धमाकेदार स्टेटस हिंदी 2023 | Best Dhamakedar Status in Hindi

Dhamakedar Status in Hindi: आज हम अपने के लिए कुछ मजेदार और धमाकेदार स्टेटस हिंदी पोस्ट लाए हैं, ये स्टेटस व्हाट्सएप्प और फेसबुक पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाते है। इनको पढ़ कर आपको हसी तो आएगी ही साथ ही साथ ये कुछ मोटिवेशनल बाते भी सीखा देंगे आपको।

तो दोस्तों आपको हमारा पोस्ट धमाकेदार स्टेटस हिंदी जरूर पसंद आयगे। आप निचे इस स्टेटस सन्देश को पढ़ सकते है, अपने दोस्तों या अपने प्रेमी के साथ जरूर शेयर करें।

Best Hindi Dhamakedar Status

ये जो तुम मुझसे बात नहीं करती,
ये नफरत की निशानी है या प्यार हो जाने का डर।

वो पसंद ही क्या 😏?
जिसको पसंद आने के लिए खुद को बदलना पडे।

मैं कभी हारता नहीं,
या तो जित्ता हूँ, या सिखता हूँ।

अपनी तो एक ही पहचान है,
मुस्कुराता चेहरा, शराबी आंखे,
नवाबी शान और दोस्तो के लिये जान।

मेरा जो रुतबा कल था, वो आज भी है और कल भी रहेगा,
कैलेंडर नहीं ऐटिटूड है मेरा जो साल के साथ बदलता नहीं।

हमारा नाम इतना भी कमजोर नही है,
कि दो चार दुश्मनों की आवाज़ से बदनाम हो जाए

Best Dhamakedar Status

हम जैसा बनने की कोशिश छोड़ दो,
शेर पैदा होते हैं बनाए नहीं जाते

पगली ये हमारा दिल है कोई व्हाट्सप्प और फेसबुक ग्रुप नही,
जो तू जब चाहे लेफ्ट कर ले।

हम तो इतने रोमान्टिक है की,
हम अगर थोड़ी देर मोबाइल हाथ मै लेले,
तो वो भी गरम हो जाता है

Best Dhamakedar Status in Hindi

धमाकेदार स्टेटस हिंदी

वैसे तो बहुत सी ब्लॉग आपको मिल जायगे जिनपे धमाकेदार स्टेटस मिल सकती है, पर यहाँ हम आपको वो स्टेटस दे रहे है जिसे पढ़ कर आपका मन खुश हो जायगा।

अगर बुरी व्यवहार वक़्त पर ना बदला जाए,
तो वही आदतें आपका वक़्त बदल देता हैं

Dhamakedar Status

आज किसी ने ये कहे के मेरा दिल तोड़ दिया,
की दुनिया तेरी नही तेरे स्टेटस की दीवानी है,
अब उनको कोई समझाए, सरकार ही हमारी है।

Dhamakedar Status Hindi Attitude

धमाकेदार स्टेटस इन हिंदी

मैं वो खेल नहीं खेलता,
जिसमें जीतना फिक्स लिखा हो,
क्योंकि जीतने का मज़ा तब है मेरे दोस्त,
जब हारने का रिस्क भरा हो।

कुछ इसलिए भी खामोश रहता हूँ कि,
जब बोलता हूँ तो धजियाँ उड़ा देता हूँ।

आप तो जानते है, 3 ही उसूल हैं मेरी जिन्दगी के,
आवेदन उसके बाद निवेदन और फिर ना माने तो दे दना दन।

मैं तुम में घुल जाऊं,
तुम मुझमें समा जाना!
मैं रंग बनूं सूखा, तुम पानी सा भीगा जाना।

सुबह होते ही वो पगली मेरे संदेश का इंतजार करती है,
और हम ठहरे बेशरम हर रोज़ देर ही उठते है।

तुम सचमुच जुड़े हो गर मेरी जिंदगी के साथ,
तो कुबूल करो मुझको मेरी हर कमी के साथ।

जब तू दाँतो मे क्लिप दबा कर, अपने खुले बाल बांधती है…
कसम से कहु तो उसे टाइम मेरी जिंदगी, वहीं रुक जाती हैं।

बस एक गुजारिश है आपसे की,
अपना ख्याल रखना, माना की शरीर आपका है,
पर जान तो हमारी है ना।

छोटा बनके रहोगें तो,
मिलेगी हर बड़ी रहमत,
बड़ा होने पर तो माँ भी,
गोद से उतार देती है।

अरे सुनो पगली तू हॉट होगी, अपनी खुद की नज़र मे,
पर जरा बाहर घुमके देख, हम भी कम स्मार्ट नहीं है पुरी पब्लिक की नज़र मे।

Dhamakedar Status

ऐसे जुल्फों को ना सँवारा करो,
खामखां बिखर हम जाते है

हमको जंजीरो में कैद करने का सपना मत देख,
क्युंकि हम वो आदमखोर शेर हैं,
जिसका भी शिकार करतें हैं,
उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड़ देती हैं।

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है।

किरदार मेरा भी शाम ए अवध सा गुलाबी हो जाए,
गर तुम आ जाओ तो इश्क मेरा नवाबी हो जाए।

धमाकेदार स्टेटस हिंदी

अपनी तो एक ही पेहचान है,
हस्ता चेहरा शराबी आंखे,
नवाबी शान और दोस्तो के लिये जान।

मेरी जिन्दगी में काँटे बोने वाले,
खुदा करे तेरी जिन्दगी,
गुलाब की तरह महके !

हथियार तो सिर्फ शौक के लिए रखा करते है,
वरना किसी के मन में खौंफ पैदा करने के लिए तो बस हमारा नाम ही काफी है।

Dhamakedar Status

डर मत पगली मार नही डालूँगा तुझे,
ये तो हमारी नजरें ही कातिलाना हैं,
वरना दिल तो बडा ही आशिक मिजाज है।

नवाब की जिन्दगी जीने के लिए नसीब लगता है,
वर्ना हीरो की जिन्दगी तोह कोई भी जीता है !

माफ कीजियेगा जनाब मैं सबके लिए,
उपलब्ध नहीं हूँ मेरी अपनी कहानी है,
मैं किताबो वाला शब्द नही हूँ ।

दोस्तों आपको हमारा धमाकादार स्टेटस हिंदी में कैसे लगे, हमें जरूर बताये।

मेरा नाम कुलदीप पंवार है में चंडीगढ़ का रहने वाला हूँ। achisoch पर आपको Self improvement, motivational, Study tips के अलावा Health, Beauty, relationship की भी जानकारी देने की कोशिश करता हूँ।। किसी भी टिप्स या नुस्खे को आजमाने से पहले आप अपने डॉक्टर से जरूर जानकारी लें। मेरा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here