बाल सीधा करने का तरीका: हर किसी की चाहत होती है कि उसके बादल लम्बे, सीधे और काले हों। लेकिन काले घुंघराले बाल भी सुंदरता पर अच्छी चमक देती है। लेकिन अगर कुछ बाल घुंघराले हैं तो उनसे बड़ी दिक्कत आती है। वैसे तो बाल पहले से ही सीधे या घुंघराले होते हैं हम इन्हे प्राकृतिक तरीके से सीधे कर सकते हैं। इसलिए अगर आप बालों को सीधा कैसे करें जानना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसे आसान घरेलु उपाय बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने घुंघराले बालों (curly hairs) को सीधा (straight) कर सकते हैं।
बाल सीधे करने के घरेलू नुस्खे – Home Remedies Tips for Straight Hair in Hindi
अगर आप अपने बालों को सीधा और मुलायम बनाना चाहते हैं तो आप घरेलू उपाय ही अपनाइये। इनसे आपके बालों को कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है। बाजार के किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट को लगाने से आपके बालों को नुक्सान पहुंच सकता है।
नारियल दूध से करें बालों को सीधा
बाल सीधे करने के लिए नारियल का दूध काफी फायदेमंद होता है। यह ना सिर्फ बालों को स्ट्रैट करने में मदद करता है बल्कि बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है। इसके एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और पोषक गुण बालों का संपूर्ण पोषण करते हैं।
- एक कटोरी में नारियल दूध और नींबू के रस की कुछ बूदें मिला लें।
- इस कटोरी को कुछ देर के लिए फ्रीज़ में रखे और फ्रीज़ से निकालने के बाद आप देख सकते हैं कि इसके ऊपर एक क्रीमी लेयर आ गई होगी।
- अब इस क्रीम से अपने बालों को मालिस करें और 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
- अब हलके गर्म पानी में तौलिया को डुबोकर बालों पर बांध लें।
- इसे फिर से 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
- अब बालों को शैम्पू से धो लें।
- उसके बाद बालों पर कंघी कर सूखने के लिए छोड़ दें।
गुनगुने तेल से करें बाल सीधे
हर रोज आप गुनगुने तेल की मालिस से अपने बालों को सीधा और मुलायम बना सकते हैं। अगर आप नारियल तेल, जैतून या बादाम का तेल है तो बहुत ही फायदेमंद है।
- एक साफ़ कटोरी में तेल को लेकर गर्म करें।
- अब इस तेल को हलके हाथों से बालों में लगाकर मसाज करें।
- अब अपने बालों को कंघे करें, जिससे बाल धोने के समय टूटे नहीं।
- कम से कम आधे घंटे के लिए अपने बालों को गर्म पानी में भिगोए हुए तौलिए से ढके।
- अपने बालों को फिर माइल्ड शैम्पू से धोएं और अच्छी तरह से साफ़ करें।
- इसके बाद आप हलके गीले बालों पर कंघी करें।
Hair Straight करने के लिए मुल्तानी मिट्टी
प्राकृतिक रूप से बालों को स्ट्रेट करने के लिए मुल्तानी मिटटी काफी कारगर है। यह बालों के रूखेपन को दूर करता है।
- मुल्तानी मिटटी, अंडे में से सफ़ेद हिस्से और एक चम्मच चावल का आटा साथ मिलाएं।
- इसे जरूरत के अनुसार गाढ़ा बनायें।
- अब इस मिश्रण को बालों में अच्छी तरह से लगाएं।
- उसके बाद किसी मोटे दांत वाली कंघी से बालों को कंघी करें।
- एक घंटे ऐसे ही छोड़ देने के बाद साफ़ पानी से बालों धो लें।
- इसके बाद बालों पर दूध का स्प्रे कर लें।
- 15 मिनट के लिए छोड़कर फिर धो लीजिए।
बाल स्ट्रेट करने के लिए एलोवेरा
बाल स्ट्रेट करने के लिए और बालों को मॉइस्चराइजर प्रदान करने में एलोवेरा बहुत अच्छा प्राकृतिक उपचार है। यह बालों के रूखेपन को भी दूर करता है।
- ताजे एलोवेरा के जेल में जैतून का तेल मिलकर मिश्रण करें।
- अब इस पेस्ट को अपने बालों पर मसाज करें।
- हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें।
- अब बालों को अच्छे शैम्पू से साफ़ धो लें।
- उसके बाद जब बाल हल्के गीले हो तभी कंघी कर लीजिए।
अंडे और जैतून के तेल से करें बालों को सीधा
बाल सीधा करने के साथ-साथ बालों में चमक लाने के लिए अंडा बहुत ही फायदेमंद होता है। बालों को अच्छा मॉश्चाइजर देने के लिए आप अंडे में जैतून का तेल मिलाएं। इससे जल्द ही बाल सीधे होंगे।
- एक कटोरे में दो अंडे फोड़कर चार चम्मच जैतून का तेल मिलाएं।
- अब इस मिश्रण को बालों पर अच्छी तरह से स्कैल्प करें।
- इसके बाद किसी मोटे दांत वाली कंघी से बालों को सीधा कर लीजिए।
- हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर ४० मिनट के लिए बालों पर बांध लें।
- अब बालों को किसी शैंपू से साफ कीजिए।
- उसके बाद जब बाल हल्के गीले हो तभी कंघी कर लीजिए।
बाल सीधे करने के लिए अरंडी का तेल
बाल सीधे करने के लिए अरंडी का तेल काफी प्रचलित है। यह बालों को हायड्रेट रखता है और बाल घुंगराले होने से रोकता है।
- दो बड़ी चम्मच अरंडी के तेल में एक बड़ी चम्मच सोयाबीन तेल मिला लें।
- लगभग २० सेकंड के लिए इस मिश्रण को किसी बर्तन में गर्म करें।
- अब इसे अपने बालों पर लगाकर अच्छे से मालिश करें।
- आधे घंटे सूखने के बाद बालों को शैम्पू से धो लें।
- बालों को कंघी कर सूखने के लिए छोड़ दें।
बाल सीधे करने के अन्य तरीके – Natural Tips for Curly Hair in Hindi
- दो चम्मच शहद को १ कप दूध में मिलकर बालों पर लगाएं और १ घंटे के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। सुख जाने के बाद शैम्पू से धो लें और कंघी से बालों को सहलाकर सूखने के लिए छोड़ दें।
- हरे धनिया को बारीक पीसकर उसे निचोड़कर इसका रस किसी बर्तन में निकालें। अब इस रस को बालों पर लगाएं और सूखे जाने के बाद धो लें। इससे आपके बाल जल्द ही सीधे होने लगेंगे।
- एक कप बीयर को हलकी आंच में उबालें जब तक वह आधी ना रह जाए। अब इसे ठंडा होने के बाद इसमें अपने शैम्पू को मिलाएं और सिर पर लगाने के कुछ समय बाद पानी से धो लें।
- दो पके हुए केले लेकर उन्हें अच्छी तरह मैश करें। फिर उसमे दो बड़े चम्मच से दही, शहद और जैतून का तेल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं और आधे घंटे के बाद बालों को अच्छे से धो लें।
- नियमित रूप से रात को सोने से पहले बालों को हल्का गिला करें और दो चोटी बनायें। कुछ दिन लगातार ऐसा करने से आपके बाल सीधे होने लगेंगे।
2 Comments
अच्छा लेख ! मैं महान परिणाम के साथ अमृता फार्मा के मस्तानी हेयर एंटी-डैंड्रफ शैम्पू का इस्तेमाल कर रही हूं और मेरे बालों को एक सप्ताह के भीतर चमकदार और मजबूत हुये है, आप इसे इस्तेमाल करे और आप अपनी प्रतिक्रिया दे |
Hello sir, your treatment is really work
Thanks