नेत्रदान पर हिंदी स्लोगन

Eye Donation Slogans in Hindi: हमारे सभी धर्मों में दया, परोपकार, जैसी मानवीय भावनाएँ सिखाई जाती हैं ।यदि हम अपने नेत्रदान करके मरणोपरांत किसी की निष्काम सहायता कर सकें तो हम अपने धर्म का पालन करेंगे , और क्योकि इसमें कोई भी स्वार्थ नहीं है इसलिये यह महादान माना जाता है। नेत्रदान पर कुछ सर्वश्रेष्ठ नारे जिससे कई अंधे व्यक्तियों की मदद हो सकती है। 

नेत्रदान है सबसे बड़ा दान, जिससे आती है जरूरतमंद के मुख में मुस्कान। आँखों का दान के लिए हमारे द्वारा यहाँ बहुत सारे नारे दिए गए हैं जिससे आप बहुत से लोगों के अन्धविश्वास को तोड़कर उन्हें दूसरे लोगों की सहायता के लिए पुण्य का काम करवा सकते हो।

आँखें कभी मरती नहीं हैं और अगर आप दूसरों को दान करते हैं तो ये अमर हो जाती हैं। इसलिए नेत्रदान करें और अपनी आँखों को रोजाना जीवित रखें। यहाँ हमारे द्वारा नेत्र दान पर सर्श्रेष्ठ हिंदी स्लोगन और पोस्टर दिए जा रहे हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। इन नेत्रदान पर Eye Donation Slogans in Hindi के जरिये आपका भी भला होगा और उस नेत्रहीन व्यक्ति का भी।

Eye Donation Slogans In Hindi नेत्रदान महादान

नेत्रदान पर हिंदी स्लोगन | Eye Donation Slogans in Hindi

नेत्रदान है जीवन का महादान, बनायें अपनी अलग पहचान।

मरता है शरीर, अमर है आत्मा, नेत्रदान से मिलता है स्वयं परमात्मा!!

आँखों से कीमती कोई रत्न नहीं हैं, इससे बड़ा कोई दान नहीं हैं।

रक्तदान देता है जीवन में मुस्कान।

आँखों के दान से! जरूरतमंद का घर होगा रोशन!!

आँखें कभी नहीं मरती इन्हें दान करें।

जीवन का अमूल्य वरदान नेत्रहीन को नेत्रदान।

नेत्रदान करेंगे, दुनिया फिर से देखेगे!!

जाने से पहले किसी को दे दो जीवनदान, अमर रहना है तो कर दो नेत्रदान!!

आँखों की खूबसूरती पर बेपनाह लिखने वालो, एक नज़र उन पर भी डालो जो देख नही सकते।

नेत्रदान से आएगी क्रांति, जरूरतमंद के घर आएगी सुख-शांति।

नेत्रदान मरके भी ज़िंदा रहने का अनमोल वरदान है।

मृतक देह कुछ नहीं खोती, नेत्रदान से मिले नई ज्योति।

नेत्रदान कीजिये, मानवता के हित में काम कीजिये।

नेत्रदान महादान जो आपको बनाता है महान।

जीवन का अमूल्य वरदान नेत्रहीन को नेत्रदान!!

तुरंत दान महाकल्याण, नेत्रदान सर्वश्रेष्ठ दान।

नेत्र दान सर्वश्रेष्ठ दान, नेत्रदान से कोई न हो परेशान।

अंगदान दाता, दानवीर है महान दाता।

जीते-जीते रक्तदान, जाते-जाते अवयदान और जाने के बाद नेत्रदान-नेत्रदान!!

यहाँ पढ़ें: 

Eye Donation Poster in Hindi

नेत्रदान पर 20 सर्वश्रेष्ठ नारे Top 20 Hindi Slogans On Eye Donation
Netradan mahadan shayari poster blood donagion in hindi

सरकारी संस्थानों और गैर सरकारी संगठनों में नेत्रदान की सभी सुविधाएं नि:शुल्क प्रदान की जाती हैं, इच्छुक व्यक्ति नेत्र बैंक में अपना पंजीकरण करा सकते हैं। उनकी मृत्यु के बाद नेत्र बैंक को सूचित किया जाना चाहिए और उनकी टीम कॉर्निया निकालने के लिए आएगी। 

आपको हमारे ये Eye Donation Slogans in Hindi कैसे लगे जरूर दोस्तों के साथ साँझा करे।

मेरा नाम कुलदीप पंवार है में चंडीगढ़ का रहने वाला हूँ। achisoch पर आपको Self improvement, motivational, Study tips के अलावा Health, Beauty, relationship की भी जानकारी देने की कोशिश करता हूँ।। किसी भी टिप्स या नुस्खे को आजमाने से पहले आप अपने डॉक्टर से जरूर जानकारी लें। मेरा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here