शराब मुक्ति पर बेहतरीन नारे

शराब हमेशा से मानव समाज के लिए एक अभिशाप रही है। इसके सेवन से अनगिनत लोगों की मौत होती रही है। इसका सेवन दुनिया के लाखों लोगों के लिए दुःख और परेशानी का कारण बनता रहा है।

शराब मानव समाज को पेश आने वाली विभिन्न कठिनाइयों का दुनियावी सबब रही है। अपराधों की दर में जिस तरह दिन-प्रतिदिन अभिवृद्धि हो रही है, लोगों के मानसिक रोगों की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है, सवारी चलाते समय दुर्घटनाएँ होती हैं तथा लाखों लोगों के पारिवारिक जीवन छिन्न-भिन्न हो रहे हैं। शराब का नशा आज ही छोड़े पर बहुत अच्छे नारे और पोस्टर को आप अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते हैं। 

Anti Alcohol Slogans with Poster In Hindi

Anti Alcohol Slogans in Hindi | शराब पीना आज ही छोड़ें

क्यों शराब पीते है? बने हुये घर को खोते है.

नशीले पदार्थ से रहो दूर जीवन सुख पाओ भरपूर.

जब शराब अंदर जाता है, तो खुफिया खत्म हो जाती है।

पिक्क्डपन बुद्धि की बर्बादी है, यह समय से पूर्व बुढ़ापा है यह अस्थायी मृत्यु हैं.

इस बुरे काम से मुँह मोड़ो, यह नशा छोडो, यह नशा छोडो.

नशा करके जो खुश होता है, जीवन भर फिर वह रोता है.

जो शराब को पीते है, अपने खुशहाल घर को खोते है.

थोड़ी सी शराब कर देती है पूरा जीवन खराब.

हमको यही बताना है, नशे को दूर भगाना है.

बंद करो नशे की आदत, बुरी लगी है भाई ये लत.

दारु शराब आदि नशा नही स्वस्थ्य जीवन की दुर्दशा है,

1. शराब नशा अनमोल जीवन की दुर्दशा.


2. शराब भगाओ, गाव बचाओ…..


3. शराब करती है, सबको ख़राब.


4. नशीले पदार्थ से रहो दूर जीवन सुख पाओ भरपूर.


5. थोड़ी सी व्हिस्की है बड़ी रिस्की.


6. हर नशा बरबादी की पैगाम है.

Anti Alcohol Slogan

7. शराब नशा अनमोल जीवन की दुर्दशा।


8. नशे की यह आदत, देगी बीमारियों को दावत।


9. शारब जानलेवा है, इसे आज ही छोड़े।


10. खुद को जगा दो, नशे को भगा दो।


11. जो शराब को पीते है, अपने खुशहाल घर को खोते है.


12. नशे के जो आदी है, जीवन भर उनकी बर्बादी है।

यहाँ पढ़ें: 

मेरा नाम कुलदीप पंवार है में चंडीगढ़ का रहने वाला हूँ। achisoch पर आपको Self improvement, motivational, Study tips के अलावा Health, Beauty, relationship की भी जानकारी देने की कोशिश करता हूँ।। किसी भी टिप्स या नुस्खे को आजमाने से पहले आप अपने डॉक्टर से जरूर जानकारी लें। मेरा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here