्बर 1917 को इलाहबाद में हुआ था। वे भारत की 3 प्रधानमंत्री और पहली महिला प्रधानमंत्री बनी थी।

उन्होंने प्राइम मिनिस्टर के टाइम पर पाकिस्तान से ईस्ट पाकिस्तान (बांग्लादेश) को अलग करवाया था। उन्होने अपने जीवन मे freedom, leadership, life और भी कई inspiring अनमोल वचन कहे जिनका संघ्रह हम आपके साथ साझा कर रहे हैं। आइये जानते हैं इंदिरा गांधी के विचार विस्तारपूर्वक हिंदी में।

Indira Gandhi Quotes in Hindi

इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में प्रसिद्ध नेहरु परिवार में हुआ था। उनका पूरा नाम ‘इंदिरा प्रियदर्शिनी’ था। उनके पिता जवाहरलाल नेहरु और दादा मोतीलाल नेहरु थे। जवाहरलाल और मोतीलाल दोनों सफल वकील थे और दोनों ने ही स्वतंत्रता संग्राम में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया था। इंदिरा की माता का नाम कमला नेहरु था। उनका परिवार आर्थिक एवं बौद्धिक दोनों दृष्टि से बहुत संपन्न था। उनके दादा मोतीलाल नेहरु ने उनका इंदिरा नाम रखा था

Indira Gandhi Quotes in Hindi

क्रोध कभी बिना तर्क के नहीं होता , लेकिन कभी -कभार ही एक अच्छे तर्क के साथ।


एक देश की ताकत अंततः इस बात में निहित है कि वो खुद क्या कर सकता है, इसमें नहीं कि वो औरों से क्या उधार ले सकता है।


मेरे सभी खेल राजनीतिक खेल होते थे; मैं जोन ऑफ आर्क की तरह थी, मुझे हमेशा दांव पर लगा दिया जाता था।


लोग अपने कर्तव्यों को भूल जाते हैं पर अधिकारों को याद रखते हैं।

Famous Indira Gandhi Quotes On Success in Hindi

प्रश्न करने का अधिकार मानव प्रगति का आधार है।


कुछ करने में पूर्वाग्रह है – चलिए अभी कुछ होते हुए देखते हैं. आप उस बड़ी योजना को छोटे -छोटे चरणों में बाँट सकते हैं और पहला कदम तुरंत ही उठा सकते हैं।


अगर मैं एक हिंसक मौत मरती हूँ, जैसा की कुछ लोग डर रहे हैं और कुछ षड्यंत्र कर रहे हैं , मुझे पता है कि हिंसा हत्यारों के विचार और कर्म में होगी, मेरे मरने में नहीं।


शहादत कुछ ख़त्म नहीं करती, वो महज़ शुरआत है।

Indira Gandhi Ke Suvichar - Anmol Vichar


मेरे पिता एक राजनेता थे , मैं एक राजनीतिक औरत हूँ , मेरे पिता एक संत थे . मैं नहीं हूँ।


यदि मैं इस देश की सेवा करते हुए मर भी जाऊं , मुझे इसका गर्व होगा . मेरे खून की हर एक बूँद …..इस देश की तरक्की में और इसे मजबूत और गतिशील बनाने में योगदान देगी।


क्षमा वीरों का गुण है।   ~~Indira Gandhi इन्दिरा गाँधी


मेरे दादा जी ने एक बार मुझसे कहा था कि दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं : वो जो काम करते हैं और वो जो श्रेय लेते हैं . उन्होंने मुझसे कहा था कि पहले समूह में रहने की कोशिश करो , वहां बहुत कम प्रतिस्पर्धा है।

Indira Gandhi Quotes & Thoughts in Hindi

उन मंत्रियों से सावधान रहना चाहिए जो बिना पैसों के कुछ नहीं कर सकते , और उनसे भी जो पैसे लेकर कुछ भी करने की इच्छा रखते है।


भारत में कोई राजनेता इतना साहसी नहीं है कि वो लोगों को यह समझाने का प्रयास कर सके कि गायों को खाया जा सकता है।


वहां प्रेम नहीं है जहां इच्छा नहीं है।

Indira Gandhi Quotes in Hindi with Images Pic


आप बंद मुट्ठी से हाथ नहीं मिला सकते।   ~~Indira Gandhi इन्दिरा गाँधी


आपको गतिविधि के समय स्थिर रहना और विश्राम के समय क्रियाशील रहना सीख लेना चाहिए।

Indira Gandhi Quotes on Leadership in Hindi with Photo
संतोष प्राप्ति में नहीं, बल्कि प्रयास में होता है। पूरा प्रयास पूर्ण विजय है।


कभी मत भूलों कि जब हम चुप हैं, तो हम एक हैं और जब हम बात करते हैं तो हम दो हैं।


देशों के बीच के शांति, व्‍यक्तियों के बीच प्‍यार की ठोस बुनियाद पर टिकी होती है।


सवाल करने की ताकत मानव उन्नति का आधार है।


शहीद होने से कुछ खत्म नहीं होता, ये तो एक शुरुआत है।   ~~Indira Gandhi इन्दिरा गाँधी


अगर मैं एक हिंसक मौत मरती हूँ, जैसा कि कुछ लोग डर रहे हैं और कुछ षड़यंत्र कर रहे हैं, तो मुझे पता है कि हिंसा हत्‍यारों के विचार और कर्म में होगी, मेरे मरने में नहीं।


जब मैं सुर्यास्‍त पर आश्‍चर्य या चाँद की खुबसूर‍ती की प्रशंसा कर रही होती हूँ, उस समय मेरी आत्‍मा इन्‍हें बनाने वाले की पूजा कर रही होती है।


मेरे दादा जी ने एक बार मुझसे कहा था कि दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं। वो जो काम करते हैं और वो जो श्रेय लेते हैं।उन्‍होंने मुझसे कहा था कि पहले समूह में रहने की कोशिश करो, वहां बहुत कम प्रतिस्‍पर्धा है।

इसे भी पढ़ें: हेलेन केलर द्वारा कहे 25 प्रेरणादायक विचार – Helen Keller Quotes in Hindi

मेरा नाम कुलदीप पंवार है में चंडीगढ़ का रहने वाला हूँ। achisoch पर आपको Self improvement, motivational, Study tips के अलावा Health, Beauty, relationship की भी जानकारी देने की कोशिश करता हूँ।। किसी भी टिप्स या नुस्खे को आजमाने से पहले आप अपने डॉक्टर से जरूर जानकारी लें। मेरा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here