Ramadan Mubarak Quotes in Hindi: रमजान मुस्लिम लोगो का एक लोकप्रिय त्यौहार है जो पुरे 1 महीने का होता है और लास्ट दिन ईद (ईद उल फ़ित्र) मनाया जाता है. अगर आप भी अपने दोस्तों को इस रमदान पर कुछ अच्छी मुबारक के ख़ास संदेश देना चाहते है तो आप यहाँ सब पा सकते है।
यहाँ पर हम आपको बहुत रमदान करीम मुबारक संदेश हिंदी में लेकर आये है. आप इन रमजान मुबारक मैसेज को अपने फ्रेंड्स को शेयर करे और इस त्यौहार का आनंद ले।
रमजान मुबारक संदेश
रहमतों की बरकत का महीना आया है, लूट लो नेकियां, जितना लूट सकते हो, पूरे एक साल में ये पाक महीना आया है. आप सभी को रमजान मुबारक
आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी करदे माफ़ हम लोगो की सारी नाफरमानी. ईद का दिन है आज आओ मिलके करे यही वादा खुदा की ही राहों में हम चलेंगे सदा. रमदान एंड ईद मुबारक.
आसमान पे नया चांद है आया, सारा आलम खुशी से जगमगाया, हो रही है सहर-ओ-इफ्तार की तैयारी, सज रही हैं दुआओं की सवारी, पूरे हों आपके हर दिल के अरमान,मुबारक हो आप सब को प्यारा रमजान।
रमजान का मुबारक, महीना अल्लाह की इबादत का, महीना मोहब्बत उस मबूद की अहमियत का, उस खुदाई इल्म की यही है राह-ए-ख़ुदाई का महीना, आप सभी को रमजान मुबारक!
रमजान मुबारक शायरी
गुल ने गुलशन से गुल फाम भेजा है,
सीतारूं ने आस्मां से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको रमदान का महीना,
ये पैग़ाम हमनें सिर्फ आपको भेजा है।
रमजान में हो जाएं सबकी मुराद पूरी,
मिले सबको ढेरों खुशियां,
और ना रहे कोई तमन्ना अधूरी
रमजान मुबारक!
रमजान का चांद देखा,
रोजे की दुआ मांगी,
रोशन सितारा देखा,
आप की खैरियत की दुआ मांगी,
हैप्पी रमजान 2023।
खुशियां नसीब हो जन्नत नसीब हो,
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो,
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का,
मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो,
आप सभी को रमजान मुबारक!
चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा,
हर नमाज हो कबूल तुम्हारी,
बस यही दुआ है खुदा से हमारी,
आप सभी को रमजान मुबारक!
जिक्र से दिल को आबाद करना,
गुनाहों से खुद को पाक करना,
हमारी बस इतनी सी गुजारिश है कि,
रमजान के महीने में हमें भी,
आपकी दुआओं में याद रखना,
रमजान मुबारक दोस्त।
Read Here: Eid Mubarak SMS, Wishes, Messages
रमजान का महीना मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। रोजा रखकर मुस्लिम समुदाय के लोग अपने अल्लाह की इबादत करते हैं. रमजान का महीना चांद दिखने के बाद शुरू होता है और एक महीने बाद यानि 29 या 30 दिनों के बाद ईद का चांद दिखने पर रोजे का समापन किया जाता है।
1 Comment
Sateesh