तम्बाकू एक धीमा जहर है जो सेवन करने वाले व्यक्ति को धीरे धीरे करके मौत के मुँह मे धकेलता रहता है लोग जाने अनजाने मे तम्बाकू उत्पादों का सेवन करते रहते है, धीरे धीरे शौक लत मेँ परिवर्तित हो जाता है और तब नशा आनंद प्राप्ति के लिए नहीं बल्कि ना चाहते हुए भी किया जाता है
एक शायर ने क्या खूब कहा है – कौन कमबख्त पीता है मजा लेने के लिए, हम तो पीते हैं क्योंकि पीनी पड़ती है! तम्बाकू उत्पादों का सेवन अनेक रूप में किया जाता है, जैसे बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, जर्दा, खैनी, हुक्का, चिलम उत्पादों के तम्बाकू सेवन से नुकसान – तम्बाकू में मादकता या उतेजना देने वाला मुख्य घटक निकोटीन (निकोटीन) है।
इन Slogan On Tobacco In Hindi को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और तम्बाकू के बिनाशकारी प्रभाव से बचाएं।
Slogan On Tobacco In Hindi | नशा मुक्ति पर 15 सर्वश्रेष्ठ नारे
Slogan 1. तम्बाखू का अंजाम मौत का पैगाम.
Slogan 2. भले काम से मुँह मत मोड़ो, तम्बाखू की आदत छोडो.
Slogan 3. तम्बाखू को जिसने गले लगाया, मौत को उसने पास बुलाया.
Slogan 4. तम्बाखू का नशा अनमोल जीवन की दुर्दशा.
Slogan 5. जिंदगीभर का दर्द है गर्द, समाज का दर्द है गर्द, गर्द तो गर्द में है मिलाती, इसीलिये गर्द से रहो दूर.
Slogan 6. गुटका खाकर पान चबाकर बढ़ाना चाहते मान, केंसर होगा बीमारी बढे़गी चली जाएगी जान.
Slogan 7. नशे की यह आदत, देंगी बीमारियों को दावत
Slogan 8. गुटखे से गटक ली कई लोगों की जान, अब तो तुम संभल जाओ बचालो अपने प्राण.
Slogan 9. आप तम्बाखू कहते हैं तम्बाखू कैंसर बनकर आपको खा जाता है.
Slogan 10. जो तुमने खाया गुटखा और पी बीड़ी, तो तैयार कर रहे तुम केंसर की सीढ़ी.
Slogan 11. हम सबका यही है सपना, नशा मुक्त हो भारत अपना।
Slogan 12. भले काम से नाम कमाओ, तम्बाकू, गुटखा, शराब को कभी हाथ ना लगाओ।
Slogan 13. क्यों जीते जी लगाते हो अपने तन में आग, कर दो बीडी सिगरेट तम्बाकू का त्याग।
Slogan 14. जीवन को स्वस्थ्य खुशहाल बनाये, आओ मिलकर नशा मुक्त अभियान चलाये।
Slogan 15.तम्बाकू की नशा है ऐसा आफत, जो सीधे रूप से दे मौत को दावत।
यहाँ पढ़ें: धूम्रपान निषेध पर 10 बेहतरीन नारे – Anti Smoking Slogans In Hindi