Indian Air Force कैसे Join करें: हर किसी जवान लड़के का आजकल इंडियन एयर फोर्स मे शामिल होना एक सपना होता है। विशेष रूप से Air Force मे flying officer (pilot) बनना अच्छा लगता है। इसकी एक यह वजह है कि इस field में ना केवल बहुत खूब पैसा है बल्कि romance से भरपूर है। जहाँ salary की बात है तो एक commercial pilot की salary 1 लाख रुपये से start और 4.5 लाख तक हर महीने हो सकती है। आज हम आपके दिमाग में चल रहे बाते एयर फोर्स की तैयारी कैसे करें, या 12th के बाद आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) कैसे बने – IAS Officer Kaise Bane इन सब बातों के बारे में विस्तार करके बताने जा रहे हैं।
आईएएस के लिए आपको थोड़ा ज्यादा मेहनत की जरूरत होती है। पैसा भी इसमें लगता है लेकिन योग्यता हो तो सब कुछ आसान है। Indian Air Force को 3 branches मे जाय्न किया जेया सकता है..
Flying branch: Flying Branch में आपको Fighter pilots, Transport pilots, Helicopter pilots का काम करना होगा सभी situation में।
Technical Branch: Technical branch मे रह कर Mechanical and Electronics से related job होती है.
Ground Duty Branch: Ground Duty में Administration, Accounts, Logistics, Education, Meteorology से related job होती है.
IAS Officer बनने के लिए क्या Qualification चाहिए
जिन लड़कों ने 12th pass कर ली है, वो Indian Air Force me जाने के लिए National Defense Academy (NDA) and Naval Academy (NA) Examination entrance exam दे सकते हैं। NDA exam twice in a year UPSC conduct करती है.
Eligibility (योग्यता)
Age | : 16 ½ to 19 years |
Gender | : Men only |
Educational Qualifications | : 10+2 with Physics and Mathematics. Appearing final year students can also eligible to apply. |
Advertisement Schedule | : June and December. (Advertisement is released by UPSC) |
1. सबसे पहले यह जरूरी है कि आपने 12th Science (Physics, Chemistry, Maths) से की हो. इस fields के लिए आपकी age कम से कम 16 year हो. साथ में आपके 65% से ज़्यादा marks होनी चाहिए और आपको बेसिक जानकारी का पता हो.
2. अगर आप Pilot बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको किसी flying club में admission मे लेना होता है. जो DGCA (Directorate General of Civil Aviation), Government of India द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए. इसमे registration के लिए medical certificate security clearance और bank guarantee होनी चाहिए.
3. इसके बाद आपको कई subjects जैसे Air Regulations, Aviation Meta-logy, Air Navigation और एंगीओं के बारे मे एक exam देना होता है. इन सबको successfully पूरा कर लेने के बाद SPL का certificate मिल जाता है.
4. इसके बाद अगला कदम होता है PPL हासिल करना. इसके लिए 60 hours तक उड़ान भरना ज़रूरी होता है. उड़ान भी कई तरह की होती है. कई बार अकेले तो कई बार ट्रेनर के साथ बिमान उड़ाया जाता है. इसके बाद PPL का exam दिया जा सकता है. इसके लिए Age कम से कम 17 year और class 12th पास होने के साथ ही Armed Forces Central Medical Investigation से Medical Certificate होना ज़रूरी है. PPL के बाद CPL (Commercial Pilot License) मिलता है. CPL के लिए 250 hours की उड़ान पूरी होनी चाहिए है. जिसमे PPL के 60 hours जुड़े होते है.
5. इसके अलावा Delhi मे एक Medical test होता है. इसके साथ ही एक और exam भी देना होता है. CPL मिलने के बाद ही आप peshewar pilot के तौर पर काम कर सकते है.
Selection of Eligible Candidates
इस field में आने के लिए यह बहुत जरूरी है कि EYE-SITE बेहतरीन हो. हाथ और पैरो का तालमेल यानी moter skills conditions काफ़ी अछा हो.
Ek Successful pilot बनने के लिए ज़रूरी है कि आप ना केवल मानसिक बल्कि शारीरिक रूप से भी पूरी तरह healthy हो.
याद रखें, Best pilot आप तभी बन पाएंगे जब आपमें flying के प्रति जुनून होगा.
Training Institute
Asiatic International Aviation Academy, Indor
Blue Diamond Aviation, Pune
Aquman School of Pilot Training, Delhi.
International School of Aviation, ISF, New Delhi
Indian Aviation Academe, Mumbai
दोस्तों बनाने के लिए आपको मेहनत और लगन की बहुत जरूरत होती है। कोई भी काम आसान नहीं होता और ना ही नामुनकिन। इसलिए आप जिस चीज को पाने की सोचते हो वो आपको मिलती ही है।
73 Comments
dear,sir i obtain in 12th standard 57.8% pls, help sir can i join indian air force .
pls reply sir
Error
Fgnn