Get Well Soon Quotes in Hindi | जल्दी ठीक हो जाओ शायरी और सन्देश

जब भी कोई बीमार होता है तो हम उसको अंग्रेजी में कहते है “Get Well Soon” जिसका हिंदी में मतलब है जल्दी ठीक हो जाओ। अगर आप भी किसी की सेहत के बारे उसके ठीक होने के लिए खाना चाहते है तो यहाँ दिए हुए Get Well Soon Quotes in Hindi के माध्यम से आप उनको इंस्टाग्राम या व्हाट्सअप पर ये सन्देश भेज सकते है। अगर आप किसी अपने को ये सन्देश भेजेंगे तो आप दूर रहते हुए भी उन्हें अपने करीब होने का एहसास करा पायगे।

Get Well Soon Quotes in Hindi
Get Well Soon Quotes in Hindi

Get Well Soon Quotes Hindi

खुदा से करते हैं बस एक फरियाद,
पूरे ईमान से मांगते हैं आपकी खुशियां,
तंदुरुस्त हो जाएं जल्दी से आप,
फिर खिलखिलाए और मुकराए आप,
और जल्दी ठीक हो जाएं आप।

बिना आपके #सूना है सबकुछ,
तुमसे ही है सारी #खुशियां है,
अब बस भी करो #सताना,
एकदम #ठीक होकर जल्दी घर आना।

भगवान से मांगते हैं बस एक #दुआ,
दोबारा से खुशियां चुमे आपके कदम,
$सेहतमंद हो जल्दी से आप,
होठों पर हो दिलों जान से #मुस्कान।
गेट वेल सून!

ईश्वर से करते हैं बस एक दुआ,
पूरे ईमान से मांगते हैं आपकी #खुशियां,
तंदुरुस्त हो जाएं जल्दी से आप,
फिर #खिलखिलाए और #मुकराए आप,
और जल्दी ठीक हो जाएं आप।

आपकी तबियत की खबर जान,
मैं अचानक रूक सा गया,
सांसो के जैसे हो आप मेरे लिए,
इसलिए आपके बिन मैं थम सा गया,
भगवान आपको जल्दी ठीक कर देगा।

Doctor की दवा, अपनों का प्यार,
God का आर्शीवाद, मिले जब इतना कुछ,
तो जल्द ठीक हो जाओगे आप।
Get Well Soon।

नमाज की हर दुआ में रहते हैं आप,
रोजाना करते हैं आपके सेहत की फरियाद,
खुदा दे आपको ढ़ेरों खुशियां,
जल्दी से ठीक होकर घर आओ आप। गेट वेल सून।

जल्दी ठीक हो जाओ शायरी

कई बार परिवार के सदस्य, रिश्तेदार या कोई प्यारा सा दोस्त बीमार होता है और हम किसी कारन के होते हुए उनसे मिलने हॉस्पिटल या उनके घर पर नहीं जा पाते हैं। तो यहाँ दिए हुए गेट वेल सून हिंदी सन्देश आप उनको भेज सकते है और उनके जल्दी से स्वस्थ होने की कामना कर सकते हैं। इससे उन्हें अपनेपन का अहसास भी नहीं होगा और वे जल्दी ठीक भी हो जाएंगे।

बुरी बलाओं से GOD आपको रखे दूर,
फिर से स्वस्थ होकर मुस्कुराएं आप,
बस यही कामना है मेरी GOD से,
जल्दी से ठीक होकर घर आ जाएं आप।

दुआ है मेरी GOD से,
आपकी खुशियां मांगते हैं ईमान से,
ठीक हो जाएं आप जल्दी से,
होठों पर मुस्कान हो दिलो जान से।

दुखों की #परछाईयों से हमेशा रहे आप दूर,
#मुसीबतों का साया भी ना पड़े आप पर,
बेहतर हो आपका #स्वास्थ्य, पूरी हो आपकी हर #ख्वाहिश,
यही दुआ हैं मेरी हर पल। Get Well Soon।

कष्ट की घड़ी में हार ना मानना तुम,
जल्द ही गुजर जाएगा ये कठिन वक्त,
बस हिम्मत रखना तुम। गेट वेल सून।

#भगवान पर रखो भरोसा,
बदल जाएगा ये भी वक्त,
एक बार फिर से सबकुछ लगेगा #आसान,
जल्द ही ठीक हो जाएंगे आप,
और लगेगा आपको पहले जैसा #सबकुछ अच्छा।

दवा देते हैं डॉक्टर, खुशियां देते हैं अपने,
भगवन से मिलता है प्यार, दुआ है मेरी रब से,
जल्द ठीक हो जाएंगे आप।

आशा है कि आपको यह गेट वेल सून शायरी बहुत पसंद आई होगी। आप इन बेहतरीन कोट्स, शायरियों को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं। हीलिंग शायरी को पढ़कर न केवल आपके प्रियजन को अच्छा लगेगा, बल्कि वे भी उनके लिए विशेष महसूस करेंगे।

मेरा नाम कुलदीप पंवार है में चंडीगढ़ का रहने वाला हूँ। achisoch पर आपको Self improvement, motivational, Study tips के अलावा Health, Beauty, relationship की भी जानकारी देने की कोशिश करता हूँ।। किसी भी टिप्स या नुस्खे को आजमाने से पहले आप अपने डॉक्टर से जरूर जानकारी लें। मेरा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here