खुजली का उपाय: खुजली को अंग्रेजी में इचिंग स्किन कहा जाता है। स्किन में खुजलाहट होना, दाद होना आजकल एक नॉर्मल बात हो गई है। जिसका प्रमुख कारण बाजार में बिक रहे बेमतलब के प्रोडक्ट्स, cream का इस्तेमाल करना है। जब भी हमारे शरीर में खाज या खुजली होती है तो हम अपने स्किन को नोचने के लिए मजबूर हो जाते है। स्किन में खुजली की शिकायत के कई कारण हैं। अगर खुजली लगातार हो रही है तो यह लिवर और किड्नी की बीमारी भी हो सकती है। वैसे आमतौर पर skin में Itching clergy, skin reassase और चर्म रोग की वजह से होती है। खुजली पूरे बदन में या किसी खास एक पार्ट में भी हो सकती है। दाद-खाज खुजली के कारण, लक्षण और इलाज के घरेलू उपाय – Ringworm causes and home treatment in hindi.
एलोपेथी के अनुसार खुजली, मिकोक्रोब्स यानी बहुत ही छोटे जीवाणुओं के संक्रमण से होती है। कई-कई दिन तक न नहाने, स्किन पर धूल-मिट्टी जमाने से त्वचा में खुजली की शिकायत आम बात है। डॉक्टर्स के मुताबिक खुजली को फ्रीडम रोग नहीं कह सकते है। शरीर के दूसरे रोगों के कारण स्किन dry हो जाता है या ब्लड दूषित होने पर खुजली होती है। Blood infection होने पर फोड़े-फुंसिया निकलती हैं, जिससे खुजली होती है। पेट मे कीड़े होने पर भी खुजली होती है।
खुजली होने के कारण – Causes of Itching Skin in Hindi
Dry Skin: Dry skin वाले लोगों को खुजली की शिकायत ज़्यादा होती है। उन्हें temperature अनुकूल नहीं मिलने की वजह से भी परेशानी होती है। गर्मी में अधिक गर्मी होने से हर टाइम पसीना आता रहता है। बाहर से घर लौटने पर सारा शरीर पसीने से भीगा होता है। लेकिन AC, पंखे या कूलर की ठंडी हवा से कुच्छ देर में पसीना सुख जाता है। उस सूखे हुए पसीने के जाम जाने से शरीर में खुजली होती है। जाड़े में सर्द हवा होने से जब स्किन शुष्क होकर फटने लगती है जिस वजह से खुजली की प्राब्लम होती है। वही गर्मी में घमोरिया इसका एक प्रमुख कारण है।
Skin की बीमारी और culture आमतौर पर स्किन की बीमारियां खुजली आरम्भ करती है।
मसलन- dermatitis – स्किन की सूजन
Eczema – स्किन का क्रोनिक रोग है जिसमें खुजली, चकत्ते और स्किन रेसेज होता है।
Psoriasis – यह human system कमजोर होने जाने के कारण होता है. इसमे skin लाल हो जाती है और जलन का भी अनुभव होता है।
कुछ अन्य कारण
- पेशाब करने के बाद सॉफ पानी से शरीर को सॉफ नहीं किया जाए तो जीवाणुओं के संक्रमण से खुजली होती है।
- कुछ महिला या पुरुष के सिर में बालों में जुए हो जाती है तो भी खुजली होती है।
- मधुमेह रोगियों में जननांगो के आस-पास खुजली होती है।
दाद-खाज खुजली के लक्षण Symptoms of Itching Skin in Hindi
- शरीर में खुजलाहट कभी भी हो सकती हैं।
- सीढ़ियां चढ़ते समय, पैदल यात्रा करने में या एन्वाइरन्मेंट में ज़्यादा गर्मी या भपक होने पर ज़्यादा खुजली होती है।
- शुरू में हल्की खुजली होती है और ज़ोर से खुजलाने पर स्किन लाल हो जाती है।
- स्किन पर फुंसिया निकल आती है।
- कमर, छाती, बगल, जाँघो और नाभि के आस-पास खुजली अधिक होती है।
- शरीर के किसी पार्ट्स में फुंसिया या चेहरे पर मुँहासे होने पर खुजली होती है।
खुजली की इलाज के घरेलू उपचार – Home Remedies of Itching Skin in Hindi
- Skin को hydrate रखने के लिए moisture का इस्तेमाल करें।
- बेकिंग सोडा, खुजली की problem को कम करता है।
- Anti itching OTC cream इस्तेमाल कर सकते है।
- Blood infection से खुजली होने पर नीं के पत्ते और काली मिर्च के दाने पीसकर पानी के साथ सेवन करे।
- नीम के पत्तियों को पानी मे उबालकर, छानकर राहत नहाने से खुजली ख़त्म होती है।
- नारियल के तेल मे कपूर मिलकर मालिश करने से खुजली से राहत मिलती है.
- नीम के पेड़ पर पकई निबौली खाने से खुजली कम होती है.
- सुबह-शाम टमाटर का रूस पीने से खुजली ख़त्म होती है.
- डॉक्टर की सलाह से anti allergic दवाई ले.
खुजली से निपटने के कुछ नार्मल टिप्स
- अधिक फल और सब्जियों का सेवन करें।
- खुजली, डितेरगेन्त और पर्फ्यूम से दूर ही रहें।
- जाड़े में रोजाना नहाने से पहले सरसों और तिल के तेल से मालिश करें .
- चमेली के तेल में नींबू का रस मिलाकर मालिश करने के बाद नहाए।