आज के समय मे हर कोई गोरा और खूबसूरत बनना चाहता है. हर कही पर आजकल सुंदरता की एक अलग चमक है चाहे आप किसी समारोह हो या किसी कार्यालय हर जगह पहले आकर्षण को देखा जाता है. संदर चेहरा हर किसी को भा जाता है। इससे ना सिर्फ़ दूसरे खुद भी हम काफ़ी अच्छा महसूस करते है।इससे हमारा दिल और मन दोनो खुश रहता है. जहा फेस ब्लीचिंग की बात करते है आजकल फेस को चमकदार और सुंदर बनाने के लिए हर कोई अपने चेहरे के अनचाहे बालो को निकलना चाहता है।
क्या आप जानते है घरेलू ब्लीच से कुछ समय के लिए आपके चेहरे के बाल दिखना तो बंद हो जाते है लेकिन आपको पता नही की इसके प्रयोग से आपको कितना नुकसान हो सकते है. आज के समय मे चेहरे को सुंदर बनाने के लिए दुनियाभर के प्रोडक्ट्स बाजार मे मिल रहे है।लेकिन इनसे थोड़े दिनों के लिए ही आपका चेहरा सॉफ रहेगा लेकिन कुछ समय के बाद आपका चेहरा जैसा का तैसा रहेगा इसके बजाय आपके चेहरे को नुकसान बहुत हो सकते है. लेकिन आज हम आपके लिए लाये है घर पर ब्लीच बनाने का तरीका जो की आपके चेहरे को सुन्दर और मुलायम बनाने में मददगार होंगे।
अगर आप चाहते है की आप अपने चेहरे पर ब्लीच करना ही चाहते है तो समय लगेगा लेकिन आप बहुत से बेहतरीन घरेलू उपायो से अपने फेस ब्लीच घर पर ही कर सकते है. प्राकृतिक ब्लीच लगाने पर आपका चेहरे तो निखरेगा और साथ मे कोई त्वचा रोग भी नही होगी।घर मे मिलने वाले प्राकृतिक पदार्थ जेसे दही संतरा, पपीता, शहद, टमाटर आदि ब्लीच बनाने के काम लाए जा सकते है. तो आइए हम आपको बताते है घर पर ब्लीच कैसे करें जिससे आप कैसे अपने चेहरे को सॉफ और खूबसूरत बनाते है।
घर पर फेस ब्लीच करने का तरीका
हल्दी और निम्बू के पेस्ट से
हल्दी जहा हमारे रशोई के कामो मे बहुत लाभदायक है वही हमारे चेहरे की सुंदरता के लिए भी बहुत उपयोगी होता है. आपको घर की हल्दी को बारीक पीसकर पाउडर बना ले और उसमे नींबू का १ या २ चमच रस मिला ले और उसका पेस्ट बनाये. अब इस मिस्रण को अपने चेहरे पर लगाए. अब जब ये सुख जाए तो गरम पानी लेकर हल्के हाथो से धो ले।
संतरे के छिलके और दूध
जहा संतरा पीने मे भी मजेदार होता है और हमारे शरीर को बहुत फायदा पहुँचता है वही इसके छिलके भी हमारे लिए उपयोगी है. इसके लिए आपको सबसे पहले संतरे के छिलके ले और उन्हे सूखने के लिए रख दे। अब जब च्चिलके पूरी तरह सुख जाए तो उन्हे बारीक पीसकर पाउडर बना दे और अब उस पाउडर मे तोड़ा दूध मिलकर चेहरे पर लगा ले. जब आपका फेस पैक सुख जाए तो उसे धो दे. इसके बाद आपको ब्लीचिंग की ज़रूरत नही होगी और चेहरे ताज़गी महसूस करने लगेगा।
टमाटर और निम्बू
खटाई हमारे शरीर के लिए बहुत ज़रूरी है चाहे शरीर के अंदर के लिए हो या बाहर के लिए. अगर चेहरे के अनचाहे बाल हटाकर गोरापन लाना है तो इससे अच्छा तरीका कोई नही. क्योंकि टमाटर और नींबू मे साइट्रिक एसिड नमक तत्व होता है। जो हमारे शरीर की गंदगी को सॉफ करने मे मदद करता है और साथ ही अनचाहे बालो को जड़ से मिटा देता है. टमाटर और नींबू का ब्लीच बनाने के लिए आपको टमाटर के गूदे मे, ताज़ा नींबू पानी को मलना है और अपने चेहरे को सॉफ करके लगाना है. कुछ समय के बाद आपके चेहरे पर निखार आने लगेगा।
सफेद सिरका
फेस को ग्लोयिंग बनाने के लिए सफेद सिरका बहुत लाभकारी होता है. इसमे विटामिन सी पाया जता है तो हमारे चेहरे के आनचहरे सनबर्न को हटाने मे मदद करता है. इसके अलावा यह हमारे चेहरे के पिम्पल्स और दाग को भी डोर करता है।
इसका इस्तेमाल करने के लिए आप एक कॉटन बॉल ले और उसे सिरके मे भिगोकर अपने चेहरे पर लगाए. कुच्छ समय के बाद आपको फ़र्क़ दिखने लगेगा।
पपीता
पपीता के फायदे कौन नही जनता. जब भी हमारे पेट मे गर्मी होती है तो हम ज़्यादा से ज़्यादा पपीता खाते है. पपीता जहा गर्मियो मे लाभकारी होता है वही यह चेहरे पर सौंदर्य को निखारने के काम भी आता है। इसमे पैप्टिन नमक एंजाइम पाया जाता है जो की हमारे चेहरे के अनचाहे बालो और दागो को दूर करने मे मददगार होता है।इसके इस्तेमाल के लिए आपको कच्चे पपीते को बारीक पीसकर अपने चेहरे पर लगाए और कुछ समय के लिए लगे रहने दे. और जब सुख जाए तो पानी से धो ले।
खीरा, मुलतानी मिट्टी और चंदन पाउडर
पपीते की तरह खीरा मे भी पानी बहुत होता है. इसलिए हम गर्मियो मे ज्यादातर पपीते की तरह खीरा भी खाना पसंद करते है. ना सिर्फ़ यह खाने के काम आता है बल्कि अगर आप इसे चेहरे पर लगाए तो चन्द दिनों मे आपको अपने चेहरे पर निखार प्रतीत होगा। खीरे से ब्लीच करने के लिए आपको खीरे को घीस कर उसमे आधा चमच मुलतानी मिट्टी और आधा चमच चंदन पाउडर मिलकर 5 से 10 minute के लिए अपने चेहरे पर लगाए. इसके बाद ठंडे पानी से धो ले. चेहरे पर असर आपको दिखने लगेगा।
जैतून का तेल और चीनी
Face bleaching के लिए चीनी और जैतनूं का तेल mix करके लगाने से चमत्कारी प्रभाव पढ़ता है। इसलके लिए आपको चीनी और जैतून का तेल मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाना पड़ेगा. और थोड़ी देर बाद उसे सॉफ करना पड़ेगा. कुच्छ समय के बाद चेहरे पर निखार आने लगेगा।
ये घरेलू फेस ब्लीच आपके चेहरे को खूबसूरत और सुंदर बनाने में काफी हद तक मददगार होंगे. अगर आपको कुछ पूछना हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स के जरिये कुछ भी सलाह ले सकते है। इस जानकारी को अपने दोस्तों को भी भेजे जिससे उन्हें भी अपने चेहरे को मुलायम बनाने में ख़ुशी होगी।