Eye Makeup कैसे करें: बनाएं अपनी आँखों को कातिलाना

Eye Makeup Tips in Hindi: हमारे चेहरे को खूबसूरत बनाने मे आँखो का अहम रोल होता है. आँखो से हर किसी की  भावनाएं समझी जा सकती है. आँखो के लिए दुनिया भर के शायरो ने शायरिया लिखी है. आँखे आपकी अच्छी और बुरी दोनो तरह की भावना को अभिव्यक्त करती है. आमतौर पर लोगो को बड़ी आँखे बहुत पसंद होती है. कुछ लड़कियो की आँखे बहुत ही सुंदर और आकर्षक होती है जिनमे काजल, मास्कारा और लाइनर लगाने के बाद उनकी खूबसूरती मे चार चाँद लग जाते है. आँखे दिल की ज़ुबान होती है ना कुछ कहते हुए भी बहुत कुछ बया कर जाती है. हमे इस दुनिया की खूबसूरती दिखाने वाली ये आँखे, हमारी खूबसूरती को भी दर्शाती है. आज हम आपको बताने जा रहे है Eye Makeup Kaise Kare (आँखों का मेकअप). अच्छे eye makeup के लिए सही tips की ज़रूरत होती है क्युकि अच्छे eye makeup से आखो को सुंदर बनाया जा सकता है वही खराब makeup से आपकी सुंदरता पर दाग भी लग सकता है. तो आइए आज हम आपको बताते है कैसे आप अपनी आँखो को सुंदर बनाए.

Eye Makeup Tips in Hindi Aankho ko sundar banane ke liye makeup

आंखों का Makeup कैसे करें – Eye Makeup Tips Hindi

प्राइमर (Primer)

आँखो के makeup के चुनाव को लेकर विशेष सावधानी बरते. खास तौर पर जब आँखे थकान से भारी हो तो ये और भी ज़रूरी हो जाता है. आँखो के मेकअप का सबसे पहला tips है की makeup के दौरान प्रयोग किए जाने वाला primer आपकी त्वचा (skin) के रंग से मिलता हो. primer को लगाते time इस बात का ध्यान रखना चाहिए की इसकी पतली सी परत लगाई जाए. यदि आप लंबे समय तक makeup रखना चाहती है तो makeup का प्रयोग बहुत ज़रूरी है. नही तो कम टाइम के लिए makeup के भी मेकअप किया जा सकता है.

आईशैडो (Eye-shadow)

आँखो की सुंदरता के लिए eye shadow बेहद अहम भूमिका निभाता है. Eye shadow ना केवल आपकी आँखो को सुंदर बनता है बल्कि चार चाँद लगता है. eye shadow के बिना makeup अधूरा सा लगता है. Eye shadow को आप अपने चेहरे के रंग के मुताबिक करे तो और भी बेहतर लगता है. सामानया रंग वालो को हल्के रंग के eye shadow का प्रयोग करना चाहिए. अधिक सुंदर दिखने के लिए आप एक ज़्यादा रंग वाले eye shadow का इस्तेमाल कर सकते है. लेकिन ध्यान रखे की किस रंग के साथ कों सा रंग अच्छा लगेगा.

आई लाइनर (Eyeliner)

आइ लाइनर हो या काजल दोनो का आँखो के मेकअप काफ़ी अहम रोल होता है. हालांकि इसे लगाते टाइम थोड़ी सावधानी ज़रूरी बरतनी पढ़ती है. अपनी आँखो को सुंदर बनाने के लिए आप थोड़ा चौड़ा eye liner लगाए यदि आप एक लड़की है और आप अपने office या college जाने के लिए इसका प्रयोग कर रही है तो हल्का सा eye liner आपकी आँखो को अच्छा look देगा. इसे लगाने के बाद आँखो के side से थोडा बाहर की ओर निकाल ले इससे आँखे बड़ी दिखाई देंगी. ऐसे तो मेकअप की दुनिया मे आँखो के लिए कई मेकअप है बस ज़रूरत है सावधानी बरतने की.

मस्कारा (Mascara)

मस्कारा आपकी पलकों को बड़ा और सुंदर दिखाता है। मस्कारा ब्रश को अपनी पलकों की जड़ों से ऊपर की ओर ले जाते हुए लगाएं। मास्कारे का प्रयोग करने से आँखो की पलके भारी और घनी दिखाई देती है जो की एक आकर्षक लुक प्रदान करती है. इसके अलावा आँखे बड़ी और सुंदर भी दिखाई देती है. इसके लिए ज़रूरी है की मास्कारे को दोनो तरफ तरफ की पॅल्को पार लगाना चाहिए. ताकि दोनो तरफ की पलके घनी दिखाई दे जिससे आपकी आँखे और सुंदर दिखाई दे.

काजल (Kajal)

आँखो की खूबसूरती को बढ़ने मे काजल का भी बहुत योगदान होता है. काजल लगाने पर आपकी आँखो की सुंदरता काफ़ी हद तक बढ़ जाती है. इससे ना सिर्फ़ सुंदरता बढ़ती है यह आपकी आँखो को कई रोगो या आँखो की गाडगी को डोर भी करता है. जब भी आप काजल का चुनाव करे तो जाँचे की यह आपकी आँखो मे कितने देर तक टीका रह रा है. बहुत से काजल बहुत जल्दी आँखो से फैल जाते है जिससे makeup खराब हो जाता है.

एएलशेज़ (Eye Lashes)

बहुत सी लड़कियो की आँखे काफ़ी पतली होती है उन्हे अपनी आँखो का look अच्छा नहीं लगता जैसा वो चाहती है. तो उन्हे अपनी आँखो को आकर्षक बनाने के लिए eye lashes लगाना चाहिए जिससे आँखो की चमक दोगुनी हो जाए.

शिम्मर (Shimmer )

बहुत सी लड़कियो की आँखे छोटी होती है तो उन्हे अपनी आँखो को सुंदर और आकर्षक बनाए के लिए Shimmer का प्रयोग करना चाहिए. यह एक तरह का शाइनिंग पाउडर (shining powder) होता है जो आँखो को नई चमक देता है. Shimmer को आँखो की पॅल्को पर लगाए और इसे सावधानी से इस्तेमाल करे.

तो ये है आँखो के markup के लिए tips, जिनकी मदद से आप अपनी आँखो को सुंदर और आकर्षक बना सकती है.

मेरा नाम कुलदीप पंवार है में चंडीगढ़ का रहने वाला हूँ। achisoch पर आपको Self improvement, motivational, Study tips के अलावा Health, Beauty, relationship की भी जानकारी देने की कोशिश करता हूँ।। किसी भी टिप्स या नुस्खे को आजमाने से पहले आप अपने डॉक्टर से जरूर जानकारी लें। मेरा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here